RSCIT Exam Official Answer Key 22 May 2022

Q21. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर है:
(A) वेब ब्राउज़र (Web Browser)
(B) कैलकुलेटर (Calculator)
(C) म्यूजिक प्लेयर (Music Player)
(D) चैट रूम (Chat Room)

Q22. संक्षिप्त रूप ‘DIMM’ का विस्तारित रूप है:
(A) डुअल इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल (Dual Inline Multimedia Model)
(B) डुअल इंटरचेंज मेमोरी मॉडल (Dual Interchange Memory Model)
(C) डुअल इन-लाइन मेमोरी मोड्यूल (Dual Inline memory Module)
(D) डिवाइडेड इन-लाइन मल्टी मीडिया मॉडल (Divided Inline Multimedia Model)

Q23. इनमें से कौन इनपुट/आउटपुट युक्ति नहीं है :
(A) स्पीकर (Speaker)
(B) प्लॉटर (Plotter)
(C) मॉनिटर (Monitor)
(D) ऐएलयु (ALU)

Q24. विंडोज में किसी फाइल या फोल्डर को हमेशा के लिए मिटाने हेतु, हम इस्तेमाल करते हैं:
(A) Shift + Del
(B) Alt + Del
(C) Ctrl + Del
(D) None of the above

Q25. टिम बेर्नेर्स ली (Tim Berners Lee) द्वारा दी गयी अवधारणा है:
(A) WWW
(B) HTML
(C) सिमेंटिक वेब (Semantic Web)
(D) उपरोक्त सभी (All of the above)

Q26. निम्नलिखित में से कौन भारतीय सुपर कम्प्यूटर का उदाहरण नहीं है:

(A) परम (Param)
(B) अनुराग (Anurag)
(C) एएस 400 (AS400)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of these)

Q27. SATA का विस्तारित रूप है:
(A) सीरियल एडवांसमेंट टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Technology Attachment)
(B) सिंपल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Simple Advanced Technology Attachment)
(C) सीरियल एडवांस्ड टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Technology Attachment)
(D) सीरियल एडवांस्ड टर्मिनोलॉजी अटैचमेंट (Serial Advanced Terminology Attachment)

Q28. करसर के बायीं ओर के अक्षर कौन सी कुंजी से मिटते हैं:
(A) एंड (End)
(B) बैक स्पेस (Backspace)
(C) डिलीट (Delete)
(D) होम (Home)

Q29. एम.एस. एक्सेल प्रोग्राम में खानों की चौड़ाई और पंक्ति की लम्बाई मापी जाती है:
(A) इंच (Inches)
(B) पिक्सेल (Pixels)
(C) सेंटीमीटर (Centimeters)
(D) परसेंटेज (Percentage)

Q30. जब आप होम टैब में फॉरमैट पेंटर आइकन पर क्लिक करते हैं तो आप देखते हैं कि उसका माउस प्वाइंटर………. में बदल जाता है।
(A) ऐरो (Arrow)
(B) बीम (Beam)
(C) पेन्ट ब्रश (Paintbrush)
(D) ब्लैक ऐरो (Black Arrow)

Q31. निम्न में से किस प्रकार के साइबर अटैक के द्वारा आपको चाही गई वेबसाइट की जगह अन्य वेबसाइट पर ले जाया जाता है।
(A) डीएनएस पॉइजिनिंग (DNS Poisoning)
(B) फिशिंग (Fishing)
(C) सेशन हाईजैक (Session Hijack)
(D) उपरोक्त सभी (All of the above)

Q32. कम्प्यूटर अनुप्रयोग में कार्यपुस्तिका मूल रूप से किससे संबंधित है?
(A) एम.एस. एक्सेल (MS Excel)
(B) एडोब रीडर (Adobe Reader)
(C) एम.एस. पॉवर प्वाइंट (MS Power Point)
(D) एम.एस. वर्ड (MS Word)

Q33. कम्प्यूटर सिस्टम का एक हिस्सा जिसमें कम्प्यूटर निर्देशों पर डेटा होता है।
(A) सॉफ्टवेयर (Software)
(B) चिप (Chip)
(C) हार्डवेयर (Hardware)
(D) डॉस (DOS)

Q34. किसी भी कंप्यूटर में क्रिटिकल प्रोसेसिंग कंपोनेंट कौन सा है?
(A) माउस (Mouse)
(B) की-बोर्ड (Keyboard)
(C) मेमोरी डिवाइस (Memory Devices)
(D) डी.वी.डी. (DVD)

Q35. ‘डॉट मैट्रिक्स’ और ‘सॉलिड फॉन्ट प्रिंटर’ किसके उदाहरण हैं?
(A) लाइन प्रिंटर (Line Printers)
(B) ऑफ-बैण्ड प्रिंटर (Of-Band Printers)
(C) कैरेक्टर प्रिंटर (Character Printers)
(D) इंक प्रिंटर (Ink Printers)

error: Content is protected !!