Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB JE Answer Key 2022 || Rajasthan JE Agriculture 10 Sep 2022 Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q76. डार्सी के नियम का अनुप्रयोग इस शर्त से सीमित है। कि झरझरा माध्यम से प्रवाह होना चाहिए –
(A) पटलीय
(B). अशांत
(C) इंटरमीडिएट
(D) इनमें से कोई नहीं

Q77. एक किमी. के जलग्रहण क्षेत्र में 1 सेमी. वर्षा पानी के आयतन के बराबर होती है
(A) 110 मी.
(B) 104 मी.
(C) 106 मी
(D) 103 मी.

Q78. थ्रैशहोल्ड हवा का वेग सीधे आनुपातिक है
(A) मृदा कण व्यास के
(B) कण व्यास के वर्गमूल के
(C) जमीन की सतह की ऊँचाई के
(D) इनमें से कोई नहीं

Q79. ड्रिप सिंचाई की अग्रणी राज्य है –
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्यप्रदेश
(C) आंध्रप्रदेश
(D) उत्तरप्रदेश

Q80. इंटरग्रेन्युलर हवा में ऑक्सीजन आयतन के हिसाब से लगभग… .से कम पर कीड़े मर जाते हैं।
(A) 12%
(B) 2%
(C) 10%
(D) 5%

Q81. ट्रैक्टर में डिफरेंशियल लॉक का उपयोग सुधारने के लिए किया जाता है।
(A) दोनों पहियों का संकर्षण
(B) हाइड्रोलिक लिफ्ट
(C) ब्रेकिंग प्रदर्शन
(D) पार्श्व स्थिरता

Q82. भारी काली मिट्टी खेत की क्षमता पर ……….% नमी (मिट्टी के सूखे वजन के आधार पर) बरकरार रखती
(A) 15-30
(B) 12-18
(C) 5-15
(D) 25-40

Q83. ड्रिप सिस्टम से कैल्शियम और मैग्नीशियम के अवक्षेप को धोने के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता है?
(A) H2SO4
(B) HCI
(C) HNO3
(D) उपरोक्त सभी

Q84 निम्नलिखित में से किस सिंचाई विधि में जल का कर्त्तव्य अधिक होता है?
(A) कुंड सिंचाई.
(B) छिड़काव सिंचाई
(C) बाढ़
(D) ड्रिप सिंचाई

Q85 निम्नलिखित में से किस पौधे का उपयोग वायुरोधी के रूप में किया जाता है?
(A) ज़िज़ीफस और कैलोट्रोपिस
(B) मोरिंगा और एनोना
(C) डेलोनिक्स और अल्बिज़िया
(D) डेलबर्गिया और डेलोनिक्स

Q86. निम्नलिखित में से कौन सी सतह सूर्य से आने वाले अधिकतम विकिरणों को अवशोषित कर सकती है?
(A) चांदी की सतह
(B) काली सतह
(C) सफेद सतह
(D) इनमे से कोई नहीं

Q87. किस देश को ‘हवाओं का देश’ का टैग दिया गया है?
(A) ऑस्ट्रिया
(B) स्पेन
(C) इटली
(D) डेनमार्क

Q88. बॉल मिलों की घूर्णी गति को महत्त्वपूर्ण गति के……… पर रखा जाता है, चिपचिपा निलंबन में गीला पीसने के लिए निम्न मान साथ ।
(A) 65-85%
(B) 40-50%
(C) 55-65%
(D) 100%

Q89. फॉस्फीन की अनुशंसित आवेदन दर धूमन है –
(A) 5-20 714 / ग्राम / मी
(B) 0.5-1.0 ग्राम / मी
(C) 3-5 ग्राम / मी
(D) 10-12 ग्राम / मी

Q90 मिट्टी में खांचे की लंबाई कम होनी चाहिए।
(A) गाद दोमट
(B) रेतीली
(C) चिकनी मिट्टी
(D) रेतीली दोमट

Q91. परकोलेशन तब होता है, जब चूषण ए.टी.एम. से कम होता है।
(A) 1/10
(B) 1/4
(C) 1
(D) 1/2

Q92. ड्रिप सिंचाई के अंतर्गत सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला देश कौन सा है ?
(A) यू.एस.ए.
(B) चीन
(C) पाकिस्तान
(D) भारत

Q93. नाली वाली बैंच द्वारा टेरेस की एक दिशा में पानी ले जाने की अधिकतम दूरी है।
(A) 400-500 मी.
(B) 500-600 मी.
(C) 200-300 मी.
(D) 300-400 मी.

Q94. जल उपयोग दक्षता की इकाई है। /
(A) कि.ग्रा./ हेक्टेयर
(B) कि.ग्रा./से.मी.
(C) कि.ग्रा./हेक्टेयर-से.
(D) कि.ग्रा./ हेक्टेयर – से. मी. 2

Q95. परिमेय सूत्र उस आकार के जलग्रहण क्षेत्र पर लागू होता है, जिसका क्षेत्रफल है
(A) 50 कि.मी. 2 से अधिक
(B) 5000 कि.मी. 2 से अधिक
(C) 5000 कि.मी. से कम
(D) 50 कि.मी. से कम

Q96. अवरोधन हानियों में शामिल है।
(A) केवल धारा प्रवाह
(B) केवल वाष्पीकरण नुकसान
(C) वाष्पीकरण और वाष्पोत्सर्जन नुकसान
(D) प्रवाह और धारा माध्यम से वाष्पीकरण

Q97. रोटावेटर ब्लेड आमतौर पर संचालित होता है
(A) 180-320 आर.पी.एम.
(B) 450-600 आर.पी.एम.
(C) 800-1000 आर.पी.एम.
(D) इनमें से कोई नहीं

Q98. अम्लीय वर्षा का pH स्तर क्या होता है?
(A) 6-7
(B) 3-5
(C) 7-5
(D) 8-10

Q99. निष्कर्षण प्रक्रिया में तेल निकालने के लिए भारतीय पौधों में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला विलायक
(A) एन-पेंटेन
(B) एन- सीटेन
(C) एन – ऑक्टेन
(D) एन- हेक्सेन

Q100. सिंचाई समय-निर्धारण तकनीक के रूप में IW/CPE अनुपात किसके द्वारा सुझाया गया था?
(A) ब्लैनी-क्रिडल
(B) पेनमैन
(C) रिचर्ड्स
(D) परिहार और सहकर्मी


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!