UKPSC Prelims Answer Key 2022 || Download UKPSC Upper PCS Prelims Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q101. निम्नलिखित में से कौन विश्व की दूसरी सबसे लम्बी नदी है ?
(a) नील
(b) अमेजन
(c) मिसीसिप्पी मिसौरी
(d) यांग्त्ज़ी

Q102. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित चट्टान का उदाहरण नहीं है ?
(a) कक्वार्ट्जाइट
(b) मार्बल
(c) नाइस
(d) डोलोमाइट

Q103. कौन सा पठार अरावली एवं विन्ध्य श्रेणियों के मध्य स्थित है ?
(a) मालवा
(b) छोटानागपुर
(c) दक्कन
(d) बुन्देलखण्ड

Q104. विश्व में किस देश को “चीनी का कटोरा” कहा जाता है ?
(a) भारत
(b) क्यूबा
(c) चीन
(d) पाकिस्तान

Q105. निम्नलिखित में से कौन सी नदी सतलुज नदी की सहायक नदी नहीं है ?
(a) बास्पा
(b) स्पीति
(c) रावी
(d) व्यास

Q106. निम्नांकित कथन किसने कहा- “वनस्पति जलवायु का सही मापदण्ड है” ?
(a) कोपेन
(b) स्टैम्प
(c) थार्नथ्वेट
(d) कोटेश्वरम्

Q107. निम्नांकित में से कौन सी परत सम मण्डल में सम्मिलित नहीं है ?
(a) आयन मण्डल
(b) क्षोभ मण्डल
(c) मध्य मण्डल
(d) समताप मण्डल

Q108. निम्नलिखित में से कौन सा देश अफ्रीका महाद्वीप में अवस्थित नहीं है ?
(a) गैबन
(b) गुयाना
(c) गिनी
(d) गिनी-बिसाऊ

Q109. संसार में सबसे लम्बी धरातलीय पर्वत श्रृंखला है:
(a) आल्प्स पर्वत शृंखला
(b) रॉकीज पर्वत शृंखला
(c) हिमालय पर्वत शृंखला
(d) एण्डीज पर्वत शृंखला

Q110. माताटीला बाँध किस नदी पर स्थित है ?
(a) नर्मदा
(b) सोन
(c) केन
(d) बेतवा

Q111. एच बी जे प्राकृतिक गैस पाइपलाइन निम्नलिखित में से कौन सा गैस पम्पिंग स्टेशन नहीं रखती है ?
(a) अविला
(b) औरया
(c) बबराला
(d) गुना

Q112. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य 2011 में सबसे अधिक लिंगानुपात रखता है ?
(a) कर्नाटक
(b) गोआ
(c) तमिलनाडु
(d) आन्ध्र प्रदेश

Q113. निम्नलिखित में से कौन सा द्वीप लक्कादीव द्वीपसमूहों का अंग नहीं है ?
(a) तिलनचोंग
(b) अगाथी
(c) कवरत्ती
(d) कलपेनी

Q114. कोपेन ने भारत के विशाल मैदान की जलवायु के लिए निम्नलिखित में से कौन से शब्दों का प्रयोग किया था ?
(a) Amw
(b) As
(c) Cwg
(d) Aw

Q115. उत्तराखण्ड के कितने जनपद अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़े हैं ?
(a) 03
(b) 04
(c) 05
(d) 06

Q116. भारत की 2011 की जनगणनानुसार उत्तराखण्ड राज्य के किन जनपदों में 2001-2011 के दौरान नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई ?
(a) टिहरी गढ़वाल तथा बागेश्वर में
(b) पौड़ी गढ़वाल तथा अल्मोड़ा में
(c) उत्तरकाशी तथा चम्पावत में
(d) चमोली तथा रुद्रप्रयाग में

Q117. ‘गोविन्द राष्ट्रीय पार्क में सम्मिलित है
(a) भागीरथी नदी का उद्गम क्षेत्र
(b) भिलंगना नदी का उद्गम क्षेत्र
(c) यमुना नदी का उद्गम क्षेत्र
(d) टोंस नदी का उद्गम क्षेत्र

Q118. निम्नलिखित में से कौन सा स्थान सिडकुल (SIDCUL) से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) रुड़की
(b) सेलाकुई
(c) सितारगंज
(d) हरिद्वार

Q119. ‘खैर’ किस प्रकार के वन में पाया जाने वाला वृक्ष है ?
(a) उप-अल्पाइन वनों का
(b) शीत-शीतोष्ण कटिबन्धीय वनों का
(c) उपोष्ण कटिबन्धीय वनों का
(d) शीतोष्ण कटिबन्धीय वनों का

Q120. कोडरमा किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) लौह अयस्क
(b) अभ्रक
(c) जिप्सम
(d) बॉक्साइट

Q121. भारत का पिट्सबर्ग है
(a) भागलपुर
(b) वाराणसी
(c) सिन्दरी
(d) जमशेदपुर

Q122. लोक लेखा समिति के लिए लोकसभा से कितने सदस्य निर्वाचित किये जाते हैं ?
(a) सात
(b) दस
(c) पन्द्रह
(d) बाईस

Q123. काँग्रेस द्वारा भारत की पूर्ण स्वतन्त्रता के लक्ष्य की घोषणा किस अधिवेशन में की गई ?
(a) लाहौर अधिवेशन 1929
(b) कलकत्ता अधिवेशन 1928
(c) इलाहाबाद अधिवेशन 1930
(d) इनमें से कोई नहीं

Q124. भारत की संविधान सभा द्वारा राष्ट्रगान जन-गण-मन का हिन्दी प्रारूप कब अपनाया गया था ?
(a) 26 नवम्बर, 1949
(b) 24 जनवरी, 1950
(c) 17 नवम्बर, 1947
(d) 9 दिसम्बर, 1946

Q125. निम्नलिखित में से कौन भारत के मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे ?
(a) न्यायमूर्ति एम. एन. वैकटचल्लैया
(b) न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा
(c) न्यायमूर्ति के. रामास्वामी
(d) न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा


1 thought on “UKPSC Prelims Answer Key 2022 || Download UKPSC Upper PCS Prelims Answer Key 2022”

Comments are closed.