Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB CET Answer Key 7 Jan 2023 Shift 1| Rajasthan CET Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. केन्द्रीय बैंक द्वारा निम्न में से कौनसी साख नियंत्रण की परिमाणात्मक विधि है?
(A) प्रत्यक्ष कार्यवाही
(B) सीमांत आवश्यकताएं
(C) बैंक दर
(D) ऋण राशनिंग

Q42. श्रीधर अंधारे को किस चित्रशैली को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?
(A) शाहपुरा
(B) किशनगढ़
(C) उणियारा
(D) देवगढ़

Q43. हटुण्डी (अजमेर) में गांधी आश्रम की स्थापना ____ के द्वारा की गई।
(A) अर्जुनलाल सेठी
(B) माणिक्य लाल वर्मा
(C) हरिभाऊ उपाध्याय
(D) जमनालाल

Q44. निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन सी सतपुड़ा श्रृंखला’ का भाग नहीं है?
(A) भारनेर
(B) राजपीपला
(C) मैकाल
(D) महादेव

Q45. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या का प्रतिशत है –
(A) 13.3
(B) 13.5
(C) 16.9
(D) 14.8

Q46. फ्रेन्च ओपन-2022 में महिला एकल की विजेता कौन हैं?
(A) कैरोलिन गार्सिया
(B) क्रिस्टीना ग्लादेनोविक
(C) सी. गौफ
(D) इगा स्वियातेक

Q47. निम्न में से किस रेल्वे स्टेशन को हाल ही में प्लेटिनम ग्रीन रेल्वे स्टेशन रेटिंग दी गई है ?
(A) जोधपुर
(B) अजमेर
(C) मुंबई
(D) हैदराबाद

Q48. राजस्थान का सबसे बड़ा कृषिजलवायु प्रदेश कौनसा है?
(A) आंतरिक प्रवाह का शुष्क क्षेत्र
(B) शुष्क पश्चिमी मैदान
(C) उप आर्द्र दक्षिणी मैदान
(D) अति शुष्क आंशिक सिंचित क्षेत्र

Q49. कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए- –
(I) टीकाराम पालीवाल राजस्थान में एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं।
(II) हरिशंकर भाभड़ा राजस्थान में अब तक सबसे लम्बे समय तक उपमुख्यमंत्री रहे हैं।
निम्न में से कौनसा विकल्प सही है?
(A) केवल कथन सही है
(B) व II दोनों कथन गलत हैं
(C) केवल कथन ॥ सही है :
(D) I व II दोनों कथन सही हैं

Q50. प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया पुस्तक किसने लिखी?
(A) पं. जवाहर लाल नेहरू
(B) महात्मा गांधी
(C) मनमोहन सिंह
(D) एम. विश्वेश्वरैया

Q51. राष्ट्रीय केसर मिशन निम्नलिखित में से किसकी उप-योजना के रूप में लांच किया गया?
(A) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
(B) राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन
(C) राष्ट्रीय बागवानी मिशन
(D) राष्ट्रीय नकदी फसल प्रोग्राम

Q52. राजस्थान राज्य सूचना आयोग सूचना नहीं देने पर अधिकतम कितनी राशि का जुर्माना आरोपित कर सकता है?
(A) 30,000
(B) 25,000
(C) 20,000
(D) 15,000

Q53. राजस्थान में नगर पालिका अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए किसी बैठक के गठन के लिए गणपूर्ति उसमें मतदान के हकदार व्यक्तियों की कुल संख्या की होगी ।
(A) एक तिहाई (1/3)
(B) तीन चौथाई (3/4)
(C) दसवाँ भाग ( 1/10)
(D) दो तिहाई (2/3)

Q54. राजस्थान में राज्य वित्त आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) एस. के. घोष
(B) हीरालाल देवपुरा
(C) के. के. गोयल
(D) एम. सी. सुराणा

Q55. ‘बढ़ार’ क्या है?
(A) राजस्थान की एक झील
(B) विवाह पर आयोज्य भोज
(C) अंत्येष्टि की एक क्रिया
(D) राजस्थान की एक जनजाति

Q56. राजस्थान में सीमेंट का प्रथम कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था?
(A) ब्यावर
(B) गोटन
(C) लाखेरी
(D) डबोक

Q57. निम्नलिखित में से कौन सा वाद्य यंत्र बाकी तीन से अलग है?
(A) शहनाई
(B) खड़ताल
(C) मशक
(D) अलगोजा

Q 58. राजस्थान में कौन से जिलों में जनसंख्या घनत्व 100 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर से कम पाया जाता है
(जनगणना 1- 2011 के अनुसार ) ?
(A) जैसलमेर, पाली और बाडमेर
(B) जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर
(C) जैसलमेर, बाड़मेर और जोधपुर
(D) जैसलमेर, पाली और जोधपुर

Q59. भील जनजाति के पुरुष कमर पर जो वस्त्र लपेटा करते हैं, उसे क्या कहा जाता है?
(A) खोयतु
(B) जामा
(C) पोल्या
(D) कछावू

Q60. सीमा सुरक्षा बल द्वारा जनवरी, 2022 में राजस्थान की सीमा पर कौन सा अभियान चलाया गया?
(A) ऑपरेशन शक्ति
(B) ऑपरेशन पवन
(C) ऑपरेशन क्रांति
(D) ऑपरेशन सर्द हवा


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!