UKPSC Prelims Answer Key 2022 || Download UKPSC Upper PCS Prelims Answer Key 2022

Q51. ‘मिताली एक्सप्रेस’ एक नई यात्री रेल, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया था, ढाका को किस भारतीय शहर के साथ जोड़ती है ?
(a) कोलकाता
(b) न्यू जलपाईगुड़ी
(c) गुवाहाटी
(d) गंगटोक

Q52. द वर्ल्ड बिनीथ हित्र फीट” निम्न में से किसकी जीवनी है ?
(a) पुलेला गोपीचन्द
(b) साइना नेहवाल
(c) नवाब पटौदी
(d) सचिन तेंदुलकर

Q53. किस भारतीय डॉक्युमेंट्री को ऑस्कर-2022 के लिए नामांकित किया गया था ?
(a) हाउस ऑफ सीक्रेट्स
(b) सचिंग फॉर शीला
(c) माय नेम इज़ सॉल्ट
(d) राइटिंग विद फायर

Q54. किस भारतीय राज्य ने जनवरी 2022 में छात्र स्टार्टअप और नवाचार नीति (एस.एस. आई.पी.) 2.0 शुरू की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) गुजरात
(d) हरियाणा

Q55. उत्तराखण्ड में ‘मैती आंदोलन’ के जनक कौन है ?
(a) सुंदरलाल बहुगुणा
(b) चंडी प्रसाद भट्ट
(c) कल्याण सिंह रावत
(d) मेधा पाटकर

Q56. उत्तराखण्ड में किस स्थान पर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने एक “डॉपलर वेदर रडार” को स्थापित किया ?
(a) देहरादून
(b) चकराता
(c) मुक्तेश्वर
(d) चमोली

Q57. डॉ. ‘विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 25 दिसम्बर
(b) 21 अप्रैल
(c) 16 सितम्बर
(d) 30 जनवरी

Q58. निम्नलिखित समाचारपत्रों में से किसने प्रतिष्ठित लोक सेवा श्रेणी में ‘पुलित्ज़र पुरस्कार 2021′ जीता है ?
(a) द बॉल स्ट्रीट जर्नल
(b) द न्यूयॉर्क टाइम्स
(c) द वाशिंगटन पोस्ट
(d) न्यूयॉर्क पोस्ट

Q59. निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
खिलाड़ी का नाम – टोक्यो ओलिम्पिक 2020 में विजित पदक
(a) पी.बी. सिंधु – कांस्य पदक
(b) बजरंग पूनिया – रजत पदक
(c) मीराबाई चानू – रजत पदक
(d) नीरज चोपड़ा – स्वर्ण पदक

Q60. भारत में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की स्थापना किस स्थान पर की जा रही है ?
(a) मेरठ
(b) आगरा
(c) नोएडा
(d) कानपुर

Q61. दिसम्बर 2020 में गृह मंत्रालय ने सशस्त्र बल विशेष शक्तियाँ अधिनियम, 1958 के अन्तर्गत निम्न में से किस राज्य को छः महीने के लिए ‘अशान्त क्षेत्र’ घोषित किया था ?
(a) झारखण्ड
(b) नागालैण्ड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) पंजाब

Q62. निम्न में से भारत के किस रेलवे स्टेशन को हाल ही में निजी क्षेत्र की सहभागिता के साथ एयरपोर्ट की तरह की आधुनिक सुविधाओं वाला बनाया गया है ?
(a) नई दिल्ली
(b) रानी कमलापति स्टेशन, भोपाल
(c) पुणे
(d) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुम्बई

Q63. जंगली हाथियों को रेलवे ट्रैक से दूर रखने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा अपनाई गई अनूठी रणनीति का नाम बताएँ।
(a) प्लान फ्ली
(b) प्लान बी
(c) प्लान टी
(d) प्लान स्वीप

Q64. विश्व रैपिड शतरंज 2021 किसने जीता ?
(a) नोदिरबेक अब्दसत्तोरोब
(b) मैगनस कार्लसन
(c) डिंग लिरेन
(d) हिकारू नाकामुरा

Q65. प्रसिद्ध ‘गांगासागर मेला’ निम्न में से किस भारतीय पश्चिम बंगाल राज्य में आयोजित किया जाता है ?
(a) गुजरात
(b) पश्चिम बंगाल
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) राजस्थान

Q66. निम्नलिखित में से किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ चलचित्र (ड्रामा) के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड-2022 जीता?
(a) ड्यून
(b) द पॉवर ऑफ द डॉग
(c) किंग रिचर्ड
(d) द लॉस्ट डॉटर

Q67. सुमेलित कीजिए:
नृत्य – राज्य
A. भरतनाट्यम् 1. उत्तर प्रदेश
B. कत्थक 2. तमिलनाडु
C. कुचिपुड़ी 3. केरल
D. मोहिनीअट्टम 4. आंध्र प्रदेश
कूट:
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 2 4 1 3
(c) 2 1 4 3
(d) 4 2 1 3

Q68. विश्व की शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कम्पनियों के संदर्भ में सूची-I (कम्पनी) और सूची-II (सीईओ) का मिलान करके नीचे दिये गए कोड में से उत्तर का सही विकल्प चुनिए :
सूची-1 सूची II
(कम्पनी) (सीईओ)
A. गूगल 1. सत्या नडेला
B. माइक्रोसॉफ्ट 2. सुन्दर पिचाई
C. ट्विटर 3. पराग अग्रवाल
D. एडोबे 4. शान्तनु नारायन
कूट:
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 2 1 3 4
(c) 1 2 4 3
(d) 4 3 2 1

Q69. नवम्बर 2021 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया के सबसे बड़े हवाई अड्डे का शिलान्यास कहाँ किया ?
(a) नोएडा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर
(b) कुशीनगर हवाई अड्डा
(c) दिल्ली हवाई अड्डा
(d) कैम्पेगौडा अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, बेंगलूरू

Q70. निम्नलिखित में से किस नाटक की रचना हर्षवर्धन द्वारा की गई थी ?
(a) हर्षचरित
(b) कादम्बरी
(c) देवीचन्द्रगुप्तम्
(d) प्रियदर्शिका

Q71. निम्नलिखित में से कौन सा राजवंश महिला शासक रुद्रमादेवी से सम्बन्धित है ?
(a) पूर्वी गंग
(b) होयसल
(c) काकतीय
(d) पश्चिमी चालुक्य

Q72. ‘लीलावती’ का लेखक भास्कर द्वितीय था।
(a) चिकित्सक
(b) गणितज्ञ
(c) संगीतज्ञ
(d) मूर्तिकार

Q73. वह धार्मिक पुस्तक, जिसमें कृषि कर्म की आठ विभिन्न अवस्थाओं का वर्णन मिलता है
(a) अवदानशतक
(b) आर्यमंजुश्रीमूलकल्प
(c) मिलिन्दपन्हो
(d) दीपवंश

Q74. शक-क्षत्रप काल में सोने-चाँदी के सिक्कों का अनुपात क्या था ?
(a) 1:20
(b) 1:25
(c) 1:35
(d) 1:10

Q75. गधैया था _.
(a) सिक्का
(b) भूमि कर
(c) व्यापार कर
(d) सैन्य अधिकारी


1 thought on “UKPSC Prelims Answer Key 2022 || Download UKPSC Upper PCS Prelims Answer Key 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!