UKPSC Prelims Answer Key 2022 || Download UKPSC Upper PCS Prelims Answer Key 2022

Q76. उदियंजीरल किस वंश से सम्बन्धित था ?
(a) चेर वंश
(b) पाण्डय वंश
(c) चोल वंश
(d) सातवाहन वंश

Q77. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रकूट शासक ने एलौरा के कैलास मन्दिर का निर्माण कराया था ?
(a) गोविन्द द्वितीय
(b) अमोघवर्ष
(c) इन्द्र तृतीय
(d) कृष्ण प्रथम

Q78. मौर्य काल में प्रणयम था
(a) आपातकालीन कर
(b) प्रेम विवाह
(c) भूमि अनुदान
(d) भूमि कर

Q79. निम्नलिखित में से किस राष्ट्रकूट शासक ने प्रतिहार शासक नागभट्ट द्वितीय को हराया था ?
(a) ध्रुव
(b) गोविन्द तृतीय
(c) इन्द्र तृतीय
(d) कृष्ण तृतीय

Q80. ‘हजार दीनारी’ नाम से किसे जाना जाता था ?
(a) बलबन
(b) मलिक काफूर
(c) सिकन्दर लोदी
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक

Q81. निम्नलिखित में से कौन इल्तुतमिश का प्रतिद्वंदी नहीं था ?
(a) ताजुद्दीन यल्दीज
(b) नासिरुद्दीन कुबाचा
(c) अली मर्दान
(d) मलिक अल्तुनिया

Q82. ऋग्वेद के सर्वाधिक मंत्र किस वैदिक देवता को समर्पित हैं ?
(a) अग्नि
(b) इन्द्र
(c) वरुण
(d) आदित्य

Q83. निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रथम ‘जैन-परिषद’ का आयोजन हुआ था ?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) मथुरा
(d) उज्जैन

Q84. निम्नलिखित में से कौन ‘नूरजहाँ जुन्टा’ का सदस्य नहीं था ?
(a) इत्यादुद्द्दौला
(b) आसफ खान
(c) महाबत खान
(d) खुर्रम

Q85. निम्नलिखित में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था ?
(a) पैथिक लरिन्स
(b) जॉन साइमन
(c) ए. बी. एलेक्जेण्डर
(d) सर स्टेफोर्ड क्रिप्स

Q86. भारत में ‘वित्तीय विकेन्द्रीकरण’ किसने प्रारम्भ किया था ?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड डलहौजी
(c) चार्ल्स मेटकॉफ
(d) लॉर्ड मेयो

Q87. गंगाराम तथा खीमदेव नामक दो भाई किस आन्दोलन के दौरान शहीद हुए थे ?
(a) नमक सत्याग्रह आन्दोलन
(b) डोला-पालकी आन्दोलन
(c) कुली बेगार आन्दोलन
(d) भारत छोड़ो आन्दोलन

Q88. राजा राममोहन राय की प्रसिद्ध कृति ‘गिफ्ट टू मोनोथेईस्ट’ किस भाषा में लिखी गयी थी ?
(a) फारसी
(b) अंग्रेजी
(c) अरबी
(d) बंगाली

Q89. 1929 में महात्मा गांधी ने किस स्थान पर अनासक्ति योग के अनुवाद का कार्य पूर्ण किया ?
(a) कौसानी
(b) अल्मोड़ा
(c) नैनीताल
(d) रानीखेत

Q90. भारतीय संघ में विलय के समय टिहरी राज्य का राजा कौन था ?
(a) नरेन्द्र शाह
(b) कीर्ति शाह
(c) प्रताप शाह
(d) मानवेन्द्र शाह

Q91. टिहरी रियासत के प्रथम नरेश कौन थे ?
(a) सुदर्शन शाह
(b) ललित शाह
(c) महिपत शाह
(d) फतेह शाह

Q92. कालू महरा सम्बन्धित है,
(a) कुली बेगार आन्दोलन से
(b) 1857 के विद्रोह से
(c) डोला पालकी आन्दोलन से
(d) चिपको आन्दोलन से

Q93. निम्नलिखित मध्यकालीन ग्रन्थों में से कौन उत्तराखण्ड के इतिहास का स्रोत नहीं है ?
(a) तारीख-ए-बदायूँनी
(b) जहाँगीरनामा
(c) शाहजहाँनामा
(d) बाबरनामा

Q94. विषुबद-रेखा निम्न में से किस देश से नहीं गुजरती है ?
(a) केन्या
(b) मेक्सिको
(c) इण्डोनेशिया
(d) ब्राजील

Q95. विजयनगर काल में दक्षिण भारत की किस नृत्य परम्परा का पहली बार विकास हुआ?
(a) मोहिनीअट्टम
(b) यक्षगान
(c) कृष्णअट्टम
(d) भरतनाट्यम्

Q96. निम्नलिखित में से किसने ‘खज़ाइन-उल-फतूह’ नामक पुस्तक की रचना की है।
(a) हसन निजामी
(b) अमीर खुसरो
(c) मिन्हाज-उस-सिराज
(d) जियाउद्दीन बरनी

Q97. जहाँ पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट मिलते हैं वहाँ कौन सी पहाड़ियाँ स्थित है ?
(a) नीलगिरी पहाड़ियाँ
(b) कारडामोम पहाड़ियाँ
(c) अन्नामलाई पहाड़ियाँ
(d) सह्याद्री पहाड़ियाँ

Q98. निम्नांकित में से कौन सी जलधारा उत्तरी अटलांटिक महासागर में प्रवाहित नहीं होती है ?
(a) गल्फ स्ट्रीम
(b) बैंगुएला
(c) नॉवेजियन
(d) फ्लोरिडा

Q99. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा द्वीप है
(a) बोर्नियो
(b) मेडागास्कर
(c) न्यू गिनी
(d) सुमात्रा

Q100. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) फोहन – आल्प्स पर्वत
(b) बोरा – साईबेरिया
(c) मिस्ट्रल – राइन घाटी
(d) खमसिन – मिस्र


1 thought on “UKPSC Prelims Answer Key 2022 || Download UKPSC Upper PCS Prelims Answer Key 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!