Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) के द्वारा आज आयोजित Upper PCS Prelims की परीक्षा का आयोजन करवाया गया था आज की इस पोस्ट में हम UKPSC Prelims Answer Key 2022 आप सभी को उपलब्ध करवाई जाएगी।
UKPSC has conducted the upper combined subordinate / State Civil Service exam also known as Upper PCS Preliminary exam on 03 April 2022 on Different Exam Center.
UKPSC PCS Exam Analysis 03 April 2022 – Paper 1 ( General Studies)
UKPSC PCS Pre Exam Analysis 2022 | Paper 2 Answer Key – Click Here
Organizer Name | Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC) |
Type of Exam | Upper PCS Pre |
Total Vacancies | 224 |
Date of Exam | 03 April 2022 |
Subject | General Studies |
Official Website | www.ukpsc.gov.in |
UKPSC PCS Pre Exam Analysis 2022 | Paper 1 | 3rd April 2022
जब UKPSC की तरफ से Official Answer Key आएगी जब इस Paper की Answer Key Update कर दी जाएगी आप Official Answer Key आने के बाद इस Paper को जरूर Check करे!
Q1. एक मुद्रा के मूल्य में वृद्धि दूसरी की तुलना में है
(a) मुद्रा का कमजोर होना
(b) मुद्रा का मूल्यहास
(c) मुद्रा की मूल्य वृद्धि
(d) मुद्रा का अवमूल्यन
Q2. निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
(a) मुद्रास्फीति बंधपत्र धारक को लाभ पहुँचाती है।
(b) मुद्रास्फीति उधार लेने वालों को लाभ पहुँचाती है।
(c) मुद्रास्फीति स्थायी आय समूह को लाभ पहुँचाती है।
(d) इनमें से कोई भी नहीं।
Q3. 1991 के आर्थिक सुधार के बाद, भारतीय अर्थव्यवस्था में निम्न में से क्या परिवर्तन हुआ है ?
(a) GDP में कृषि का हिस्सा बहुत बढ़ा है।
(b) FDI का अन्त: प्रवाह बढ़ गया है।
(c) विदेशी विनिमय कोष में वृद्धि हुई है।
(d) दोनों (b) और (c)
Q4. स्वैट इक्विटी शेयर्स (Sweat equity shares), निम्नलिखित में से किसे आवंटित किए जाते हैं ?
(a) साधारण शेयरधारकों को।
(b) अधिमान शेयरधारकों को।
(c) दोनों (a) एवं (b) को ।
(d) कम्पनी के कर्मचारियों को।
Q5. “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन” की शुरुआत किस/किन, वस्तु/वस्तुओं के उत्पादन को बढ़ाने के लिए की गयी थी ?
(a) गेहूं
(b) चावल
(c) दालें
(d) यह सभी
Q6. भारत में किस प्रकार की कर प्रणाली पाई जाती है ?
(a) प्रगतिशील
(b) अधोगामी
(c) आनुपातिक
(d) प्रतिगामी
Q7. निम्न में से कौन सी योजना ‘रोलिंग प्लान’ कही जाती है ?
(a) तीसरी योजना
(b) पाँचवीं योजना
(c) छठवीं योजना
(d) आठवीं योजना
Q8. निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(a) NNP = GNP घिसावट व्यय
(b) NNP= GDP + विदेशों से प्राप्त शुद्ध आय घिसावट व्यय
(c) (a) तथा (b) दोनों सही हैं।
(d) इनमें से कोई नहीं।
Q9. म्यारहवीं पंचवर्षीय योजना में प्रतिपादित समावेशी विकास में, निम्नलिखित में क्या शामिल नहीं था ?
(a) गरीबी को घटाना।
(b) रोजगार के अवसरों का विस्तार।
(c) लैंगिक असमानता को कम करना।
(d) पूंजी बाजार को मजबूत बनाना ।
Q10. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आई.एम.एफ.) के बारे में क्या सही है ?
(a) वह किसी भी देश को कर्ज देता है।
(b) यह सिर्फ विकासशील देशों को कर्ज देता है।
(c) यह सिर्फ सदस्य देशों को कर्ज देता है।
(d) यह देश के केन्द्रीय बैंक को कर्ज देता है।
Q11. यदि प्राथमिक घाटा शून्य है तब उधार की राशि होगी
(a) ब्याज भुगतान से अधिक।
(b) ब्याज भुगतान से कम।
(c) ब्याज भुगतान के ठीक बराबर।
(d) इनमें से कोई नहीं।
Q12. यू.एन.डी.पी. (UNDP) के किस मानव विकास रिपोर्ट (HDR) में लिंग असमानता सूचकांक की शुरुआत हुई थी ?
(a) एच.डी.आर. 2007
(b) एच.डी.आर. 2008
(c) एच.डी.आर. 2009
(d) एच.डी.आर. 2010
Q13. यू.एन.डी.पी. (UNDP) की मानव विकास रिपोर्ट 2020 में भारत का मानव विकास सूचकांक (HDI) रैंक क्या है ?
(a) 128
(b) 129
(c) 130
(d) 131
Q14. निम्न में से किस वर्ष में MSME का अद्यतन वर्गीकरण किया गया था ?
(a) 2012
(b) 2014
(c) 2018
(d) 2020
Q15. निम्नलिखित में से कौन सी ‘गिल्ट एन्ड सिक्योरिटीज़’ कहलाती हैं ?
(a) पब्लिक लिमिटेड कम्पनीज के शेयर
(b) सरकारी प्रतिभूतियाँ
(c) प्राइवेट लिमिटेड कम्पनीज़ के शेयर
(d) म्यूचुअल फण्ड्स के स्टॉक
Q16. बहुपक्षीय विनियोग गारण्टी अभिकरण (MIGA) सम्बन्धित है :
(a) विश्व बैंक समूह से
(b) अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से
(c) अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम से
(d) अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ से
Q17. वस्तु एवं सेवा कर द्वारा निम्नलिखित में से किस कर को समाप्त किया गया है ?
(a) सम्पत्ति कर
(b) कॉर्पोरेशन कर
(c) मूल्य संवर्द्धित कर
(d) आय कर
Q18. निम्नांकित में से कौन सा प्रतिष्ठान उत्तराखण्ड में स्थित नहीं है ?
(a) सी.बी.आर.आई.
(b) ओ.एन.जी.सी.
(c) एच. ए. एल.
(d) बी.एच.ई.एल.
Q19. निम्नलिखित में कौन सा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश का उदाहरण नहीं है ?
(a) विदेशों में मौजूद कपड़ा मिल का अधिग्रहण।
(b) विदेशों में पूर्ण स्वामित्व वाली व्यावसायिक फर्म का निर्माण ।
(c) विदेशों में फार्मा कंपनी द्वारा निर्गत बांड अथवा स्टॉक का क्रय ।
(d) विदेशों में नए स्टील संयंत्र का निर्माण।
Q20. विश्व व्यापार संगठन की निम्नलिखित सभी कारणों से कभी-कभी आलोचना की जाती है, सिवाय इसके कि
(a) इसके पास सदस्य देशों के बीच व्यापार विवादों को निपटाने हेतु कोई तरीका नहीं है।
(b) यह बहुराष्ट्रीय निगमों की कठपुतली है।
(c) यह सदस्य देशों की संप्रभुता को कम करता है।
(d) यह उत्पादों की गुणवत्ता के ऊपर स्वतंत्र व्यापार का समर्थन करता है।
Q21. उत्तराखण्ड में निम्नलिखित में से किस प्रकार के बैंकों की संख्या वर्ष 2020-2021 में न्यूनतम थी ?
(a) राष्ट्रीयकृत बैंक
(b) क्षेत्रीय बैंक
(c) निजी बैंक
(d) जिला सहकारी बैंक
Q22. आनुवंशिकी विज्ञान (जेनेटिक्स) का जनक (पिता) किसे माना जाता है ?
(a) हरगोबिन्द खुराना
(b) थॉमस हन्ट मॉरंगन
(c) रॉबर्ट ब्राउन
(d) जोहान ग्रेगर मेण्डल
Q23. ‘रामसर स्थल’ क्या हैं ?
(a) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के स्मारक
(b) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के पर्वत
(c) अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमियाँ
(d) अंतर्राष्ट्रीय महत्व के ज्वालामुखी
Q24. वर्ष 2021 का रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार को प्रदान किया गया।
(a) साइकूरो मानाबे, क्लॉस हैसलमन व जिआरजियो पारिसी को
(b) डेविड जूलियस व आरडेम पाटापोशियन को
(c) बेंजामिन लिस्ट व डेविड मैकमिलन को
(d) अब्दुलरजाक गुरनाह को
Q25. वर्ष 2021 में, 26वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कॉप-26 का आयोजन कहाँ हुआ ?
(a) न्यूयॉर्क में
(b) टोक्यो में
(c) ग्लासगो में
(d) बीजिंग में
Good day please find