UP Police Answer Key 2024 | UP Police Answer Key 2024 18 Feb Shift 1

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q61. निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग एकवचन में होता है ?
(A) हस्ताक्षर
(B) रोम कूप
(C) दल
(D) लोग

Q62. ‘अलमारी में कपड़े पड़े हैं।’ रेखांकित शब्द में कौन सा कारक है ?
(A) अधिकरण कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) कर्ता कारक
(D) कर्म कारक

Q63. ‘बनाकर’ शब्द में कौन सा प्रत्यय है ?
(A) ब
(B) कर
(C) र
(D) अर

Q64. ‘तरावट’ शब्द में मूलं शब्द और प्रत्यय निम्न में से कौन सा है ?
(A) तराव + ट
(B) तरा + आवट
(C) तरा + वट
(D) तर + आवट

Q65. ‘आरामकुर्सी’ शब्द में कौन सा समास है?
(A) कर्मधारय समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) द्वंद्व समास
(D) तत्पुरुष समास

Q66. ‘लक्ष’ का तद्भव रूप बताइए :
(A) लख
(B) लक्ष्य
(C) लच्छ
(D) लाख

Q67. ‘जैनेन्द्र’ शब्द का संधि-विच्छेद क्या होगा ?
(A) जैने + ऐंद्र
(B) जैन + ऐंद्र
(C) जैने + इंद्र
(D) जैन + इंद्र

Q68. निम्नलिखित में से कौन सा विवरण चिह्न है ?
(A) :
(B) :-
(C) ‘
(D) “

Q69. निम्नलिखित में से कौन सा विशेषण संख्या को दर्शाता है ?
(A) चौड़ा
(B) दर्जन
(C) दस मीटर कपड़ा
(D) ताजगी

Q70. मच्छर भिनभिनाते हैं ।” इस वाक्य में कौन सी क्रिया है ?
(B) संयुक्त क्रिया
(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(C) पूर्वकालिक क्रिया
(D) नामधातु क्रिया

Q71. “लता मंगेशकर गीत गा रही हैं।” यह वाक्य किस काल का है ?
(A) संदिग्ध वर्तमानकाल
(B) सामान्य भूतकाल
(C) अपूर्ण (प्रवृत्त) वर्तमानकाल
(D) सामान्य वर्तमानकाल

Q72. “मजदूरों द्वारा पेड़ काटा गया ।” इस वाक्य का वाच्य क्या होगा ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कर्तृवाच्य
(C) कर्मवाच्य
(D) भाववाच्य

Q73. ‘ठिठक जाना’ मुहावरे का अर्थ निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) रुक जाना
(B) चले जाना
(C) धोखा खा जाना
(D) उदासी छा जाना

Q74. “अभिज्ञ” शब्द का विलोम शब्द क्या है ?
(A) अनभिज्ञ
(B) अल्पज्ञ
(C) विज्ञ
(D) सर्वज्ञ

Q75. निम्नलिखित विकल्प में से एक लोकोक्ति है, उसका चयन कीजिए
(A) जो गरजते हैं वे बरसते नहीं
(B) आँख चुराना
(C) आस्तीन का साँप
(D) कठपुतली होना

Q76. हिन्दी साहित्य में वात्सल्य रस को मिलाकर कुल कितने काव्य रस हैं ?
(A) 9
(B) 13
(C) 10
(D) 11

Q77. निम्नलिखित में से संबंधवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन सा नहीं है ? .
(A) जिसका
(B) सो
(C) आपको
(D) जो

Q78. “नील गगन – सा शांत हृदय था हो रहा ।” इस पंक्ति में कौन सा अलंकार है ?
(A) उपमा
(B) विरोधाभास
(C) अन्योक्ति
(D) संदेह

Q79. ‘हरि’ शब्द का अनेकार्थी शब्द किस विकल्प में नहीं है ?
(A) दूध
(B) सर्प
(C) सिंह
(D) सूर्य

Q80. दोहा और रोला छंद को क्रम से मिलाने पर कौन सा छंद बनता है ?
(A) बरवै
(C) सवैया
(B) कुण्डलियाँ
(D) हरिगीतिका

Floating Telegram Button WhatsApp Icon