Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSCIT Answer Key 16 October 2022 Download Pdf

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RSCIT Answer Key 16 October 2022 Download Pdf RKCL Set Wise Booklet Series A,B,C,D Pdf: आरएससीआईटी आंसर की 16 अक्टूबर 2022 जारी कर दी गई है RSCIT Answer Key 16 October 2022 Download, आरकेसीएल आंसर की 16 October आरएससीआईटी पेपर सलूशन, VMOU RSCIT Question Paper 2022, RSCIT Answer Key 16 October 2022 Booklet Series A, B, C, and D Wise, RS-CIT Question Paper and Answer Key 16 October, RSCIT Answer Key 16 October 2022 Download Kaise Kare, VMOU RKCL Question Paper Solution Pdf Download, RSCIT Answer Key 16 October 2022 PDF Download, RKCL Today Question Paper Solution A B C D Wise Pdf Download, RSCIT Answer Key 16 October 2022 Kaise Download Kare, आरएससीआईटी आंसर की 16 अक्टूबर 2022 के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 12:00 से 1:00 के बीच में किया गया आरएससीआईटी आंसर की 16 अक्टूबर 2022 के लिए परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की गई आरएससीआईटी आंसर की 16 अक्टूबर 2022 की परीक्षा समाप्त होने के बाद में अब अभ्यर्थी बेसब्री से आरएससीआईटी आंसर की 16 अक्टूबर 2022 का इंतजार कर रहे हैं आरएससीआईटी आंसर की 16 अक्टूबर 2022 डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

RSCIT Answer Key 16 October 2022
RSCIT Answer Key 16 October 2022 Download Pdf 2

VMOU RSCIT Question Paper 16 October 2022 (Answer Key): VMOU RSCIT exam Paper held on 16 October 2022 with Answer Key available. VMOU RSCIT Exam Paper 16/10/2022 with the answer key.


RSCIT Exam 16 October 2022 Question Paper Details

Name of AuthorityVardhman Mahaveer Open University
Name of DepartmentRajasthan Knowledge Corporation Limited
Name of TestRS-CIT (Rajasthan State Certificate in Information Technology)
Date of Examination16 October 2022
Answer Key Release DateComing Soon
Article CategoryAnswer Sheet
Official Websitewww.vmou.ac.in

VMOU RSCIT Question Paper 16 October 2022 (Answer Key)

Q1. विंडोज 10 में टास्कबार कहां पर होता है
(A) स्क्रीन के बाँयो तरफ
(B) स्क्रीन में नीचे की ओर
(C) स्क्रीन के मध्य में
(D) स्क्रीन के दायीं तरफ

Q2. वर्ड पैड को खोलने के लिये किस कमांड उपयोग किया जाता है
(A) Winkey+R
(B) Winkey+P
(C) Winkey + W
(D) Winkey+D

Q3. URL का फुल फार्म है
(A) यूनीफाइड रिसोर्स लोकेशन
(B) यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर
(C) यूनीफार्म रिसोर्स लोकेशन
(D) उपरोक्त सभी

Q4. सर्च इंजन निम्न टास्क को क्रियान्वित करता है
(A) वेब क्रालिंग
(B) इंडेक्सिंग
(C) सर्चिंग
(D) उपरोक्त सभी

Q5. UPI का फुल फार्म है
(A) यूनीफाइड पेमेन्ट इन्टरफेस
(B) यूनीफाइड पे इन्टरफेस
(C) यूनीफार्म पेमेन्ट इन्टरफेस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q6. मोबाइल वैलेट का उपयोग है
(A) नंबर डायल करना और वीडियो देखना
(B) फोन करना
(C) रूपयों का आदान प्रदान करना
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q7. ई-कॉमर्स में कंज्यूमर से कंज्यूमर (C2C) का उदाहरण है
(A) www.ebay.in
(B) www.amazon.in
(C) india.alibaba.com
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. MOOC का फुल फार्म है
(A) मास्टर आफऑनलाइन कोर्सेस
(B) मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेस
(C) मैसिव ऑपरेशन ऑन कोर्सेस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q9. ई-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का क्या उद्देश्य है ?
(A) कम रेट में गरीबों को अनाज उपलब्ध कराना
(B) गरीबों को घर उपलब्ध कराना
(C) गरीबों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना
(D) उपरोक्त सभी

Q10. प्रशासनिक सुधार विभाग किससे संबंधित है
(A) ओडीएफ
(B) आर टी आई
(C) एसआरडीएफ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q11. वेब पोर्टल के द्वारा ई-मित्र की सर्विसेस क्या हैं
(A) बिजली/पानी के बिल का पेमेन्ट
(B) मूल निवास प्रमाण पत्र/डोमिसाइल प्रमाण पत्र के लिये आवेदन करना
(C) रोजगार कार्यालय में पंजीकरण
(D) उपरोक्त सभी

Q12. इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिये निम्न में से क्या आवश्यक है
(A) बैंक स्टेटमेन्ट
(B) फार्म 16
(C) पिछले वर्ष की रिटर्न की कॉपी
(D) उपरोक्त सभी

Q13. IRCTC का फुल फार्म है
(A) इंडियन रेलवे कार्पोरेशन एवं टूरिस्ट कंपनी
(B) इंडियन रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कंपनी
(C) इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q14. निम्न में से कौन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है
(A) डास
(B) ऐंड्रायड
(C) ऐपल आईओएस
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q15. मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर का उपयोग किया जाता
(A) गेम्स खेलने के लिये
(B) नये एप्लीकेशन्स को इंस्टॉल करने के लिये
(C) मोबाइल में डाटा सर्च करने के लिये
(D) उपरोक्त सभी

Q16. क्विक ऐक्सेस टूलबार में कोन सा ऑप्शन उपलब्ध है-
(A) CTRL+S
(B) CTRL+Z
(C) CTRL+Y
(D) उपरोक्त सभी

Q17. फाइल का नाम अधिकतम कितने कैरेक्टर का हो सकता है
(A) 256 कैरेक्टर्स
(B) 156 कैरेक्टर्स
(C) 356 कैरेक्टर्स
(D) 1024 कैरेक्टर्स

Q18. जब टैब की को दबाते हैं, तो कितने स्पेस कैरेक्टर इंसर्ट हो जाते हैं
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q19. एम.एस. वर्ड के क्लिपबोर्ड में, Ctrl + x का उपयोग होता है।
(A) चुने हुए टेक्स्ट को कॉपी करने में
(B) चुने हुए टेक्स्ट को डिलीट करने में
(C) चुने गए टेक्स्ट को पेस्ट करने में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q20. हाइपरलिंक के पार्ट्स हैं
(A) वेबपेज के एड्रेस
(B) ई-मेल एड्रेस
(C) कोई दूसरा लिंक टैक्स्ट या इमेज
(D) उपरोक्त सभी


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

1 thought on “RSCIT Answer Key 16 October 2022 Download Pdf”

Comments are closed.

error: Content is protected !!