Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB Livestock Assistant LSA Exam Answer Key 4 June 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. Which of the following sanctuaries is located in Karauli district ?
(A) Band Baretha
(B) Kaila Devi
(C) Gajner
(D) Sorsan
निम्नलिखित में से कौन सा अभयारण्य करौली जिले में स्थित है ?
(A) बंद बारेठा
(B) कैला देवी
(C) गजनेर
(D) सोरसान

Q22. _ Safari Park is an expansive and beautiful safari park in Jaipur that’s popular for its leopard sightings. (A) Ranthambore (B) Keoladeo (C) Machiya (D) Jhalana _ सफारी पार्क जयपुर में एक विशाल और सुंदर सफारी पार्क है जो तेंदुआ देखने के लिए लोकप्रिय है।
(A) रणथंभौर
(B) केओलादेव
(C) माचिया
(D) झालना

Q23. Red Loam type soil is found in which of the following districts of Rajasthan ?
(A) Nagaur
(B) Jalore
(C) Jodhpur
(D) Banswara
लाल दोमट प्रकार की मिट्टी राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले में पाई जाती है ?
(A) नागौर
(B) जालौर
(C) जोधपुर
(D) बांसवाड़ा

Q24. Rajasthan Government has launched mobile application for sharing information about air quality index of Jaipur, Udaipur and Jodhpur.
(A) RajVayu
(B) VayuRaj
(C) RajHawa
(D) HawaRaj
राजस्थान सरकार ने जयपुर, उदयपुर और जोधपुर के वायु गुणवत्ता सूचकांक के बारे में जानकारी साझा करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन _ लॉन्च किया है।
(A) राजवायु
(B) वायुराज
(C) राजहवा
(D) हवाराज

Q25. Which of the following is not a cause of desertification in Rajasthan ?
(A) Over ploughing
(B) Over grazing
(C) Over population
(D) Organic farming
निम्नलिखित में से कौन राजस्थान में मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है ?
(A) अधिक जुताई
(B) अधिक चराई
(C) अधिक जनसंख्या
(D) जैविक खेती

Q26. Which of the following is the State Flower of Rajasthan ?
(A) Rohida
(B) Palash
(C) Lotus
(D) Jasmin
निम्न में से कौन राजस्थान का राजकीय पुष्प है ?
(A) रोहिड़ा
(B) पलाश
(C) कमल
(D) जैस्मीन

Q27. What is the rank of Rajasthan in Wool Production in India as per 2019?
2019 के अनुसार भारत में ऊन उत्पादन में राजस्थान का कौन सा स्थान है ?
(A) 1st
(B) 2nd
(C) 3rd
(D) 4th

Q28. Bhakra Nangal Canal Project is a Joint Project between .
(A) Rajasthan, Punjab, Haryana
(B) Rajasthan, Punjab, Delhi
(C) Rajasthan, Punjab, Gujarat
(D) Rajasthan. Punjab, Uttar Pradesh
भाखड़ा नांगल नहर परियोजना
बीच संयुक्त परियोजना है।
(A) राजस्थान, पंजाब, हरियाणा
(B) राजस्थान, पंजाब, दिल्ली
(C) राजस्थान, पंजाब, गुजरात
(D) राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश

Q29. Kanwar Sain Lift Canal is providing drinking water to _ city. (A) Udaipur (B) Jaipur (C) Bikaner (D) Jaisalmer कंवर सेन लिफ्ट नहर शहर को पीने का पानी उपलब्ध करा रही है।
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर

Q30. ‘Into how many agro-climate zones is Rajasthan divided by ICAR ?
ICAR द्वारा राजस्थान कितने कृषि-जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है ?
(A) 08
(B) 10
(C) 12
(D) 14

Q31. Which of the following places has Rajasthan’s largest thermal power station ?
(A) Chhabra
(B) Suratgarh
(C) Kota
(D) Kalisindh
निम्नलिखित में से किस स्थान पर राजस्थान का सबसे बड़ा धर्मल पावर स्टेशन है?
(A) छाबड़ा
(C) कोटा
(B) सूरतगढ़
(D) कालीसिंध

Q32. Which of the following is shortest national highway by length Rajasthan ?
निम्नलिखित में से राजस्थान में लंबाई की दृष्टि से सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन सा है ?
(A) NH 15
(B) NH 65
(C) NH 71B
(D) NH 76

Q33. Where is Tungsten found in Rajasthan 2
(A) Chittorgarh
(B) Tonk
(C) Alwar
(D) Nagaur
राजस्थान में टंगस्टन कहाँ पाया जाता है ?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) टोंक
(C) अलवर
(D) नागौर

Q34. Jakham Dam is located in which District of Rajasthan ?
(A) Rajsamand
(B) Jhunjhunu
(C) Pratapgarh
(D) Dausa
जाखम बांध राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) राजसमंद
(B) झुंझुनूं
(C) प्रतापगढ़
(D) दौसा

Q35. Luni Valley is an important site located around Didwana, Budha Pushkar. It belongs to which of the following ages ?
(A) Upper Palaeolithic Age
(B) Later old stone Age
(C) Middle Palaeolithic Age
(D) None of these
लूनी घाटी डीडवाना, बूढ़ा पुष्कर के आसपास स्थित एक महत्वपूर्ण स्थल है। यह निम्नलिखित में से किस युग से संबंधित है ?
(A) ऊपरी पुरापाषाण युग
(B) उत्तर पुराना पाषाण युग
(C) मध्य पुरापाषाण युग
(D) इनमे से कोई भी नहीं

Q36. Who of the following had become the progenitor of the Sisodia clan ?
(A) Rana Udaisingh I
(B) Rana Pratap
(C) Rana Kumbha
(D) Rana Hammir
निम्नलिखित में से कौन सिसोदिया वंश के पूर्वज बने थे?
(A) राणा उदयसिंह I
(B) राणा प्रताप
(C) राणा कुंभा
(D) राणा हम्मीर

Q37. Two _ inscription Bairat Edict and Minor Rock Edict have been discovered at Foot of Bhimji ki Doongri near Bairat (near Jaipur). (A) Chalukya (B) Mughal (C) Ashoka (D) Rathore बैराट (जयपुर के पास) के पास भीमजी की डूंगरी के तल पर दो __ शिलालेख बैराट शिलालेख और लघु शिलालेख की खोज की गई है।
(A) चालुक्य
(B) मुगल
(C) अशोक
(D) राठौर

Q38. Ghushmeshwar Temple situated at Shiwar Village, Sawai Madhopur is _ Jyotirlinga of Lord Shiva. (A) 9h (B) 10th (C) 11th (D) 12th सवाई माधोपुर के शियाड़ गांव में स्थित घुरमेश्वर मंदिर भगवान शिव का __ ज्योतिर्लिंग है ।
(A) 9वां
(B) 10वां
(C) 11वाँ
(D) 12वीं

Q39. Taragarh Fort of Bundi was constructed by –
(A) Rao Raja Bair Singh
(B) Rao Raja Ajay Singh
(C) Rao Raja Vishnu Singh
(D) None of these
बूंदी के तारागढ़ किले का निर्माण _ द्वारा किया गया था।
(A) राव राजा बैर सिंह
(B) राव राजा अजय सिंह
(C) राव राजा विष्णु सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं

Q40. The battle of Dewair (Dewar) was fought between . (A) Amar Singh I and Jahangir (B) Jai Singh and Aurangzeb (C) Rana Pratap and Akbar (D) Udai Singh II and Akbar दिवेर की लड़ाई के बीच लड़ी गई।
(A) अमर सिंह I और जहांगीर
(B) जयसिंह और औरंगजेब
(C) राणा प्रताप और अकबर
(D) उदय सिंह द्वितीय और अकबर


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

1 thought on “RSMSSB Livestock Assistant LSA Exam Answer Key 4 June 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!