UKPSC Prelims Answer Key 2022 || Download UKPSC Upper PCS Prelims Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q26. अंतर्राष्ट्रीय संस्था डब्ल्यू डब्ल्यू एफ (प्रकृति हेतु विश्व व्यापक कोष) का प्रतीक चिह्न है.
(a) एशियाई शेर
(b) महाकाय पाण्डा
(c) कस्तूरी मृग
(d) भारतीय जंगली गधा

Q27. वर्तमान में, भारत गणराज्य’ का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है
(a) पद्म विभूषण
(b) पद्म भूषण
(c) पद्म श्री
(d) भारत रत्न

Q28. सुदूर संवेदन तकनीक में निम्न में से किसका प्रयोग होता है ?
(a) विद्युत तरंगों का
(b) सोनार तरंगों का
(c) गामा तरंगों का
(d) विद्युतचुम्बकीय तरंगों का

Q29. झूम है :
(a) एक प्रकार का लोक नृत्य
(b) एक नदी का नाम
(c) पूर्वोत्तर की एक जनजाति
(d) कृषि (खेती) की एक पद्धति

Q30. जिस पदार्थ में बड़ी संख्या में मुक्त इलेक्ट्रॉन्स होते हैं और कम प्रतिरोध दर्शाता है, कहलाता है:
(a) कुचालक
(b) प्रेरक
(c) चालक
(d) अर्द्धचालक

Q31. उत्तराखण्ड में बैट (VAT) किस वर्ष से प्रारम्भ किया गया ?
(a) 2007
(b) 2010
(c) 2012
(d) 2005

Q32. उत्तराखण्ड के कितने पर्वतीय जिलों में वर्ष 2020-2021 में चाय विकास कार्यक्रम संचालित किया गया ?
(a) 10
(b) 9
(c) 8
(d) 7

Q33. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी के कारण होता है ?
(a) विटामिन ए
(b) विटामिन बी 12
(c) विटामिन सी
(d) विटामिन डी

Q34. पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान में प्रयुक्त शुक्राणुओं को में संगृहीत किया जाता है।
(a) तरल नाइट्रोजन
(b) शुष्क बर्फ
(c) तरल ऑक्सीजन
(d) तरल अमोनिया

Q35. निम्न में से किस रासायनिक ग्रुप से सेल्यूलोज संबंधित है ?
(a) शर्करा
(b) प्रोटीन
(c) लिपिड (बसा)
(d) न्यूक्लिक अम्ल

Q36. आनुवंशिक अभियांत्रिकी प्रयोगों में अत्यंत उपयोगी दो जीवाणु हैं,
(a) नाइट्रोसोमोनास व क्लेबसिला
(b) एशरिकिआ कोली व एग्रोबैक्टीरियम
(c) नाइट्रोबैक्टर व एजोटोबैक्टर
(d) राइजोबियम व डिप्लोकोकस

Q37. दो जैविक समुदायों के मध्य का संक्रमण क्षेत्र कहलाता है
(a) इकोसिस्टम
(b) इकोटोन
(c) इकैड
(d) इको-बैरियर

Q38. यदि कोई एक इनपुट HIGH (या 1) तथा आउटपुट भी HIGH (या 1) है, तो GATE है:
(a) OR गेट
(b) AND गेट
(c) NOT गेट
(d) NOR गेट

Q39. दिए गए लॉजिक सर्किट का आउटपुट C है :
(a) 0
(b) 1
(c) A
(d) B

Q40. OSI रेफरेंस मॉडल की किस लेयर पर IP एड्रेस का प्रयोग होता है ?
(a) Network लेयर
(b) Application लेयर
(c) Transport लेयर
(d) Datalink लेयर

Q41. निम्नलिखित में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम में प्राथमिक मेमोरी है?
(a) हार्ड डिस्क
(b) कॉम्पेक्ट डिस्क
(c) रैम
(d) पेन ड्राइव

Q42. CPU में कंट्रोल यूनिट का कार्य निम्न में से कौन सा है ?
(a) डीकोड प्रोग्राम अनुदेश
(b) लॉजिकल कार्य करना
(c) प्रोग्राम स्टोर करना
(d) इनमें से कोई नहीं

Q43. प्रकाश की गति अधिकतम होती है.
(a) वायु में
(b) जल में
(c) निर्वात में
(d) इनमें से कोई नहीं

Q44. निम्नलिखित में से किस जन्तु को भूमि का कृषक (जोतने वाला) कहा जाता है ?
(a) केंचुआ
(b) सर्प (सॉप)
(c) मेंढक
(d) इनमें से कोई नहीं

Q45. भारत में वन अनुसंधान संस्थान की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1896
(b) 1906
(c) 1910
(d) 1950

Q46. केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य को किस जन्तु के संरक्षण हेतु स्थापित किया गया है ?
(a) हिमालयी कस्तूरी मृग
(b) हाथी
(c) हिम तेंदुआ
(d) मोनाल

Q47. इनमें से कौन सा उत्तराखण्ड का राजकीय वृक्ष है ?
(a) साल
(b) सागौन
(c) बुरांश
(d) ब्रह्म कमल

Q48. निम्नलिखित में से किसे नोबेल शांति पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया था ?
(a) मारिया रेसा व दिमित्री मुरातोव
(b) बेंजामिन लिस्ट व डेविड मैकमिलन
(c) विश्व खाद्य कार्यक्रम
(d) अबी अहमद

Q49. अन्नपूर्णा पर्वत पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन है ?
(a) अरुणिमा सिन्हा
(b) प्रियंका मोहिते
(c) शिवांगी पाठक
(d) अनीता देवी

Q50. स्वर्गीय लता मंगेशकर को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ किस वर्ष प्रदान किया गया ?
(a) 2001
(b) 1998
(c) 2009
(d) 1996


1 thought on “UKPSC Prelims Answer Key 2022 || Download UKPSC Upper PCS Prelims Answer Key 2022”

Comments are closed.