Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

RSMSSB Livestock Assistant LSA Exam Answer Key 4 June 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. Which of the following four compartments of ruminant stomach is known as True stomach ?
(A) Rumen
(B) Reticulum
(C) Omasum
(D) Abomasum
माथी पेट के निम्नलिखित चार खंडो में से कौन सा सबा पेट के रूप में जाना जाता है ?
(A) प्रथम अमाशय
(B) द्वितीय आमाशय
(C) तृतीय आमाशय
(D) चतुर्थ आमाशय

Q42. Which of the following joints is NOT a joint of fore limb ?
(A) Shoulder joint
(B) Elbow joint
(C) Stifle joint
(D) None of these
निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ अग्र अंग का जोड़ नहीं है?
(A) कंधे का जोड़
(B) कोहनी का जोड़
(C) घुटने का जोड़
(D) इनमें से कोई नहीं

Q43. Whint Which of the following type of teeth is absent in Cattle and Buffalo ?
(A) Incisors
(B) Canines
(C) Pre-Molars
(D) Molars
निम्नलिखित में से किस प्रकार के दांत मवेशी और भैंस में अनुपस्थित होते हैं?
(A) कृन्तक
(B) रदनक. र अग्र-चर्वणक
(D) चर्वणक

Q44. How many pairs of cranial nerves arise from the brain in Dog and Cat ?
कुत्ते और विल्ली के मस्तिष्क से कपाल तंत्रिकाओं के कितनी जोड़ी निकलती हैं ?
(A) 10
(B) 12
(C) 18
(D) 24

Q45. The action of Autonomic Nervous System (ANS) is controlled by . (A) Hypothalamus (B) Thyroid (C) Vertebral column (D) Adrenal gland स्वायत्त तंत्रिका तंत्र (ANS) की क्रिया _ द्वारा नियंत्रित होती है।
(A) हाइपोथेलेमस
(B) थाइरोइड
(C) रीढ़
(D) एड्रिनल ग्रंथि

Q46. In which of the following species Urinary Bladder is absent ?
(A) Fowl
(B) Pig
(C) Horse
(D) Rabbit
निम्नलिखित में से किस प्रजाति में मूत्राशय अनुपस्थित होता है ?
(A) मुर्गा
(B) सुअर
(C) घोड़ा
(D) खरगोश

Q47. In camels, how many compartments of stomach are visible from outside ?
ऊँटों में पेट के कितने भाग बाहर से दिखाई देते हैं?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Q48. The organ of phonation (sound production) in mammals is __. (A) Pharynx (B) Larynx (C) Thymus (D) Tongue स्तनधारियों में ध्वन्यात्मकता (ध्वनि उत्पादन) का अंग है।
(A) ग्रसनी
(B) कंठ
(C) थाइमस
(D) जीभ

Q49. Platelets are also known as : (A) Monocytes (B) Thrombocytes (C) Erythrocytes (D) Lymphocytes प्लेटलेट्स को _ के रूप में भी जाना जाता है।
(A) मोनोसाइट्स
(B) थ्रोम्बोसाइट्स
(C) एरिथ्रोसाइट्स
(D) लिम्फोसाइट्स

Q50. The usual yellow colour of urine is derived from
(A) Carotene
(B). Urea
(C) Uric acid
(D) Bilirubin
मूत्र का सामान्य पीला रंग किससे प्राप्त होता है?
(A) कैरोटीन
(B) यूरिया
(C) यूरिक अम्ल
(D) बिलीरुबिन

Q51. In context of Biochemistry, ATP stance for . (A) Adrenocortical Triphosphate (B) Ammonium Triphosphate (C) Antibody Triple Phosphate (D) Adenosine Triphosphate जैव-रसायन के संदर्भ में, ATP का अर्थ है।
(A) एड्रेनोकोर्टिकल ट्राइफॉस्फेट
(B) अमोनियम ट्राइफॉस्फेट
(C) एंटीबॉडी ट्रिपल फॉस्फेट
(D) एडेनोसाइन ट्रायफ़ॉस्फेट

Q52. What is the full form of ECG ?
(A) Electrical Cellular Growth
(B) Electric-Cardiac Graph
(C) Electrocardiogram
(D) Electronic Cellular Growth
ईसीजी का फुल फॉर्म क्या है?
(A) इलेक्ट्रिकल सेलुलर ग्रोथ
(B) इलेक्ट्रिक-कार्डियक ग्राफ
(C) इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम
(D) इलेक्ट्रॉनिक सेलुलर ग्रोथ

Q53. Power house of the cell :
(A) Golgi apparatus
(B) Lysosomes
(C) Peroxisomes
(D) Mitochondria
कोशिका का शक्ति घर
(A) गोल्जी उपकरण
(B) लाइसोसोम
(C) पेरोक्सिसोम्स
(D) माइटोकॉन्ड्रिया

Q54. Which of the following is a water soluble vitamin ?
(A) Vitamin A
(B) Vitamin C
(C) Vitamin D
(D) Vitamin E
निम्नलिखित में से कौन सा जल में घुलनशील विटामिन है ?
(A) विटामिन ए
(B) विटामिन सी
(C) विटामिन डी
(D) विटामिन ई

Q55. Diabetes mellitus is a clinical condition characterized by _. (A) Increased blood glucose level due to insufficient or inefficient insulin (B) Decreased blood glucose level due to insufficient or inefficient insulin (C) Increased blood glucose level due to excess insulin (D) Decreased blood glucose level due to excess insulin मधुमेह द्वारा विशेषीकृत एक नैदानिक स्थिति है।
(A) अपर्याप्त या अक्षम इंसुलिन के कारण रक्त शर्करा के स्तर में वृद्धि
(B) अपर्याप्त या अक्षम इंसुलिन के कारण रक्त शर्करा के स्तर में कमी
(C) अतिरिक्त इंसुलिन के कारण रक्त शर्करा के स्तर में वृद्धि
(D) अतिरिक्त इंसुलिन के कारण रक्त शर्करा के स्तर में कमी

Q56. Main difference between Plasma and Serum is the presence or absence of . (A) Thrombinogen (B) Fibrinogen (C) Albumin (D) Globulin प्लाज्मा और सीरम के बीच मुख्य अंतर __ की उपस्थिति या अनुपस्थिति है।
(A) थ्रोम्बिनोजेन
(B) फाइलिनोजेन
(C) एल्बुमिन
(D) ग्लोब्युलिन

Q57. Traumatic Myiasis is also known as _ (A) Snake-bite (B) Scorpion sting (C) Maggot wound (D) Avulsion अभिघातज माइएसिस को __ रूप में भी जाना जाता है।
(A) सर्प-दंश
(B) बिच्छू का डंक
(C) मैगट घाव/अपादक घाव
(D) भू-अपदारण

Q58. Which of the following is an exudation cyst?
(A) Salivary cyst
(B) Ranula
(C) Honey cyst
(D) Hydrocele
निम्नलिखित में से कौन एक निःस्त्राव सिस्ट है?
(A) लार पुटी
(B) रानुला
(C) शहद पुटी
(D) जलवृषण

Q59. In which method of castration, a Burdizzo castrator is used ?
(A) Open method
(B) Semi open method
(C) Close method
(D) Semi close method
बधियाकरण/जनदनाशन की किस विधि में बर्डिज़ो कैस्ट्रेटर का उपयोग किया जाता है ?
(A) खुली विधि
(B) अर्ध खुली विधि
(C) बंद विधि
(D) अर्द्ध बंद विधि

Q60. Collection or accumulation of blood in an abnormal cavity is termed as . (A) Contusion (B) Bruise (C) Perforation (D) Haematoma असामान्य गुहा में रक्त का संग्रह या संचय _ कहलाता है।
(A) गुमचोट
(B) नील
(C) वेध/ छिद्र
(D) रक्तगुल्म


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

1 thought on “RSMSSB Livestock Assistant LSA Exam Answer Key 4 June 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!