RSMSSB Livestock Assistant LSA Exam Answer Key 4 June 2022

Q81. Which of the following agents, is used to prevent coagulation of blood specifically collected for transfusion purposes ?
(A) EDTA
(B) Sodium Citrate
(C) Oxalate
(D) Sodium Fluoride
निम्नलिखित में से किस एजेंट का उपयोग विशेष रूप से आधान प्रयोजनों के लिए एकत्र किए गए रक्त के . जमाव को रोकने के लिए किया जाता है ?
(A) ईडीटीए (EDTA)
(B) सोडियम साइट्रेट ऑक्सलेट
(D) सोडियम फ्लु ओराइड

Q82. Drug which administered orally can provide relief from ruminal stasis by removing the primary cause or by facilitating the rumino-reticular motility ‘is _. (A) Camphor (B) Liquid paraffin (C) Vegetable oil (D) Kaolin दवाजो मौखिक रूप से दी जाती है, प्राथमिक कारण को हटाकर या रुमिनो-रेटिकुलर गतिशीलता को सुविधाजनक बनाकर रूमिनल स्टैसिस (प्रथम अमाशय के रस के बहाव में अवरोध) से राहत प्रदान कर सकती है, वह है।
(A) कपूर
(B) तरल पैराफिन
(C) वनस्पति तेल
(D) केओलिन

Q83. Who is known as ‘Father of Medicine’ ?
(A) Salihotra
(B) Aristotle
(C) Democritus
(D) Hippocrates
‘चिकित्सा के जनक’ के रूप में किसे जाना जाता है ?
(A) सलिहोत्रा
(C) डेमोक्रिटस
(B) अरस्तू
(D) हिप्पोक्रेट्स

Q84. When the epidemic reaches an unusually large size in a country or spreads over many countries or even continents it is called a/an
(A) Sporadic Disease
(B) Panzootic or Pandemic Disease
(C) Endemic Disease
(D) Epizootic Disease
जब संक्रामक रोग /महामारी किसी देश में असामान्य रूप से बड़े आकार में पहुँच जाती है या कई देशों या महाद्वीपों में भी फैल जाती है तो इसे _ कहा जाता है।
(A) छिटपुट रोग/छितराया हुआ
(B) पैनजूटिक या महामारी रोग
(C) स्थानिक रोग
(D) एपिजूटिक रोग

Q85. Which of the following clinical conditions is seen more in castrated male cattle ?
(A) Scrotal hernia
(B) Urolithiasis
(C) Horn cancer
(D) Traumatic pericarditis
निम्नलिखित में से कौन सी नैदानिक स्थिति बधिया नर मवेशियों में अधिक देखी जाती है?
(A) अंडकोश का हर्निया
(B) यूरोलिथियासिस
(C) सींग का कैंसर
(D) दर्दनाक पेरीकार्डिटिस

Q86. Heat stroke in animal leads to . (A) Hyperthermia (B) Hypothermia (C) Normal body temperature (D) Freezing of animal जानवरों में हीट स्ट्रोक से होता है।
(A) अतिताप/ हाइपरथर्मिया
(B) अल्प तापावस्था
(C) सामान्य शरीर का तापमान
(D) जानवरों का जमना

Q87. Eating of its own or other animal’s faeces is called as . (A) Geophagia (B) Pilophagia (C) Osteophagia (D) Coprophagia अपने या अन्य जानवरों के मल को खाने को कहा जाता है।
(A) जिओफैजिया/ मृतभक्षी
(B) पाइलोफैजिया
(C) ऑस्टिओफेजिया
(D) कोप्रोफेजिया/ शमलभोजी

Q88. In which of the following animals, acidic PH of urine is encountered normally? .
(A) Cattle
(B) Sheep
(C) Horse
(D) Dog
निम्नलिखित में से किस जानवर में मूत्र का अम्लीय PH सामान्य रूप से पाया जाता है ?
(A) मवेशी
(B) भेड़
(C) घोड़ा
(D) कुत्ता

Q89. In cattle and buffalo, after primary vaccination for Foot and Mouth Disease, (FMD) re-vaccination is done __.
(A) Every 4 months
(B) Every 6 months
(C) Every 12 months
(D) Every 2 years
मवेशियों और भैंसों में, पैर और मुंह की बीमारी (एफएमडी) के लिए प्राथमिक टीकाकरण के बाद, पुनः टीकाकरण किया जाता है
(A) हर 4 महीने
(B) हर 6 महीने
(C) हर 12 महीने
(D) हर 2 साल

Q90. Rabies virus can usually transmit through _.
(A) Infective urine
(B) Infective saliva
(C) Air
(D) Hair of infected animal
रेबीज वायरस आमतौर पर के माध्यम से संचारित हो सकता है।
(A) संक्रमित मूत्र
(B) संक्रामक लार
(C) वायु
(D) संक्रमित जानवर के बाल

Q91. The progeny of two do not produce fertile progeny, when they are further mated together.
(A) Breeds
(B) Species
(C) Strains
(D) None of these
दो _
की संतति तब उपजाऊ संतान उत्पन्न नहीं करती जब वे आगे सहवास/संगम करते हैं।
(A) नस्लों
(B) प्रजातियों
(C) स्ट्रैन
(D) इनमें से कोई नहीं

Q92. Haemorrhagic Septicaemia is caused by a . (A) Bacteria (C) Fungus (B) Virus (D) Parasite रक्तस्रावी सेप्टीसीमिया के कारण होता है।
(A) जीवाणु
(C) कवक
(B) वाइरस
(D) परजीवी

Q93. Undulant or Mediterranean fever occurs in which of the following disease?
(A) Foot and Mouth Disease
(B) Tuberculosis
(C) Haemorrhagic Septicaemia
(D) Brucellosis
निम्न में से किस रोग में लहरदार अथवा भूमध्यसागरीय (माल्टा) ज्वर होता है ?
(A) पैर और मुंह की बीमारी
(B) यक्ष्मा
(C) रक्तस्रावी सेप्टीसीमिया
(D) ब्रूसिलोसिस

Q94. A list or record of ancestors in the past few generations of the individual is termed as . (A) Progeny (B) Sibling (C) Pedigree (D) Herd व्यक्ति की पिछली कुछ पीढ़ियों में पूर्वजों की सूची या रिकॉर्ड को _ कहा जाता है।
(A) संतति
(B) सहोदर भाई-बहन
(C) वंशावली
(D) झुंड

Q95. What term is used for the mating occur among the unrelated individuals of the same breed ?
(A) Out breeding
(B) Out crossing
(C) Cross breeding
(D) In breeding
एक ही नस्ल के असंबंधित पशुओ के बीच संगम के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(A) बहिः प्रजनन
(B) बहिः संकरण
(C) संकरण
(D) अंत: प्रजनन

Q96. Which of the following cattle breeds is NOT a milch breed ?
(A) Sahiwal:
(B) Red Sindhi
(C) Tharparkar
(D) Kankrej
निम्नलिखित में से कौन सी पशु नस्ल दुधारू नस्ल नहीं है?
(A) सहिवाल
(B) लाल सिंधी
(C) थारपारकर
(D) कांकरेज

Q97. India has more than _ of the world buffalo population. भारत में विश्व की ___ से अधिक भैंस की आबादी है।
(A) 75%
(B) 70%
(C) 65%
(D) 50%

Q98. What is the full form of NDDB ?
(A) National Dudh Development Board
(B) National Dairy Discovery Bureau
(C) National Dairy Development Board
(D) National Dairy Development Bureau
एनडीडीबी का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) नेशनल दूध डेवलपमेन्ट बोर्ड
(B) नेशनल डेयरी डिस्कवरी ब्यूरो
(C) नेशनल डेयरी डेवलपमेन्ट बोर्ड
(D) नेशनल डेयरी डेवलपमेन्ट ब्यूरो

Q99. Where is the headquarters of Central Sheep and Wool Research Institute (CSWRI) located ?
(A) Avikanagar, Rajasthan
(B) Bikaner, Rajasthan
(C) Dantiwada, Gujarat
(D) Bhopal, Madhya Pradesh
केंद्रीय भेड़ और ऊन अनुसंधान संस्थान (CSWRI) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) अविकानगर, राजस्थान
(B) बीकानेर, राजस्थान
(C) दंतीवाड़ा, गुजरात
(D) भोपाल, मध्य प्रदेश

Q100. Diploid chromosome number of sheep is . भेड़ की द्विगुणित गुणसूत्र संख्या _ होती है।
(A) 54
(B) 48
(C) 62
(D) 60


1 thought on “RSMSSB Livestock Assistant LSA Exam Answer Key 4 June 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!