UKPSC Patwari Answer Key 12 Feb 2023 | UKPSC Patwari And Lekhpal Answer Key 12 Feb 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q81. निम्नलिखित नदियों में से कौन एक रामगंगा की सहायक नदी नहीं है ?
(a) लिसार
(b) गंगन
(c) कोसी
(d) खोह

Q82. कॉर्बेट नेशनल पार्क के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?

  1. यह भारत का पहला बृहत् राष्ट्रीय उद्यान है ।
  2. इसकी स्थापना 1Q936 में हुई थी ।
  3. इसका पूर्ववर्ती नाम ‘हैली नेशनल पार्क’ था ।
  4. इसका कुल क्षेत्रफल Q826 वर्ग किलोमीटर है ।
    नीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर को चुनिए :
    कूट :
    (a) केवल 1
    (b) 1 और 2 दोनों
    (c) 1, 2 और 3
    (d) 2 और 4

Q83. निम्न में से कौन सा दर्रा उत्तराखण्ड में दारमा तथा ब्यास घाटी को जोड़ता है ?
(a) कालिन्दी
(b) सिनला
(c) लासपा
(d) खंज

Q84. मिज़ोट्रॉपिस पेलिटा (पटवा) के संदर्भ में निम्न कथनों को देखें :

  1. ये नीलगिरि की स्थानिक है ।
  2. ये आई यू सी एन की रेड डाटा सूची में, क्रांतिक संकटग्रस्त के रूप सूचीबद्ध है ।
  3. यह प्रजाति वन कटाव, आवास विखंडन तथा वनाग्नि के कारण खतरे में है ।
    दिये गये कथनों में कौन से सही हैं ?
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 2 और 3
    (c) केवल 1 और 3
    (d) 1, 2 और 3

Q85. उत्तराखंड का द्वितीय प्लास्टिक के पुनर्चक्रीकरण से डीज़ल उत्पादन का संयंत्र कहाँ स्थापित किया गया है ?
(a) लैंसडाउन
(b) काशीपुर
(c) हरिद्वार
(d) भीमताल

Q86. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित जिलों में से किसकी जनसंख्या सबसे कम है ?
(a) हरिद्वार
(b) बागेश्वर
(c) देहरादून
(d) पिथौरागढ़

Q87. उत्तराखंड में युवाओं को रोज़गार प्रदान करने के लिए कौन सा पोर्टल शुरू किया गया है ?
(a) रोज़गार
(b) आशा
(c) हाईवे
(d) ज्योति

Q88. निम्नलिखित में से किस परमार शासक ने 52 – गढ़ियों को गढ़वाल राज्य के रूप में संगठित किया ?
(a) अजयपाल
(b) सहजपाल
(c) महीपत शाह
(d) पृथ्वीपत शाह

Q89. निम्नलिखित में से किस मुगल शासक ने कुमाऊँ नरेश बाज बहादुर चंद को “बहादुर” की उपाधि से सम्मानित किया ?
(a) अकबर
(b) जहाँगीर
(c) शाहजहाँ
(d) औरंगजेब

Q90. निम्नलिखित में से किसने गढ़वाली सैनिकों की ‘पेशावर काण्ड’ में पैरवी की थी ?
(a) मुकुन्दीलाल
(b) अनसुयाप्रसाद बहुगुणा
(c) मथुराप्रसाद नैथानी
(d) तारादत्त गैरोला

Q91. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित है ?
(a) कुमाऊँ परिषद – 1926
(b) अल्मोड़ा कांग्रेस – 1927
(c) हिमालय सेवा संघ – 1946
(d) गढ़वाल जागृति संस्था – 1939

Q92. ‘मानसखण्ड’ में निम्नलिखित में से किस क्षेत्र को “रामक्षेत्र” कहा गया है ?
(a) अल्मोड़ा
(b) हरिद्वार
(c) ऋषिकेश
(d) बद्रीनाथ

Q93. ‘लाखामण्डल मन्दिर’ का निर्माण किस शैली में किया गया है ?
(a) बेसर शैली
(b) नागर शैली
(c) द्रविड़ शैली
(d) चंद शैली

Q94. अल्मोड़ा के ‘खगमरा’ किले का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) भीष्मचंद
(b) रुद्रचंद
(c) कल्याणचंद
(d) उदयचंद

Q95. गढ़वाल के किस पँवार नरेश ने सुलेमान शिकोह को शरण प्रदान की ?
(a) पृथ्वीपत शाह
(b) श्याम शाह
(c) महीपत शाह
(d) फतेह शाह

Q96. चंद काल में नगद के बदले में लिया गया अनाज कहलाता था-
(a) भेंट
(b) साहू
(c) सिरती
(d) कूत

Q97. निम्नलिखित में से किस गढ़वाल नरेश ने तिब्बत पर तीन बार आक्रमण किया ?
(a) मानशाह
(b) महीपत शाह
(c) पृथ्वी शाह
(d) फतेह शाह

Q98. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु योजना के अन्तर्गत उत्तराखंड के कितने शहर / कस्बे शामिल किए गए हैं ?
(a) 20
(b) 3
(c) 2
(d) 8

Q99. नीति आयोग द्वारा जारी किये गये सतत विकास सूचकांक 2020-21 में उत्तराखण्ड ने __ स्थान प्राप्त किया ।
(a) सातवाँ
(b) अठारहवाँ
(c) तीसवाँ
(d) दूसरा

Q100. उत्तराखंड अर्थव्यवस्था में कौन सा राजस्व का प्रमुख स्रोत नहीं है ?
(a) फिल्म उद्योग
(b) जंगलात
(c) खनन
(d) पर्यटन

Comments are closed.