Q126. नवसृजित केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का प्रथम उपराज्यपाल निम्न में से कौन था ?
(a) राधा कृष्ण माथुर
(b) गिरिश चन्द्र मुर्मू
(c) मनोज सिन्हा
(d) सत्यपाल मलिक
Q127. चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ (CDS) तीनों सेनाओं की सेवाओं के विषय में किसके सैन्य सलाहकार हैं ?
(a) भारत के राष्ट्रपति के
(b) भारत के प्रधानमंत्री के
(c) भारत के रक्षा मंत्री के
(d) भारत के गृह मंत्री के
Q128. अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(a) 1919
(b) 1920
(c) 1921
(d) 1922
Q129. सम्पत्ति का अधिकार निम्न में से कौन सी श्रेणी में सम्मिलित है ?
(a) कानूनी अधिकार
(b) मौलिक अधिकार
(c) प्राकृतिक अधिकार
(d) मानव अधिकार
Q130. निम्न में से कौन क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्षता करता है ?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के गृह मंत्री
(c) क्रमानुसार क्षेत्रों के मुख्यमंत्री
(d) भारत के वित्त मंत्री
Q131. यदि किसी पंचायत को भंग किया जाता है, तो उसके चुनाव __माह के भीतर हो जाने चाहिए।
(a) एक माह
(b) तीन माह
(c) छ: माह
(d) नौ माह
Q132. भारतीय संविधान की निम्न में से किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी अधिनियम के प्रावधान मौजूद हैं ?
(a) चौथी अनुसूची
(b) छठवीं अनुसूची
(c) आठवीं अनुसूची
(d) दसवीं अनुसूची
Q133. निम्नांकित में से कौन सा संवैधानिक संशोधन भारत में पिछड़ी जातियों के लिए राष्ट्रीय आयोग के गठन से सम्बंधित है ?
(a) 100वाँ संवैधानिक संशोधन
(b) 101वाँ संवैधानिक संशोधन
(c) 102वाँ संवैधानिक संशोधन
(d) इनमें से कोई नहीं
Q134. राज्य विधान परिषद के सदस्य का कार्यकाल कितना होता है ?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 4 वर्ष
Q135. भारत द्वारा पहले प्रयोग नहीं’ (No first use) की प्रमुख नाभिकीय नीति अपनाते समय भारत के प्रधानमन्त्री कौन थे ?
(a) आई.के. गुजराल
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) मनमोहन सिंह
(d) इन्दिरा गांधी
Q136. निम्नलिखित तिथियों में से किस दिन भारत में ‘नागरिक सेवाएँ दिवस’ (Civil Services Day) मनाया जाता है ?
(a) जुलाई 21
(b) जून 21
(c) मई 21
(d) अप्रैल 21
Q137. केन्द्रीय सूचना आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008
Q138. वायु (संरक्षण एवं प्रदूषण नियन्त्रण) अधिनियम किस वर्ष बना था ?
(a) 1980
(b) 1974
(c) 1981
(d) 1986
Q139. सूची-1 को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-1 सूची-II
(राज्यों के नाम) (राज्य सभा में सीटें)
A. झारखण्ड 1. 07
B. उत्तराखण्ड 2. 05
C. छत्तीसगढ़ 3. 03
D. पंजाब 4. 06
कूट:
A B C D
(a) 2 4 1 3
(b) 1 2 3 4
(c) 3 1 4 2
(d) 4 3 2 1
Q140. भारत में सार्क (दक्षेस) शिखर सम्मेलन सर्वप्रथम किस वर्ष आयोजित किया गया था ?
(a) 1986
(b) 1995
(c) 2007
(d) इनमें से कोई नहीं
Q141. उत्तरांचल (नाम परिवर्तन) अधिनियम निम्नांकित में से किस वर्ष में अस्तित्व में आया ?
(a) 2000
(b) 2003
(c) 2006
(d) इनमें से कोई नहीं
Q142. उत्तराखण्ड राज्य निम्न में से किस तिथि को अस्तित्व में आया ?
(a) 9-11-2000
(b) 9-11-2001
(c) 11-11-2001
(d) 5-11-2001
Q143. निम्न में से उत्तराखण्ड का वह कौन सा मुख्यमंत्री था, जिसने विधान सभा में गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की ?
(a) त्रिवेन्द्र सिंह रावत
(b) तीरथ सिंह रावत
(c) हरीश रावत
(d) पुष्कर सिंह धामी
Q144. औपनिवेशिक कुमाऊँ और गढ़वाल के निम्नांकित में से किस कमिश्नर ने ‘राजस्व पुलिस’ प्रणाली का प्रारम्भ किया ?
(a) जॉर्ज विलियम ट्रेल
(b) ले. कर्नल गार्डिनर
(c) सर हेनरी रैमजे
(d) डेनियल इबटसन
Q145. उत्तराखंड से कितने लोकसभा सांसद निर्वाचित होते हैं ?
(a) 7
(b) 5
(c) 3
(d) 8
Q146. टोबिन टैक्स लगाया जाता है :
(a) बाह्यताएँ सृजित करने वाली संस्थाओं पर
(b) भार के आधार पर
(c) विदेशी विनिमय लेन-देन पर
(d) मूल्य के आधार पर
Q147. भारत में कृषि उत्पादों के बाजार को कौन विनियमित करता है ?
(a) आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955
(b) राज्यों द्वारा अधिनियमित कृषि उत्पाद विपणन समिति अधिनियम
(c) कृषि उत्पाद (श्रेणीयन एवं विपणन) अधिनियम, 1937
(d) खाद्य उत्पाद आदेश, 1956
Q148. निम्नलिखित में से कौन सा कथन राष्ट्रीय विकास परिषद् के संबंध में सही नहीं है ?
(a) इसके अन्तर्गत सभी राज्यों के मुख्यमंत्री होते हैं।
(b) यह एक गैर-संवैधानिक निकाय है।
(c) यह एक वैधानिक निकाय है।
(d) प्रत्येक वर्ष में कम से कम दो बार इसकी बैठक होनी चाहिए।
Q149. किस वर्ष लोकसभा में महिला सांसदों की संख्या न्यूनतम थी ?
(a) 1952
(b) 1967
(c) 1977
(d) 1989
Q150. निम्न में से किसे संसद की कार्यवाहियों में भाग लेने का अधिकार प्राप्त है ?
(a) भारत के महान्यायवादी
(b) भारत के महान्यायाभिकर्ता
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) इनमें से कोई नहीं
Good day please find