Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

REET Official Answer Key 26 Feb 2023 Social Science | REET Official Answer Key 26 Feb Level – II

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q136. One learns to operate mechanical gadgets such radio, camera, T.V. etc. based on
(A) Instrumental Conditioning
(B) Classical Conditioning
(C) Social Leaming
(D) Insight Learning
विभिन्न प्रकार के मंत्रों जैसे रेडियो, कैमरा, टी.वी. आदि को हम . के आधार पर सीखते हैं।
(A) नैमित्तिक अनुबंधन
(B) प्राचीन अनुबंध
(C) सामाजिक अधिगम
(D) अन्तर्दृष्टि अधिगम

Q137. Full form of nucleic acid ‘DNA’ is-
(A) Dual Nucleic Acid
(B) Deoxy Nucleic Acid
(C) Developed Nucleic Acid
(D) Deoxy ribo Nucleic Acid
न्यूक्लिक ऐसिड डी.एन.ए. का पूरा नाम है
(A) ड्यूअल न्यूक्लिक ऐसिड
(B) डीऑक्सी न्यूक्लिक ऐसिड
(C) डेवलेप्ड न्यूक्लिक ऐसिड
(D) डीऑक्सी रिबो न्यूक्लिक ऐसिड

Q138. Which one of the following could be an end stages a child possessing bodily kinesthetic intelligence!
(A) Tourist
(B) Poet
(C) Political leader
(D) Dancer
शारीरिक गतिज वृद्धि रखने वाले बच्चे की अंतिम अवस्था ‘निम्नलिखित में कौन सी हो सकती है ?
(A) पर्यटक
(B) कवि
(C) राजनैतिक नेता
(D) नर्तक

Q139. Which are the main characteristics of learni disabled children?
(A) Hyper activity
(B) Emotional instability
(C) Lack of attention
(D) All of these
अधिगम अक्षम बालक की प्रमुख विशेषताएं कौन सी है ?
(A) अतिक्रिया प्रवृत्ति
(B) सांवेगिक अस्थिरता
(C) अवधान में कमी
(D) ये सभी

Q140. In the experiment done by Pavlov what does C- indicates?
(A) Food
(B) Saliva
(C) Sound of bell
(D) Hunger
पावलोंच द्वारा किये गये प्रयोग में C – S किसे इंगित करता
(A) भोजन
(B) सार
(C) मंडी की ध्वनि
(D) भूख

Q141. According to intelligence tests test.” “Intelligence is what
(A) Binet
(B) Boring
(C) Bukinghum
(D) Burt
अनुसार, “बुद्धि वही जो बुद्धि परीक्षण मापता है।”
(A) बिने
(B) बोरिंग
(C) बकिंघम
(D) बर्ट

Q142. According to Maslow first requirements come –
(A) Respect
(B) Social
(C) Physical
(D) Security
मारलो के अनुसार सबसे पहले आवश्यकताएँ आती हैं हैं।
(A) सम्मान
(B) सामाजिक
(C) दैहिक
(D) सुरक्षा

Q143. When a child learns to write with right hand it, facilitate his learning to write with left hand. This transfer of writing skills from right hand to left hand is known as –
(A) Sequential transfer of learning
(B) Lateral transfer of learning
(C) Negative transfer of learning
(D) Bilateral transfer of learning
जब बालक सीधे (दायें) हाथ से लिखना सीखता है तो यह कौशल का अधिगम अंतरण उसे उल्टे (बायें हाथ से लिखने में सुगमता प्रदान करता है। यह सीधे हाथ का उल्टे हाथ से लिखने के कीशल का हस्तान्तरण कहलाता है – –
(A) अनुक्रमिक अधिगमान्तरण
(B) पार्श्विक अधिगमान्तरण
(C) नकारात्मक अधिगमान्तरण
(D) द्विपार्श्विक अधिगमान्तरण

Q144. Which of the following component is not related with the ‘Motivation Cycle?
(A) Need
(B) Drive
(C) Emotion
(D) Incentive
निम्नलिखित में से कौन सा तत्व “अभिप्रेरणा चक्र” से सम्बंधित नहीं है ?
(A) आवश्यकता
(B) अन्तर्नोद
(C) संवेग
(D) प्रोत्साहन

Q145. Which type of conditioning is most effective for learning?
(A) Delayed
(B) Simultaneous
(C) Trace
(D) Backward
किस प्रकार के अनुबंधन, अधिगम के लिए सर्वाधिक प्रभावी है?
(A) विलम्बितल
(B) सहकालिक
(C) अवशेष
(D) पश्चगामी

Q146. How many types of rulers are there in MS Word ?
एम एस वर्ड में कितने तरह/ प्रकार के रूलर होते हैं ?.
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Q147. Sources of Hazardous wastes :
(A) Animal dung and plants…
(B) Batteries, paints and solvents
(C) Batteries and tree leaves
(D) Animal wastes and pesticides
जोखिमपूर्ण अपशिष्ट के स्रोत
(A) जानवर गोवर और पौधे
(B) बैटरीज, पेंट और सॉल्वेंट्स
(C) बैटरीज़ और पेड़ों की पत्तियाँ
(D) पशु कचरा व कीटनाशक

Q148. The cache memory acts as a buffer between _ and _____.
(A) Hard disk and monitor
(B) CPU and main memory
(C) Pen drive and ALU
(D) ROM and monitor
कैश मेमोरी और __ के बीच में बफर के रूप में कार्य करती है।
(A) हार्ड डिस्क और मॉनीटर
(B) सी पी यू और मुख्य भैमोरी
(C) पेन ड्राइव और ए एल यू
(D) रोम और मॉनीटर

Q149. I Petabyte :
(A) 1024 Gigabytes
(B) 1024 Terabytes
(C) 1024 Kilobytes
(D) 1024 Megabytes
1 पेटाबाइट :
(A) 1024 गीगाबाइट्स
(B) 1024 टेराबाइट्स
(C) 1024 किलोबाइट्स
(D) 1024 मेगाबाइट्स

Q150. Which command is used to remove an index from the database in SQL?
(A) ROLL BACK INDEX
(B) DELETE INDEX
(C) REMOVE INDEX
(D) DROP INDEX
एक डेटाबेस में एस क्यू एल (SQL) का वह कमाण्ड जो एक टैक्स को हटाने के काम आता है, वह है।
(A) रोल बैक इन्डेक्स (ROLL BACK INDEX) –
(B) डिलीट इन्डेक्स (DELETE INDEX)
(C) रिमूव इन्डेक्स (REMOVE INDEX)
(D) ड्रॉप इन्डेक्स (DROP INDEX)

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

Comments are closed.

error: Content is protected !!