Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UP Police 23 Aug 2024 Answer Key First Shift | UP Police Constable Answer Key 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q51. सादृश्य पूरा कीजिए ।
दस्ताने: हाथ : : मोजे : ?
(A) सिर
(B) बाँह
(C) पैर
(D) जूता

Q52. सादृश्य पूरा कीजिए ।
अंतरिक्ष यात्री : अंतरिक्ष यान : : गोताखोर : ?
(A) कार
(B) हवाई जहाज़
(C) पनडुब्बी
(D) साइकिल

Q53. एक सिलिंडर को उसके अक्ष से 45 डिग्री के कोण पर झुके हुए समतल (प्लेन) द्वारा प्रतिच्छेद किया जाता है । परिणामी अनुप्रस्थ-काट (क्रॉस-सेक्शन) का आकार क्या है ?
(A) दीर्घवृत्त
(B) अतिपरवलय
(C) परवलय
(D) वृत्त

Q54. यदि CAT का कोड DBU है, तो DOG का कोड क्या है ?
(A) EPF
(B) EPH
(C) DPE
(D) EOF

Q55. कोड के अनुसार, अंक 0, 1, 2, 3, 4 को क्रमश: A, B, C, D, E द्वारा दर्शाया जाता है। [(B + E) – (D + A)] का मान ज्ञात कीजिए ।
(A) 2
(B) 3
(C) 1
(D) -2

Q56. श्रृंखला में अगली संख्या क्या होगी ?
3, 6, 18, 72, 360, …
(A) 2160
(B) 1820
(C) 2180
(D) 1260

Q57. छ: सदस्यों के एक परिवार A, B, C, D, E और F में, दो विवाहित जोड़े हैं। D एक शिक्षक है और E का पिता है। F. E की दादी है और एक गृहिणी है। C एक वकील है और A से विवाहित है । B पुरुष नहीं है । B, E से किस प्रकार संबंधित है ?
(A) माँ
(B) मामी
(C) बहन
(D) पिता

Q58. एक ओर अजगरहि लखि एक ओर मृगराय ।
विकल बटोही बीच ही परयो मूरछा खाय ॥
इन पंक्तियों में प्रयुक्त रस है :
(A) करुण रस
(B) रौद्र रस
(C) भयानक रस
(D) वीर रस

Q59. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्दालंकार नहीं है ?
(A) श्लेष
(B) रूपक
(C) अनुप्रास
(D) यमक

Q60. जब दो व्यंजन एक साथ मिलते हैं, तो उन्हें क्या कहते हैं ?
(A) अंतस्थ
(B) महाप्राण
(C) अल्पप्राण
(D) संयुक्त व्यंजन

Q61. ‘अगम – आगम’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है :
(A) उत्पत्ति – दुर्लभ
(B) स्वानुभूत – अनजान
(C) दुर्लभ – उत्पत्ति
(D) शास्त्र – शास्त्री

Q61. ‘अगम – आगम’ शब्द-युग्म का सही अर्थ है :
(A) उत्पत्ति – दुर्लभ
(B) स्वानुभूत – अनजान
(C) दुर्लभ – उत्पत्ति
(D) शास्त्र – शास्त्री

Q62. निम्नलिखित में से मूक का अनेकार्थक शब्द कौन-सा नहीं है ?
(A) शांत
(B) विवश
(C) गूँगा
(D) चुप

Q63. निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है ?
(A) अपनों से क्या छिपाना
(B) आप भला तो जग भला
(C) यह मेरी निजी पुस्तक है
(D) आज अपनापन कहाँ है

Q64. ‘क्या भूलूँ क्या याद करूँ’ हरिवंशराय बच्चन की आत्मकथा श्रृंखला का कौन-सा भाग है ?
(A) दूसरा
(B) पहला
(C) चौथा
(D) तीसरा

Q65. हिंदी भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार के प्रथम विजेता कौन थे ?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) विष्णु डे
(C) हरिवंशराय बच्चन
(D) सुमित्रानंदन पंत

Q66. निम्नलिखित में से ‘वयोवृद्ध’ शब्द का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है ?
(A) व्ययः + वृद्ध
(B) वाया: + वृद्ध
(C) वयो: + वृद्ध
(D) वयः + वृद्ध

Q67. 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किस रचनाकार को दिया गया ?
(A) नंदकिशोर आचार्य
(B) रमेश कुंतल मेघ
(C) रामदरश मिश्र
(D) काशीनाथ सिंह

Q68. ‘देशप्रेम’ में कौन-सा समास है ?
(A) द्विगु
(B) बहुव्रीहि
(C) अव्ययीभाव
(D) तत्पुरुष

Q69. ‘ज़ुबान पर लगाम न होना’ का अर्थ है :
(A) सदैव कठोर वचन कहना
(B) सर्वत्र अपनी वाग्मिता दिखाना
(C) स्पष्टवादी होना
(D) अनावश्यक रूप से स्पष्टवादी होना

Q70. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘अमृत’ शब्द का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
(A) सोम
(B) अमिय
(C) सुधा
(D) क्षीर

Q71. कौन-सा वर्ण दन्त्य नहीं है ?
(A) द
(B) ट
(C) त
(D) ध

Q72. ‘मैंने आम खा लिया है’ वाक्य में प्रयुक्त काल है :
(A) सामान्य भूतकाल
(B) पूर्ण भूतकाल
(C) आसन्न भूतकाल
(D) अपूर्ण भूतकाल

Q73. किसी एक में ही आस्था रखने वाला वाक्यांश के लिए एक शब्द बताइए ।
(A) अनन्य
(B) अनिकेत
(C) अनुत्तीर्ण
(D) अनुमोदन

Q74. निम्नलिखित शब्दों में प्रयुक्त प्रत्यय किस विकल्प में ठीक-ठीक प्रदर्शित किए गए हैं ?
शब्द – धमाका, लड़ाकू, उड़ाक, छिलका
(A) आका, आकू, आक, का
(B) आक, का, आका, आकू
(C) आकू, आका, आक, का
(D) का, आकू, आका, आक

Q75. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए ।
(A) मध्यकालीन युग में कलाओं की बहुत उन्नति हुई ।
(B) साहब ने कहा है कि, किसी को अन्दर न जाने दिया जाए।
(C) इस समय मोहन की आयु 20 वर्ष है ।
(D) वे चाहे भले ही न आएँ, पर तुम्हें आना होगा ।

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!