RSMSSB JE Answer Key 2022 || Rajasthan JE Agriculture 10 Sep 2022 Answer Key

Q101. रिकॉर्डिंग टाइप रेन गेज कौन सा है ?
(A) टिपिंग बाल्टी प्रकार
(B) वजन बाल्टी प्रकार
(C) प्राकृतिक साइफन प्रकार
(D) ये सभी

Q102. हैमर मिल __ आकार कम करने के लिए माना जाता है
(A) कतरना
(B) कूटना
(C) काटना
(D) पीसना

Q103. विभिन्न बनावट वाली मिट्टी में असंतृप्त प्रवाह किस क्रम में होता है?
(A) रेत-मिट्टी- दोमट
(B) रेत-गाद-मिट्टी
(C) गाद – रेत-मिट्टी
(D) रेत- दोमट मिट्टी

Q104. गुल्लियों को हटाया जाता है
(A) पैन ब्रेकिंग
(B) लेवलिंग
(C) रिज टेरेसिंग
(D) उपरोक्त सभी

Q105. डाउनड्राफ्ट गैसीफायर में उत्पाद गैस की टार सामग्री. अपड्राफ्ट गैसीफायर _ होती है।
(A) से कम
(B) से अधिक
(C) के बराबर
(D) कोई टार सामग्री नहीं

Q106. पृष्ठ तनाव की इकाई है
(A) कि.ग्रा./ सेमी. 2
(B) डायन्स / सेमी. 2
(C) डायन्स / सेमी.
(D) कि.ग्रा./ सेमी..

Q107. सिंचाई के निर्धारण के लिए नमी की कमी की स्थिति में संकेतक पौधे के रूप में किस पौधे का उपयोग किया जाता है?
(A) धान
(B) सूरजमुखी
(C) मूंगफली
(D) गेहूँ

Q108. निम्नलिखित रसायन छिद्रों को भरते हैं और मिट्टी को पानी के प्रति प्रतिरोधी बनाते हैं।
(A) लेटेक्स
(B) डामर
(C) दोनों (A) और (B)
(D) इनमें से कोई नहीं

Q109. बायोगैस का मुख्य संघटन है
(A) हाइड्रोजन
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) मीथेन

Q110. प्रारंभिक अवस्था में मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कृषि विज्ञान तकनीक है
(A) कंटूर खेती
(B) भूमि सेवानिवृत्ति
(C) ले खेती
(D) बेसिन लिस्टिंग

Q111. आकार में कमी के लिए आवश्यक ऊर्जा द्वारा प्रस्तावित है –
(A) रिटिंगर का नियम
(B) किक नियम
(C) बॉन्ड का नियम,
(D) उपरोक्त सभी

Q112. मिट्टी के जल जो मिट्टी के कणों की सतह पर कसकर जुड़ा रहता है और पौधों के लिए उपलब्ध नहीं होता है, इसे कहा जाता है
(A) भूजल
(B) गुरुत्वीय जल
(C) केशिका जल
(D) हाइग्रोस्कोपिक जल

Q113. हाइड्रोग्राफ के बढ़ते हुए अंग को कहा जाता है
(A) डबल द्रव्यमान वक्र
(B) एस-वक्र
(C) एकाग्रता वक्र
(D) द्रव्यमान प्रवाह वक्र

Q114. सिंचित भूखंड को दिए गए पानी और स्रोत पर दिए गए पानी की कुल मात्रा के बीच के अनुपात को कहा जाता है
(A) जल भंडारण दक्षता
(B) जल अनुप्रयोग दक्षता
(C) सिंचाई वहन दक्षता ‘
(D) जल वहन दक्षता

Q115. निम्नलिखित में से कौनसी फसल लवणता के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील है?
(A) जौ
(B) गेहूँ
(C) कपास
(D) मूंग

Q116. बढ़ते चूषण को लागू करके और पानी की मात्रा के क्रमिक माप को रिकॉर्ड करके संतृप्त मिट्टी के नमूने. को धीरे धीरे सुखाने की प्रक्रिया को कहा जाता है –
(A) सक्शन क्षमता
(B) सॉर्शन
(C) डिसॉर्शन
(D) हिस्टैरिसीस

Q117. तटबंध में बंदोवस्त निर्भर करता है 1
(A) रिक्ति अनुपात
(B) मिट्टी का घनत्व
(C) पानी श्यानता प्रकार
(D) उपरोक्त सभी

Q118. शेल्टर बेल्ट का निर्माण किया जाता है।
(A) निराई गुड़ाई में
(B) सख्त मृदा की तुड़ाई में
(C) गहरी जुताई में
(D) गड्ढे बनाने में

Q119. ढलान क्षेत्र विधि का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है
(A) एक पंक्ति द्वारा
(B) एक और आधी पंक्तियाँ द्वारा
(C) 2 या 2 से अधिक पंक्तियों द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Q120 सब- सोइलर हल का उपयोग किया जाता है
(A) उच्च वॉटरमार्क के आधार पर बाढ़ निर्वहन का अनुमान
(B) मामला जहां स्थानांतरण नियंत्रण मौजूद है
(C) मामला जहां बैकवॉटर प्रभाव मौजूद है
(D) रेटिंग वक्र का विकास

Q121 किसका उपयोग शैवाल और जीवाणु कीचड़ को ड्रिप सिंचाई में नियंत्रित करने के लिए किया जाता है ?
(A) NaCl
(B) H2SO
(C) Cl
(D) HCI

Q122. सिंचाई जल की माप विधि निम्न है –
(A) बहाव क्षेत्र विधि
(B) माप संरचना जैसे वियर्स या फ्लूम्स
(C) मास विधि
(D) उपरोक्त सभी

Q123. किस प्रकार का दर्पण लगाकर सोलर कुकर की दक्षत बढ़ाई जा सकती है?
(A) अवतल दर्पण
(B) अवतल लेंस
(C) सादा दर्पण
(D) उत्तल दर्पण

Q124. सुरक्षित सिंचाई जल के लिए बोरॉन की सांद्रता होनी चाहिए –
(A) <4 पी.पी.एम.
(B) <5 पी.पी.एम
(C) < 6 पी.पी.एम.
(D) <3 पी.पी.एम.

.

Q125. प्रमुख सिंचाई परियोजना _ हेक्टेयर के सांस्कृतिक कमांड क्षेत्र को कवर करती है।
(A) 1000
(B) 10,000 से अधिक
(C) 2000
(D) 2000 – 10000


error: Content is protected !!