RSMSSB JE Answer Key 2022 || Rajasthan JE Agriculture 10 Sep 2022 Answer Key

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q51. निम्नलिखित में से कौन विजयदान देथा द्वारा नहीं लिखा गया है?
(A) बातां री फुलवारी
(B) बलवंत विलास
(C) संख
(D) माँ रो बदलो

Q52. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में ग्रामीण और शहरी साक्षरता दर कितनी थी?
(A) 61.4% -79.7%
(B) 67.3% -76.2%
(C) 64.8% -72.5%
(D) 71.7%-78.5%

Q53. अमीर खुसरो की किस कृति से जलालुद्दीन खिलजी के रणथम्भौर अभियान का उल्लेख प्राप्त होता है?
(A) खज़ाइन -उल-फुतूह
(B) मिफ्ता – उल – फुतूह
(C) आशिका
(D) किरान-उस-सदायन

Q54. गधों का मेला लगता है –
(A) जयपुर
(B) दौसा
(C) भरतपुर
(D) धौलपुर

Q55 ‘रागमाला’ किसके द्वारा रची गई है?
(A) उस्ताद चाँद खान
(B) कुम्भा
(C) पुंडरीक विट्ठल
(D) पंडित भावभट्ट

Q56. अमृता देवी की स्मृति में खेजड़ली शहीद मेला कब लगता है?
(A) कार्तिक शुक्ल दशमी
(B) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी
(C) मद्रिपद शुक्ल दशमी
(D) आषाढ़ शुक्ल दशमी

Q57. पछेवड़ा क्या है?
(A) एक रस्म
(B) पगड़ी
(C) ओढ़ने वाला मोटा वस्त्र
(D) आभूषण

Q58. अरावली किस प्लेट से अलग हुई?
(A) सोमाली प्लेट
(B) सुंडा प्लेट
(C) अरेबियन प्लेट
(D) यूरेशियन प्लेट

Q59. पश्चिमी राजस्थान में रेत की टीलों से कितना क्षेत्र मुक्त है?
(A) 28.5%
(B) 41.5%
(C) 18.6%
(D) इनमें से कोई नहीं

Q60. ‘उस्ता कला के विकास के लिए ‘उस्ता कमल हाइड केन्द्र’ की स्थापना 1975 ई. में कहाँ की गई थी?
(A) बीकानेर
(B) बाड़मेर
(C) नागौर
(D) जैसलमेर

Q61. राजस्थान में राईका जाति किस व्यवसाय से संबंधित है?
(A) नमक व्यापारी
(B) गाँव से गाँव माल बेचने वाले
(C) परंपरागत ऊंट पालन – पोषणकर्ता
(D) परंपरागत घोड़े पालन पोषणकर्ता

Q62. ‘शिवि जनपद’ की राजधानी थी
(A) बैराठ (विराट नगर )
(B) रैढ़
(C) माध्यमिका (नगरी)
(D) कर्कोट

Q63. रांगडी बोली किन बोलियों का मिश्रण है?
(A) मेवाड़ी एवं मालवी
(B) हाड़ौती एवं मालवी
(C) मारवाड़ी एवं मालवी
(D) मेवाती एवं मालवी

Q64. राजपूताना म्यूज़ियम, अजमेर की स्थापना कब की गई थी?
(A) 1911 ई.
(B) 1938 ई.
(C) 1908 ई.
(D) 1947 ई.

Q65. कर्क रेखा जिन जिलों से होकर गुजरती है, वें
(A) बांसवाड़ा-डूंगरपुर
(B) जैसलमेर-जोधपुर
(C) जोधपुर-भरतपुर
(D) जालौर – बाड़मेर

Q66. लोकसभा में राजस्थान से चुनी गई अनुसूचित जनजाति की पहली महिला सांसद हैं
(A) शारदा देवी
(B) श्रीमती वसुंधरा राजे
(C) सुशीला बंगारू
(D) उषा मीना

Q67. निम्नलिखित में से कौन सी झील राजस्थान के राष्ट्रीय •झील संरक्षण कार्यक्रम (NLCP) के अंतर्गत नहीं आती है?
(A) आना सागर झील
(B) फतेह सागर झील
(C) स्वरूप सागर झील
(D) नक्की झील

Q68. ओगनिया कहाँ पहना जाने वाला आभूषण है?
(A) हाथ में
(B) कमर में
(C) गले में
(D) कान में

Q69. बीसलदेव रासो की मुख्य महिला पात्र निम्न में से कौन सी हैं?
(A) राजमति
(B) पद्मिनी
(C) इन्दुमति
(D) देवल देवी

Q70. लाल दोमट मिट्टी राजस्थान में पाई जाती है ?
(A) सीकर – कोटा
(B) बारां – झालावाड़
(C) डूंगरपुर – बांसवाड़ा
(D) बूंदी – भीलवाड़ा

Q71. 70 पूर्वी देशांतर ______ जिले से होकर गुजरता है ।
(A) नागौर
(B) धौलपुर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर

Q72. लाठी सीरीज़ क्या है?
(A) पशु श्रृंखला
(B) एक खनिज पट्टी
(C) वन्यजीव श्रृंखला
(D) भौगोलिक बैल्ट

Q73. रबाब, चिकारा और चौतारा किस प्रकार के वाद्य यंत्र हैं?
(A) अवनद्ध वाद्य
(B) तत् वाद्य
(C) घन वाद्य
(D) सुषिर वाद्य

Q74. भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ तथा राजसमन्द जिले राजस्थान के किस कृषि जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत आते हैं?
(A) आर्द्र दक्षिणी मैदान
(B) बाढ़ प्रभावित पूर्वी मैदान
(C) आर्द्र दक्षिणी पूर्वी प्रदेश
(D) उप-आर्द्र दक्षिणी मैदान

Q75. राजस्थान में किस स्थान का “अन्नकूट महोत्सव” लोकप्रिय है?
(A) श्रीनाथजी मंदिर – राजसमंद
(B) जगदीशजी मंदिर राजसमंद
(C) करणी माता मंदिर – देशनोक
(D) कालिका माता मंदिर – चित्तौड़गढ़