Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB CET Answer Key 7 Jan 2023 Shift 2| Rajasthan CET Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. राजस्थान महिला परिषद की स्थापना, उदयपुर में 1947 में, किसके द्वारा हुई थी ?
(A) शांता त्रिवेदी
(B) अरुणा राय
(C) दुर्गावती देवी
(D) इंदुमती गोयनका

Q82. राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने से पहले, जस्टिस पंकज मिथल कहाँ के मुख्य न्यायाधीश थे?
(A) गुजरात उच्च
(B) पटना उच्च न्यायालय न्यायालय
(C) जम्मू-कश्मीर उच्च
(D) मद्रास उच्च न्यायालय न्यायालय

Q83. निम्नलिखित में से कौन सा जिला राजस्थान का अधिकतम फैल्सपार उत्पादक है?
(A) राजसमंद
(B) नागौर
(C) अजमेर
(D) पाली

Q84. कोयला क्षेत्र के पास स्थित लौह इस्पात उद्योग केन्द्र है –
(A) सेलम
(B) भद्रावती
(C) बोकारो
(D) जमशेदपुर

Q85. जयदयाल सोनी और चेतराम संबंधित हैं-
(A) जयपुरी ख्याल से
(B) शेखावाटी ख्याल से
(C) तुर्रा कलंगी ख्याल से
(D) हेला ख्याल से

Q86. ब्रिटिश भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित किए जाने के समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड डलहौज़ी
(B) लॉर्ड हार्डिंग
(C) लॉर्ड रिपन
(D) लॉर्ड डफरिन

Q87. भारत के गवर्नर जनरल की परिषद में प्रथम बार एक भारतीय सदस्य की नियुक्ति का प्रावधान किस अधिनियम में किया गया?
(A) भारतीय परिषद अधिनियम – 1861
(B) भारतीय परिषद अधिनियम – 1919
(C) भारतीय परिषद अधिनियम – 1896
(D) भारतीय परिषद अधिनियम – 1909

Q88. ‘इजलास खास’ का गठन किया था –
(A) महाराजा अजीत सिंह ने
(B) राणा भगवन्त सिंह ने
(C) महाराणा सज्जन सिंह ने
(D) महाराजा बन्ने सिंह ने

Q89. रीको द्वारा चार एग्रो फूड पार्क विकसित किए गए हैं –
(A) अजमेर, कोटा, जोधपुर, जयपुर में
(B) धौलपुर, अलवर, बाड़मेर, अजमेर में
(C) जोधपुर, कोटा, अलवर, श्रीगंगानगर में
(D) बीकानेर, जैसलमेर, कोटा, दौसा में

Q90. जमनालाल बजाज ने स्थापना की थी
(A) मारवाड़ प्रजामंडल
(B) मेवाड़ प्रजामंडल
(C) सीकर प्रजामंडल
(D) जयपुर प्रजामंडल

Q91. आपातकालीन प्रावधानों के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सत्य नहीं है?
(A) राष्ट्रपति शासन राजस्थान राज्य में 4 बार लागू रहा ।
(B) राष्ट्रपति शासन किसी राज्य में अधिकतम 3 वर्षों तक लागू रह सकता है।
(C) अनुच्छेद 352 के तहत, आपातकाल मंत्रिमंडल की लिखित सहमति के आधार पर ही लाया जा सकता है।
(D) 42वें संशोधन द्वारा संविधान में ‘सशस्त्र विद्रोह’ शब्द जोड़ा गया।

Q92. राजस्थान के बजट 2021-22 में, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना में कितनी राशि तक ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई?
(A) 20 हजार ₹
(C) 1 लाख ₹
(B) 70 हजार ₹
(D) 50 हजार ₹

Q93. निम्नलिखित में से कौन ‘एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यू.पी.आई.) को लागू करने का सबसे संभावित परिणाम है?
(A) गरीबों को सब्सिडी का सीधा हस्तांतरण बहुत कारगर होगा ।
(B) लगभग दो दशकों में डिजिटल मुद्रा पूरी तरह से भौतिक मुद्रा की जगह ले लेगी ।
(C) एफ.डी.आई. प्रवाह में भारी वृद्धि होगी ।
(D) ऑनलाइन भुगतान के लिए मोबाइल वॉलेट की जरूरत नहीं होगी ।

Q94. राजस्थान की निम्नलिखित में से किसे जनवरी, 2022 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) नमीता सिंह
(B) किरण शर्मा
(C) दीपिका गुप्ता
(D) गौरी माहेश्वरी

Q95. गुरुद्वारा बुद्ध जौहड़ राजस्थान के किस जिले में अवस्थित है?
(A) कोटा
(B) श्री गंगानगर
(C) अजमेर
(D) जयपुर

Q96. निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?
(A) मैंगो शावर्स – तमिलनाडु
(B) चेरी ब्लॉसम – कर्नाटक
(C) बारदोली छीड़ा – केरल
(D) नॉर्वेस्टर्स – पश्चिमी बंगाल

Q97. सुन्दरी और मैंग्रोव वृक्ष पाये जाते हैं।
(A) उष्ण कटिबन्धीय
(B) मानसूनी वनों में सदाबहार वनों में
(C) अर्द्ध शुष्क वनों में
(D) ज्वारीय वनों में

Q98. भारत का प्रधान देशान्तर निम्नलिखित में से किस राज्य से नहीं गुजरता है?
(A) तमिलनाडु
(B) मध्यप्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) उत्तरप्रदेश

Q99. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में जनसंख्या की दशकीय वृद्धि दर क्या थी?
(A) 32.97%
(B) 28.44%
(C) 28.41%
(D) 21.31%

RSMSSB CET Answer Key 7 Jan 2023 Shift 2

Q100. निम्नलिखित में से कौन सा (झील राज्य) सुमेलित नहीं है?
(A) भीमताल – उत्तराखण्ड
(B) पुलीकट – कर्नाटक
(C) चिल्का – ओडिशा
(D) लोनार – महाराष्ट्र


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!