UP Police Constable Answer Key 17 Feb Shift 1 | UP Police Answer Key 2024

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q21. निम्नलिखित आकृति का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें ।
संख्या 7 से क्या दर्शाया जाता है ?
(A) विवाहित प्रशिक्षित नर्सें
(B) अविवाहित प्रशिक्षित नर्सें
(C) अस्पताल में विवाहित नर्सें
(D) प्रशिक्षित नर्सें

Q22. एक घनाभ है जिसके आयाम 4 x 3 x 3 सेमी हैं। आयाम 4 × 3 के विपरीत फलक पीले रंग से रंगे से गए हैं । अन्य आयाम 4 x 3 के विपरीत फलक लाल रंग से रंगे गए है । आयाम 3 x 3 के विपरीत फलक हरे रंग में रंगे गए हैं । अब घनाभ को 1 सेमी भुजा वाले छोटे घनों में काट लिया जाता है। ऐसे कितने छोटे घन हैं जिनके तीन फलक रंगीन हैं ?
(A) 20
(B) 12
(C) 16
(D) 8

Q23. निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द दिया गया है, उसके बाद चार अन्य शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक दिए गए शब्द के अक्षरों का उपयोग करके बनाया जा सकता है । वह शब्द ढूँढ़ें ।
MEASUREMENT
(A) MANTLE
(B) SUMMIT
(C) RETUNES
(D) ASSURE

Q24. एक पंक्ति में मिहिर बाएँ से 17वें और दाएँ से 19वें स्थान पर है, ती उस पंक्ति में उम्मीदवारों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 36
(B) 31
(C) 35
(D) 29
ANSWER –

Q25. एक वैज्ञानिक एक सुरक्षित प्रयोगशाला के एक्सेस कोड को याद करने का प्रयास कर रहा है । उसे निम्नलिखित विवरण याद हैं :
(1) कोड अंक 5 से शुरू होता है।
(2) कोड 987 पर समाप्त होता है ।
(3) दूसरा अंक पहले अंक और 3 का योग है।
(4) तीसरा अंक दूसरे अंक का आधा है। अब, इन स्थितियों पर विचार करते हुए, वैज्ञानिक ने प्रयोगशाला के लिए चार संभावित एक्सेस कोड निष्कर्षित किए हैं । उपयुक्त का पता लगाएँ।
(A) 548987
(B) 584987
(C) 563987
(D) 542987

Q26. नीचे प्रश्न में दो कथन और उसके बाद I, II और III क्रमांकित तीन निष्कर्ष दिए गए हैं । आपको कथनों में दी गई सभी बातों को सत्य मानना है, फिर तीनों निष्कर्षों पर एक साथ विचार करना है – और निर्णय लेना है कि उनमें से कौन सा/से कथनों में दी गई जानकारी से उचित संदेह से परे तार्किक रूप से अनुसरण करता /ते हैं / हैं ।
कथन: I. – पानी का कोई आकार नहीं होता, उसका आयतन होता है ।
II. ज्ञान पानी की तरह है, जो एक तरफ से दूसरी तरफ बहता रहता है ।
निष्कर्ष : I. ज्ञान अंतःशास्त्रीय है ।
II. ज्ञान एक विशिष्ट दायरे में सीमित होता है ।
III. ज्ञान प्रत्यक्ष रूप से मानसिक गतिविधि के मूल को प्रभावित करता है ।
(A) I और III दोनों अनुसरण करते हैं ।
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है ।
(C) I और II दोनों अनुसरण करते हैं ।
(D) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है ।

Q27. पता लगाएँ कि आकृति (X) में दिए गए टुकड़ों से (1), (2), (3) और (4) में से कौन सी आकृति बनाई जा सकती है।
(A) (4)
(B) (2)
(C) (3)
(D) (1)

Q28. चार विकल्पों में से पता लगाएँ कि पारदर्शी शीट को बिंदुदार रेखा पर मोड़ने पर पैटर्न कैसा दिखाई देगा ।
(A) (4)
(B) (2)
(C) (3)
(D) (1)

Q29. A, B की बहन है । C, B की माँ है । D, C का पिता है। E, D की माँ है। तो A, D से कैसे संबंधित है ?
(A) पोती
(B) दादा
(C) बेटी
(D) दादी

Q30. वह विकल्प चुनें जो दिए गए संयोजन की दर्पण छवि से काफ़ी मिलता-जुलता हो ।

Q31. वह आकृति चुनें जो अन्य से भिन्न है ।
(A) (4)
(C) (3)
(B) (2)
(D) (1)

Q32. एक टोकरी में सेबों की संख्या हर मिनट दोगुनी हो। जाती है। यदि टोकरी एक घंटे में सेबों से भर जाती है, तो टोकरी कब आधी भरी थी ?
(A) 59 मिनट
(B) 47 मिनट
(C) 55 मिनट
(D) 38 मिनट

Q33. सरल करें :

Q34. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प नीचे दिए गए शब्दों का सार्थक क्रम होगा ?

  1. थकान
  2. रात
  3. दिन
  4. नींद
  5. काम
    (A) 3, 5, 2, 1, 4
    (B) 3, 5, 1, 2, 4
    (C) 3, 5, 1, 4, 2
    (D) 1, 3, 5, 4, 2

Q35. निम्नलिखित में से कौन सी भारत के पूर्वी तट पर स्थित खारे पानी की सबसे बड़ी लैगून झील है ?
(A) चिल्का झील
(B) पंचभद्रा साल्ट लेक
(C) लोनार क्रेटर झील
(D) कोल्लेरू झील

Q36. श्वेत प्रकाश कितने रंगों से मिलकर बना होता है ?
(A) आठ
(B) छह
(C) सात
(D) पाँच

Q37. ग्रेट बैरियर रीफ निम्नलिखित में से किस देश के तट पर स्थित है ?
(A) फिलीपींस
(B) इंडोनेशिया
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका

Q38. निम्नलिखित में से कौन 1946 में भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष थे ?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल

Q39. “प्रयाग प्रशस्ति” की रचना निम्नलिखित में से किसके द्वारा संस्कृत में की गई थी ?
(A) बौधायन
(B) बाणभट्ट
(C) भवभूति
(D) हरिषेण

Q40. अंगूर की खेती, उपज और कटाई को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) हॉर्टीकल्चर
(B) पिसीकल्चर
(C) विटीकल्चर
(D) सेरीकल्चर


Floating Telegram Button WhatsApp Icon