Q121. एक निश्चित कूट भाषा में “479” का अर्थ “fruit is Sweet” है, “248” का अर्थ “very sweet voice” है और “637” का अर्थ “eat fruit daily” है। “is” का कूट बराबर है
(A) 7
(B) 4
(C) 9
(D) 6
Q122- यदि x की आय की आय से 10% अधिक है तथा y की आय की आय से 20% कम है, तो x, y तथा z की आनुपातिक आय क्रमश: है –
(A) 22:18:25
(B) 10:9:7
(C) 22:20:25
(D) 11:10:8
Q123. उमंग ने उमा को कहा – “तुम मेरी माता के पौत्र की पत्नी हो।” उमंग का उमा से क्या संबंध है?
(A) पिता
(B) पति
(C) ससुर
(D) दादा
Q124. ‘A’ 10 मीटर पूर्व की ओर चलता है और फिर 10 मीटर अपने दायीं ओर जाता है। फिर हर बार अपनी बायीं ओर मुड़कर वह क्रमश: 5, 15 और 15 मीटर चलता है। अब वह अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी AL दूरी पर है?
(A) 10 मी.
(B) 15 मी.
(C) 5 मी.
(D) 20 मी.
Q125 यदि 5 वर्ष का साधारण ब्याज, मूलधन के 20% के बराबर है, तो यह मूलन के बराबर हो जाएगा –
(A) 20 वर्षों में
(B) 15 वर्षों में
(C) 10 वर्षों में
(D) 25 वर्षों में
Q126. एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 300 वर्ग मीटर है यदि विकर्ण की माप 25 मीटर हो, तो मैदान का परिमाप है
(A) 84 मीटर
(B) 90 मीटर
(C) 70 मीटर
(D) 80 मीटर
Q127.320 तथा 350 के मध्य की सभी सम संख्याओं का औसत है।
(A) 335
(B) 325
(C) 332
(D) 330
Q128. दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

(A) 16
(B) 17
(C) 15
(D) 14
Q129. यदि (+) का अर्थ (x), (÷) का अर्थ (+), (x) का अर्थ (-) और (-) का अर्थ (÷) है, तो 124÷32-8+2×11 का मान बराबर है –
(A) 120
(B) 132
(C) 121
(D) 144
Q130 A, B, C, D, E और Fएक पंक्ति में बैठे हुये हैं। E और F. केन्द्र (मध्य) में बैठे हैं, A और B छोरों पर बैठे हैं, C,A के बायीं ओर बैठा है। B के दायीं ओर कौन- बैठा हुआ है ?
(A) A
(B) F
(C) E
(D) D
Q131. सार्वनामिक विशेषण का प्रयोग किस विकल्प में हुआ है?
(A) साठ लोग समारोह में आ रहे हैं।
(B) किताब के कुछ पृष्ठ शेष हैं।
(C) वह घर अभी बना है।
(D) थोड़ा घी लेकर आइए।
Q132 समास विग्रह की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए –
(A) भोजनार्थ – भोजन के लिए
(B) जीवनभर – पूरे जीवन
(C) लाजवाब – जवाब के साथ
(D) देशाटन – देश में अटन
Q133. निम्न में से किस वाक्य में सजातीय क्रिया का प्रयोग हुआ है?
(A) टहलना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
(B) सूखे पत्ते हवा में उड़ रहे हैं।
(C) पुलिस ने चोर को बड़ी मार मारी।
(D) मातृभूमि के लिए मरना श्रेष्ठ है।
Q134. किस विकल्प के शब्द दो से अधिक उपसर्गों से निर्मित है?
(A) प्राचार्य, सहानुभूति
(B) अध्यापक, पारितोषिक
(C) दुरध्यवसाय, समुदाहरण
(D) प्रतिवाद, अज्ञानता
Q135. ‘अल्पविराम’ चिन्ह के प्रयोग के संबंध में कौन-सा कथन असंगत है?
(A) किसी तथ्य को स्पष्ट करने का संकेत करने के लिए।
(B) अभिवादन, समापन, पता, दिनांक आदि में सम्मान सूचक अभिवादन के बाद में।
(C) उपवाक्यों को अलग करने के लिए।
(D) भावातिरेक में शब्दों पर बल देने के लिए।