UP Police Constable Answer Key 17 Feb Shift 1 | UP Police Answer Key 2024

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q101. भारत का सुशिक्षित समाज कौन सा साहित्य पढ़कर संतुष्ट हो जाता है ?
(A) भारतीय
(B) अंग्रेज़ी
(C) देशी
(D) हिंदी

Q102. भारतीय भाषाओं के साहित्य के प्रति समाज के किस वर्ग में अरुचि की भावना है ?
(A) नगरवासी
(B) सुशिक्षित
(C) अनपढ़
(D) उच्च

Q103. भारतीय भाषाओं के लेखक अमेरिकी, यूरोपीय तथा चीन, बर्मा, जापान के लेखकों से भी हीन हैं, क्योंकि-
(A) उनके साहित्य को भारत के सुशिक्षित लोग नहीं पढ़ते ।
(B) वे अंग्रेज़ी के मोह से ग्रस्त हैं ।
(C) उनके साहित्य को भारत में नहीं पढ़ा जाता ।
(D) उनमें स्वभाषा के प्रति गौरव नहीं है।

Q104. मीराबाई किसकी शिष्या थीं ?
(A) संत एकनाथ
(B) संत तुकाराम
(C) संत रैदास
(D) संत नामदेव

Q105. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा पश्चिमी हिंदी से संबंध रखती है ?
(A) अवधी
(B) भोजपुरी
(C) बाँगरू
(D) राजस्थानी

Q106. निम्नलिखित में से ‘नहीं’ कौन से प्रकार का रीतिवाचक क्रियाविशेषण है ?
(A) निषेधवाचक
(B) निश्चयबोधक
(C) प्रश्नवाचक
(D) विधिबोधक

Q107. निम्नलिखित में से ‘समुद्र’ शब्द का पर्यायवाची शब्द कौन सा है ?
(A) वैराग
(B) रत्नाकर
(C) भोर
(D) भव

Q108. ‘मेघ-मेध’ श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द का सही अर्थ-भेद निम्न में से कौन सा है ?
(A) यज्ञ – जल
(B) यज्ञ – बादल
(C) बादल- जीवन
(D) बादल – यज्ञ

Q109. ‘स्त्री जो अभिनय करती हो’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए ।
(A) नायिका
(B) गायिका
(C) अभिनेत्री
(D) नर्तकी

Q110. ‘मानसरोवर’ किसकी रचनाओं का संकलन है ?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) महादेवी वर्मा
(D) प्रेमचंद

Q111. सरल करें :
(A) 15
(B) 12
(C) 14
(D) 10

Q112. निम्नलिखित समीकरण में प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा ?
(A) 3578.116
(B) 3578.112
(C) 3571.115
(D) 3571.116

Q113. दो संख्याएँ 13 : 9 के अनुपात में हैं । यदि उनका
(A) 143
(B) 169
(C) 117
(D) 52

Q114. रोहन और सोहम का वेतन 2 : 3 के अनुपात में है। यदि प्रत्येक के वेतन में ₹2,000 की वृद्धि होती है तो नया अनुपात 40 : 57 हो जाता है । सोहम का वर्तमान वेतन क्या है ?
(A) ₹34,000
(B) ₹20,000
(C) ₹25,500
(D) ₹17,000

Q115. किसी स्कूल में, 20% छात्र 10 वर्ष से कम आयु के हैं। 10 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों की संख्या 10 वर्ष की आयु के छात्रों की संख्या, जो कि 48 है, का 2/3 है। स्कूल में छात्रों की कुल संख्या कितनी है ?
(A) 110
(B) 90
(C) 100
(D) 80

Q116. एक संख्या को 119 से विभाजित करने पर 19 शेष बचता है । यदि इसे 17 से विभाजित किया जाए, तो क्या शेष बचेगा ?
(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1

Q117. एक धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज पर 3 वर्ष बाद ₹4,460 और 6 वर्ष बाद ₹6,690 हो जाती है । अनुमानित धनराशि ज्ञात कीजिये ।
(A) ₹2,991.66
(B) ₹3,121.66
(C) ₹3,115.33
(D) 2,973.33

Q118. तीन साझेदार P, Q और R एक व्यवसाय शुरू करते हैं। P की पूँजी का दोगुना, Q की पूँजी के तीन गुना के बराबर है और Q की पूँजी, R की पूँजी के चार गुना के बराबर है । वर्ष के अंत में ₹27,500 के कुल लाभ में से R का हिस्सा है :
(A) ₹15,000
(B) ₹2,500
(C) ₹5,000
(D) 7,000

Q119. छह संख्याओं का औसत 3.75 है। उनमें से दो का औसत 3.2 है, जबकि अन्य दो का औसत 3.55 है। शेष दो संख्याओं का औसत क्या है ?
(A) 4.6
(B) 4.4
(C) 4.5
(D) 4.3

Q120. एक वस्तु एक निश्चित कीमत पर बेची जाती है । उस कीमत के 2/3 पर बेचने पर व्यक्ति को 10% की हानि होती है। मूल क़ीमत पर लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।
(A) 38%
(B) 30%
(C) 35%
(D) 25%


Floating Telegram Button WhatsApp Icon