Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UKPSC RO ARO Answer Key 2023 | UKPSC RO Answer Key

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UKPSC RO ARO Answer Key 2023 has not been released yet. It is expected to be released after the completion of the 2023 exam cycle. For the 2021 exam cycle, it was released on 26th May 2022. The commission is expected to release the UKPSC RO ARO Final Answer Key 2023 on its official website. The Answer Key will be helpful to candidates appearing for the UKPSC exam as they can assess their performance. The answer key is expected to be released in two stages: a provisional answer key and a final answer key. If a candidate is doubtful regarding some answer given in the answer key, he/she can raise an appeal against it. With viable proof, the answer may/ may not be changed. The final decision will be made by the commission.

UKPSC RO & ARO Answer Key 2023:-

Organization NameUttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Post NameReview Officer & Assistant Review Officer (RO/ARO)
Total Vacancies137 Posts
Official NotificationAvailable Now
Apply MoodOnline
CategoryVacancy Details
Last Date29.09.2023
Job LocationUttarakhand

UKPSC RO ARO Answer Key 2023 | UKPSC RO ARO Prelims Answer Key 2023

UKPSC RO ARO Answer Key 2023
UKPSC RO ARO Answer Key 2023 | UKPSC RO Answer Key 2

UKPSC RO/ARO Pre Exam Paper – 17 Dec 2023 (Answer Key)

Q1. भारतीय संविधान की प्रस्तावना निम्नलिखित में से किस दस्तावेज़ / कानून पर आधारित है ?
(a) नेहरू रिपोर्ट
(b) उद्देश्य संकल्प
(c) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947

भारत के संविधान की प्रस्तावना (Preamble), 13 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा में जवाहरलाल नेहरू द्वारा पेश किये गए उद्देश्य प्रस्ताव (Objective Resolution) पर आधारित है।
Q2. “द इंडियन कांस्टिट्यूशन : कार्नरस्टोन ऑफ ए नेशन” पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) ग्रेनविल ऑस्टिन
(b) प्रभु चावला
(c) सूसान रूडोल्फ
(d) एम.पी. सिंह

Q3. निम्नलिखित में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद संविधान संशोधन की प्रक्रिया की विवेचना करता है ?
(a) अनुच्छेद 280
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 368

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद पंचायतों की वित्तीय स्थिति के पुर्नावलोकन हेतु वित्त आयोग के गठन का प्रावधान करता है ?
(a) अनुच्छेद 243 क
(b) अनुच्छेद 243 ख
(c) अनुच्छेद 243 घ
(d) अनुच्छेद 243 झ

Q5. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में निजता के अधिकार की परिकल्पना की गई है ?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 21
(d) अनुच्छेद 32

Q6. निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार था ?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) बी. आर. अम्बेडकर
(c) बी.एन. राव
(d) जे. एल. नेहरू

Q7. भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची केन्द्र और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों के वितरण का विवेचन करती है ?
(a) 5वीं अनुसूची
(b) 6ठीं अनुसूची
(c) 7वीं अनुसूची
(d) 8वीं अनुसूची

Q8. भारत द्वारा आयोजित G-20 सम्मेलन, 2023 में निम्न में से किस देश / देशों के समूह को सदस्य बनाया गया ?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) बांग्लादेश
(d) अफ्रीकन यूनियन

Q9. बहुआयामी निर्धनता सूचकांक (एम.पी.आई.) में निम्नलिखित कौन सा एक सम्मिलित नहीं है ?
(a) स्वास्थ्य
(b) शिक्षा
(c) जीवन स्तर
(d) प्रति व्यक्ति आय

Q10. भारत सरकार के ‘जल जीवन मिशन’ के अन्तर्गत निम्न में से कौन सा कार्यक्रम चलाया जा रहा है ?
(a) नमामि गंगे
(b) स्वच्छता पखवाड़ा
(c) हर घर जल
(d) जल शुद्धिकरण प्लाण्ट

Q11. सतत् विकास लक्ष्य 2030 में निम्नलिखित में से कौन सा एक लक्ष्य – 4 के रूप में चिह्नित है ?
(a) शिक्षा
(b) स्वास्थ्य
(c) भूख, गरीबी एवं पोषण
(d) पर्यावरण

Q12. ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ सम्बन्धित है :
(a) ग्रामीण बैंक
(b) लघु व्यवसाय इकाइयाँ
(c) मध्यम उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं

Q13. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) त्रिपुरा
(c) मिज़ोरम
(d) मणिपुर

Q14. बोकारो स्टील संयंत्र का विकास निम्न में से किसके सहयोग से किया गया था ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (U.S.A.)
(b) जर्मनी
(c) रूस
(d) इंग्लैण्ड

Q15. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
. रेलवे खण्ड – मुख्यालय
(a) उत्तर-पूर्वी रेल – गोरखपुर
(b) पूर्वी रेल – कोलकाता
(c) दक्षिण-पूर्वी मध्य रेल – बिलासपुर
(d) दक्षिण-पूर्वी रेल – भुवनेश्वर

Q16. भारत में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर दशक था
(a) 1951-61
(b) 1961-71
(c) 1971-81
(d) 1981-91

Q17. ‘आहोम’ जनजाति भारत के किस राज्य से सम्बन्धित है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) असम
(d) झारखण्ड

Q18. निम्नलिखित नदियों को पश्चिम से पूर्व के क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
(A) सोन
(B) चम्बल
(C) केन
(D) बेतवा
(a) बेतवा, केन, चम्बल, सोन
(b) चम्बल, बेतवा, केन, सोन
(c) सोन, बेतवा, चम्बल, केन
(d) केन, सोन, चम्बल, बेतवा

Q19. निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित नहीं है ?
. खनिज – क्षेत्र
(a) सोना – कोलार
(b) कोयला – झरिया
(c) लौह अयस्क – गुण्टूर
(d) हीरा – पन्ना

Q20. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत सर्वाधिक है ?
(a) गोवा
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) मिजोरम

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!