Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB CET Answer Key 8 Jan 2023 Shift 1| Rajasthan CET Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. मानव गरीबी सूचकांक (एच.पी.आई.) वंचन को समग्र सूचकांक के रूप में मापता है
(A) दीर्घायु, ज्ञान और जीवन स्तर
(B) दीर्घायु, पोषण और ज्ञान
(C) दीर्घायु, जीवन स्तर और स्वच्छता
(D) ज्ञान, बुनियादी जरूरतें और जीवन स्तर

Q42. जल उपलब्धता के आधार पर कौन सा नदी बेसिन राजस्थान में द्वितीय स्थान पर है?
(A) बनास बेसिन
(B) साबरमती बेसिन
(C) माही बेसिन
(D) लूनी बेसिन

Q43. इनमें से कौन मांड गायन में सिद्धहस्त नहीं है?
(A) गवरी बाई
(B) अल्लाह जिलाई बाई
(C) बन्नो बेगम
(D) गुलाबो

Q44. निम्नलिखित में कौनसा कथन असत्य है ?
(A) राजस्थान के सभी मंत्री कैबिनेट मंत्री हैं।
(B) राजस्थान में मुख्यमंत्री सहित 30 मंत्री हो सकते हैं।
(C) कैबिनेट में महत्वपूर्ण विभाग होते हैं ।
(D) राजस्थान सरकार में वर्तमान में कोई उपमंत्री नहीं है।

Q45. भारत में राजकोषीय नीति किसके द्वारा तैयार की जाती है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) योजना आयोग
(C) भारतीय रिज़र्व बैंक
(D) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

Q46 वर्ष 2021-22 में राजस्थान में उद्योग क्षेत्र का स्थिर (2011-12) कीमतों पर सकल राज्य मूल्य वर्धन में क्षेत्रकीय योगदान क्या है?
(A) 26.34%
(B) 24.80%
(C) 28.15%
(D) 32.20%

Q47. किस ग्रन्थकार ने अपने ग्रन्थों का नाम बीकानेर महाराजा अनूप सिंह के नाम पर रखा था?
(A) लोचन
(B) हृदय नारायण देव
(C) पुण्डरिक विट्ठल
(D) भाव भट्ट

Q48. एच.पी.सी.एल. राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एच.पी.सी.एल.) एवं राजस्थान सरकार के मध्य कितनी इक्विटी भागीदारी का संयुक्त उद्यम है?
(A) क्रमशः 74% एवं 26%
(B) क्रमशः 68% एवं 32%
(C) क्रमश: 72% एवं 28%
(D) क्रमश: 56% एवं 44%

Q49. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म ( राजनीतिक कार्यकर्त्ता – संबंधित रियासती राज्य) सुमेलित नहीं है?
(A) मीठालाल व्यास – जैसलमेर
(B) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी – कोटा
(C) किशनलाल जोशी – भरतपुर
(D) पंडित हरिनारायण शर्मा – अलवर

Q50. सुमेलित कीजिए
लोक देवता जन्म स्थान
(1) गोगाजी (i) सांथू
(2) पाबूजी (ii) ददरेवा
(3) हड़बूजी (iii) कोहू
(4) फत्ताजी (iv) मूंडोल
कूट –
(A) 1-ii, 2-iii, 3-iv, 4-i
(B) 1-i, 2-ii, 3-iii, 4-iv
(C) 1-iv, 2-ii, 3-iii, 4-i
(D) 1-iii, 2-i, 3-ii, 4-iv

Q51. ‘बेली क्रिशन रुकमणी री के रचयिता, किस शासक के दरबारी कवि थे?
(A) अकबर
(B) महाराणा कुम्भा
(C) शाहजहाँ
(D) विग्रहराज चतुर्थ

RSMSSB CET Answer Key 8 Jan 2023 Shift 1

Q52. नीचे दो कथन दिए गए हैं, एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A) : दादाभाई नौरोजी ने लंदन में ईस्ट इंडिया एसोसिएशन की स्थापना की।
कारण (R) : वह ब्रिटिश जनमत को प्रभावित करना चाहते थे।
उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा एक सही है ?
(A) दोनों (A) और (R) सत्य हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है .
(B) दोनों (A) और (R) सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(C) (R) सत्य है लेकिन (A) असत्य है
(D) (A) सत्य लेकिन (R) असत्य है

Q53. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
(A) Aw
(B) Cwg
(C) BWhw
(D) BShw

Q54. कौन सा ( खनिज – खनन क्षेत्र) सुमेलित नहीं है?
(A) डोलोमाइट – बाजला-काबरा
(B) सीसा और जस्ता – रामपुरा-अगुचा
(C) फ्लोराइट – मांडो-की-पाल
(D) रॉक फॉस्फेट बरोडिया

Q55. वेदान्थांगल पक्षी अभ्यारण्य स्थित है
(A) केरल में
(B) तमिलनाडु में
(C) कर्नाटक में
(D) आंध्र प्रदेश में

Q56. कौन – सा (पशु मेला और जिला) सही सुमेलित नहीं है?
(A) गोगामेडी पशुमेला – हनुमानगढ़
(B) शिवरात्रि पशुमेला – सवाई माधोपुर
(C) चन्द्रभागा पशुमेला – झालावाड़
(D) रामदेव पशुमेला – नागौर

Q57. जनवरी 2022 को, केन्द्र सरकार की ‘पी.एम. वाणी योजना का शुभारंभ राजस्थान के किस जिले में किया गया?
(A) प्रतापगढ़
(B) जोधपुर
(C) सीकर
(D) जयपुर

Q58. राजस्थान में ऑयल रिफायनरी की स्थापना कहाँ की जा रही है?
(A) बाड़मेर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर.
(D) जालौर

Q59. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सत्य है? नहीं
(A) रामसे मैकडोनाल्ड ने कलेक्टर को संस्थागत करिश्मा कहा था।
(B) जिले में, जिला कलेक्टर मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी का कार्य करता है।
(C) सन् 1772 में, वॉरेन हेस्टिंग्स द्वारा जिला कलेक्टर का पद सृजित किया गया।
(D) भारत के संविधान के अनुच्छेद 233 में ‘जिला न्यायाधीश’ शब्द का उल्लेख किया गया है।

Q60. अगस्त 2022 की स्थिति के अनुसार, भारत में कितनी घोषित आर्द्र भूमियाँ हैं ?
(A) 41
(B) 48
(C) 72
(D) 75


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!