UKPSC Patwari Answer Key 2023 | UKPSC Patwari And Lekhpal Answer Key 8 Jan 2023

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q81. निम्न में से उत्तराखण्ड के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(a) रोमेश भण्डारी
(b) मोतीलाल बोरा
(c) अर्जुन सिंह
(d) सुरजीत सिंह बरनाला

Q82. भागीरथी नदी पर टिहरी बाँध निर्माण के विरोध में गंगासागर से गंगोत्री तक साइकिल रैली का नेतृत्व निम्न में से किसने किया ?
(a) अनिल जोशी
(b) चण्डी प्रसाद भट्ट
(c) सुंदरलाल बहुगुणा
(d) राजेन्द्र सिंह

Q83. पलायन की समस्या के निराकरण हेतु उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पूर्व में गठित आयोग का संशोधित नाम क्या रखा गया ?
(a) पलायन आयोग
(b) ग्राम्य विकास एवं पलायन निवारण आयोग
(c) ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग
(d) ग्राम्य विकास, पलायन एवं पंचायती राज आयोग

Q84. निम्नलिखित में से कौन सा एक ग्राम्या-1 के उद्देश्यों से संबंधित नहीं है ?
(a) प्राकृतिक संसाधनों की सम्भावित उत्पादकता में सुधार करना ।
(b) ग्रामीण निवासियों की आय में वृद्धि करना ।
(c) पर्यावरणीय धारणीय दृष्टिकोण ।
(d) वर्षा पर आधारित कृषि की उत्पादकता बढ़ाना ।

Q85. बछेंद्री पाल को पद्म श्री पुरस्कार कब मिला ?
(a) 1982
(b) 1996
(c) 1988
(d) 1984

Q86. उत्तराखण्ड में तीलू रौतेली पुरस्कार निम्न में से किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(a) लोक संगीत
(b) लोक नृत्य
(c) उल्लेखनीय कार्य
(d) इनमें से कोई नहीं

Q87. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड की प्रथम महिला पुलिस निदेशक कौन थी ?
(a) कन्चन चौधरी भट्टाचार्य
(b) बेबी रानी मौर्या
(c) मारग्रेट एल्वा
(d) राधा रतूड़ी

Q88. गोबासा ताम्रपत्र शिलालेख शक संवत 1340, किस राजा के दान का उल्लेख करता है ?
(a) त्रिलोकचन्द्र
(b) कल्याणचन्द्र
(c) ज्ञानचन्द्र
(d) अभयचन्द्र

Q89. ‘बदरिका खण्ड’ किस पुराण का अंश है ?
(a) वायु पुराण
(b) कर्म पुराण
(c) स्कन्द पुराण
(d) पद्म पुराण

Q90. ब्रिटिश शासन के दौरान, कुमाऊँ में भूमि को क्या कहते थे ?
(a) क्षेत्र
(b) थात
(c) भूमि
(d) जोत

Q91. 1790 में कुमाऊँ पर विजय के पश्चात् गोरखों ने वहाँ का ‘सुब्बा’ किसे नियुक्त किया ?
(a) रितुराज थापा
(b) बम शाह
(c) जोगामल्ल शाह
(d) रुद्रवीर शाह

Q92. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान “गढ़वाल की बारदोली” के नाम से विख्यात है ?
(a) गुजडू
(b) लैंड्सडाऊन
(c) दशोली
(d) ककोड़ाखाल

Q93. निम्नलिखित में से किस चंद शासक ने ‘पट्टी’ नामक प्रशासनिक इकाई की स्थापना की ?
(a) त्रिमलचन्द
(b) दिलिपचन्द
(c) उद्योतचन्द
(d) बाज बहादुर चन्द

Q94. स्टेशन पर लगे हुए बोर्ड पर अंकित समुद्र तल से ऊँचाई क्या कहलाती है ?
(a) स्पोट हाइट
(b) बेंच प्वाइण्ट
(c) बेंच मार्क
(d) स्पोट मार्क

Q95. एक मैदान जिसकी लम्बाई किमी और चौड़ाई ½ किमी है, का क्षेत्रफल क्या होगा ?
(a) 1½ किमी
(b) ½ किमी
(c) 3 किमी
(d) 2 किमी

Q96.उत्तराखण्ड राज्य की सबसे पुरानी नहर निम्न में से कौन सी है ?
(a) ऊपरी गंगा नहर
(b) पूर्वी गंगा नहर
(c) राम गंगा नहर
(d) शारदा नहर

Q97. उत्तराखण्ड की सर्वाधिक लम्बी नदी निम्न में से कौन सी है ?
(a) काली
(b) भागीरथी
(c) यमुना
(d) अलकनन्दा

Q98. निम्नलिखित में से कौन सा सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान (क्षेत्रफल में ) है ?
(a) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान
(b) गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान
(c) गोविंद राष्ट्रीय उद्यान
(d) नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान

Q99. उत्तराखण्ड के निम्न में से किस जनपद में सर्वाधिक जनजातीय जनसंख्या निवास करती है ?
(a) ऊधमसिंह नगर
(b) नैनीताल
(c) अल्मोड़ा
(d) हरिद्वार

Q100. 2021 के विश्व के सर्वश्रेष्ठ रखरखाव वाले राष्ट्रीय उद्यानों में कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का स्थान निम्न में से क्या था
(a) दूसरा
(b) पाँचवा
(c) पहला
(d) चौथा

4 thoughts on “UKPSC Patwari Answer Key 2023 | UKPSC Patwari And Lekhpal Answer Key 8 Jan 2023”

Comments are closed.

Floating Telegram Button WhatsApp Icon