Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UP Police Answer Key 2024 | UP Police Answer Key 2024 18 Feb Shift 1

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q41. रूस – यूक्रेन संघर्ष क्षेत्र से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) ऑपरेशन रक्षण
(B) ऑपरेशन गंगा
(C) ऑपरेशन अश्वगंधा
(D) ऑपरेशन सुजय

Q42. निम्नलिखित में से किस देश ने 2024 में ब्रिक्स समूह में शामिल होने से इनकार कर दिया ?
(A) ईरान
(B) रूस
(C) अर्जेंटीना
(D) भारत

Q43. 2016 में की गई नोटबंदी में किस मूल्य की मुद्रा को चलन से बाहर कर दिया गया था ?

(A) 100 & 500
(B) 1000 & 500
(C) 1000 & 2000
(D) 2000 & 500

Q44. उत्तर प्रदेश में, साइबर अपराध मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) मेरठ
(B) लखनऊ
(C) प्रयागराज
(D) कानपुर

Q45. जीएसटी का तात्पर्य है
(A) सरकारी बिक्री कर
(B) सरकारी सेवा कर
(C) वस्तु एवं सेवा कर
(D) माल और बिक्री कर

Q46. प्रधानमंत्री ने ‘संत मीराबाई जन्मोत्सव’ में भाग लिया, जो __ में संत मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने का कार्यक्रम था ।

(B) कुर्की
(A) मथुरा
(C) द्वारका
(D) ऋषिकेश

Q47. निम्नलिखित में से कौन फिलीपींस की राजधानी है ?
(A) बैंकॉक
(B) क्वालालम्पुर
(C) मनीला
(D) जकार्ता

Q48. भारत में “राष्ट्रीय एकता दिवस” किस तारीख को मनाया जाता है ?
(A) 26 जनवरी
(B) 31 अक्टूबर
(C) 14 नवंबर
(D) 2 अक्टूबर

Q49. निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध लेखक को “उपन्यास सम्राट” के नाम से जाना जाता है ?
(A) हरिवंश राय बच्चन
(B) माखनलाल चतुर्वेदी
(C) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(D) मुंशी प्रेमचंद

Q50. हाल ही में, चिराग चन्द्रशेखर शेट्टी ने किस खेल से संबंधित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2023 जीता ?
(A) क्रिकेट
(B) बैडमिंटन
(C) तीरंदाजी
(D) कुश्ती

Q51. चंद्रयान 3 के लैंडर का क्या नाम है ?
(A) विज्ञान
(B) प्रज्ञान
(C) आदित्य
(D) विक्रम

Q52. हाल ही में, प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित, भारत के सबसे बड़े सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र IICC (यशोभूमि) का उद्घाटन किया है ?

(A) वाराणसी
(B) फरीदाबाद
(C) नई दिल्ली
(D) चंडीगढ़

Q53. निम्नलिखित में से कौन सा भारत में पुलिस का सर्वोच्च सम्मान है ?
(A) राष्ट्रपति पुलिस वीरता पुरस्कार
(B) महावीर चक्र
(C) पद्मश्री
(D) परमवीर चक्र

Q54. सोशल मीडिया नेटवर्क में पहले जिसे फेसबुक, इंक. के नाम से जाना जाता था, का नाम बदलकर _ कर दिया गया ।
(A) मेटा
(B) बिंग !
(C) ऑर्कुट
(D) ट्विटर

Q55. ‘श्यामलं’ किस तद्भव शब्द का तत्सम रूप है ?
(A) सम्भल
(B) सामले
(C) समालू
(D) साँवला

Q56. ‘शाखामृग’ निम्नलिखित में से किस शब्द का पर्यायवाची है ?
(A) हाथी
(B) सिंह
(C) शुतुरमुर्ग
(D) बंदर

Q57. ‘समुद्री जहाज जिस पर से सैनिक युद्ध करते हैं ।’ वाक्यांश के लिए एक शब्द कौन सा है ?
(A) यांत्रिकी
(B) युगपुरुष
(C) युद्धपोत
(D) याक्षुष

Q58. किस विकल्प में शब्द श्रुतिसम भिन्नार्थक का सही अर्थ-भेद नहीं है ?
(A) जरा-जरा = बुढ़ापा – थोड़ा
(B) नीड़-नीर + घोंसला- पानी
(C) अनल-अनिल = पवन-अग्नि
(D) गज-गज़ = हाथी-माप

Q59. ‘खिड़की खुलने से प्रकाश आएगा’ इस वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है ?
(A) कारक संबंधी
(B) वचन संबंधी
(C) लिंग संबंधी
(D) वाक्य रचना संबंधी

Q60. निम्नलिखित में से किसके नाम प्रायः पुल्लिंग होते हैं ?
(A) समुद्रों के नाम
(B) नदियों के नाम
(C) भाषाओं के नाम
(D) तिथियों के नाम

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!