Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UPPSC PCS Prelims Official Answer Key 2022 | UPPSC Official Answer Key 2022

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q61. निम्नलिखित में से किसने जनवरी 2022 में आयोजित सैयद मोदी अन्तर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में महिला एकल का खिताब जीता है ?
(a) पी. वी. सिन्धु
(b) ज्वाला गुट्टा
(c) सायना नेहवाल
(d) अश्विनी पोनप्पा

Q62. ‘जल जीवन मिशन’ योजना किस वित्तीय वर्ष के केन्द्रीय बजट में घोषित की गई थी ?
(a) 2019 – 20
(b) 2022 – 23
(c) 2020 – 21
(d) 2021 – 22

Q63. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ जेव-निम्नीकरणीय है ?
(a) ऊन
(b) प्लास्टिक के कप
(c) एल्यूमीनियम फॉइल
(d) काँच की बोतल

Q64. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिये तथा उनकी कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये
I. गदर पार्टी की स्थापना
II. चिटगाँव शस्त्रागार छापा
III. बर्लिन में ‘इंडियन इंडिपेन्डेंस कमेटी’ की स्थापना
IV. केन्द्रीय एसेम्बली बम काण्ड
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) III, I, II तथा IV
(b) I, III, IV तथा II
(c) I, III, II तथा IV
(d) III, I, IV तथा II

Q65. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
राज्य – विधानसभा की सदस्य संख्या
(a) उत्तराखण्ड – 70
(b) गोवा – 40
(c) उत्तर प्रदेश – 403
(d) मणिपुर – 62

Q66. सल्फा ड्रग, निम्नलिखित में से, किस प्रकार की औषधी है ?
(a) प्रतिजीवाणुक
(b) पीड़ाहारी
(c) ज्वरनाशी
(d) प्रतिरोधी

Q67. अप्रैल 2022 में कोपनहेगन में पुरुषों की 200 मोटर बटरफ्लाइ तैराकी स्पर्धा में भारत के किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है ?
(a) साक्षी बालकृष्णनन
(b) सजन प्रकाश
(c) श्री हरि नटराज
(d) सन्दीप सेजवाल

Q68. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यू.एन.डी.पी.) ने निर्धनता की निम्नलिखित श्रेणियों की पहचान की है । कौन-सा एक सही है ?
(a) आय निर्धनता
(b) मानव निर्धनता
(c) (a) तथा (b) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q69. केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मन्त्रालय, भारत सरकार ने ‘डाल्फिन डे’ मनाने की घोषणा की है जो मनाया जायेगा
(a) 28 अक्तूबर को
(b) 5 अक्तूबर को
(c) 15 जुलाई को
(d) 15 अप्रैल को

Q70. निम्नलिखित में से किस स्तूप में ‘आर्यक-स्तम्भ’ वाले मंच की विशेषताएं मिलती हैं ?
(a) बोधगया
(b) घण्टशाल
(c) अमरावती
(d) नागार्जुनीकोण्ड

Q71. नीचे दो वक्तव्य दिये गये हैं, एक को अभिकथन (AA) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है ।
अभिकथन (A) : आगरा और दार्जिलिंग एक ही अक्षांश पर स्थित हैं किन्तु जनवरी में आगरा का तापमान 16° सेल्सियस तथा दार्जिलिंग का 4° सेल्सियस होता है ।
कारण (R) : ऊंचाई के साथ तापमान घटता है तथा विरल वायु के कारण मैदानी प्रदेशों की तुलना में पर्वतीय प्रदेश अधिक ठंडे होते हैं।
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
(b) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
(c) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
(d) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

Q72. निम्नलिखित प्रकार के ऊष्मा इंजनों में से काबुरेटर का प्रयोग किसमें किया जाता है ?
(a) डीजल इंजन
(b) भाप इंजन
(c) पेट्रोल इंजन
(d) दोनों डीजल तथा पेट्रोल इंजन

Q73. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित है ?
(a) असम – गेहूँ
(b) उत्तर प्रदेश – जूट
(c) केरल – रबड़
(d) गुजरात – चाय

Q74. ‘संविधान की मूल संरचना’ की अवधारणा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस वाद में प्रतिपादित की गई थी ?
(a) युसुफ बनाम बम्बई राज्य – 1954 में
(b) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य – 1967 में
(c) चित्रलेखा बनाम मैसूर राज्य – 1964 में
(d) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य – 1973 में

Q75. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है/हैं ?

  1. उ. प्र. का पश्चिमी क्षेत्र अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक विकसित है।
  2. यह क्षेत्र हरित क्रान्ति का साक्षी रहा है।
    नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
    कूट:
    (a) केवल 1
    (b) 1 तथा 2 दोनों
    (c) केवल 2
    (d) न तो 1 न ही 2

Q76. सूची -I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए ।
सूची-I सूची-II
(व्यक्ति) (सम्बन्धित कार्य/पद)
A. डी. के. कार्वे 1. कलकत्ता में कन्या विद्यालय की स्थापना
B. जे. ई. डी. बेथुन 2. सचिव, विडो री-मैरिज एसोसिएशन
C. ईश्वर चन्द्र विद्यासागर 3. बाल विवाह विरुद्ध संघर्ष प्रारम्भ करना
D. बी. एम. मालाबारी 4. कलकत्ता में संस्कृत कालेज के प्राचार्य
कूट : A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 1 2 4 3

Q77. निम्नलिखित में से कौन-सा स्तनधारी अण्डे देता है ?
(a) कंगारू
(b) लोरिस
(c) एकिडना
(d) हैजहाँग

Q78. सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा परिवर्तित किया जाता है ?
(a) फोटो वोलटाइक कोशिकाओं के द्वारा
(b) लेकलेंच कोशिकाओं के द्वारा
(c) वोलटाइक कोशिकाओं के द्वारा
(d) शुष्क कोशिकाओं के द्वारा

Q79. 45 वें विश्व ब्रिज चैम्पियनशिप के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?

  1. यह चैम्पियनशिप इटली में आयोजित की गई।
  2. भारतीय टीम ने पहली बार इस खेल में रजत पदक जीता ।
    नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये :
    कूट:
    (a) केवल 1
    (b) 1 तथा 2 दोनों
    (c) केवल 2
    (d) न तो 1 न ही 2

Q80. जनसांख्यिकीय लाभांश है
(a) 15-59 वर्ष की कार्यशील जनसंख्या
(b) 14 – 50 वर्ष की कार्यशील जनसंख्या
(c) 0 – 6 वर्ष की जनसंख्या
(d) 60 वर्ष से ऊपर की कार्यशील जनसंख्या


Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

1 thought on “UPPSC PCS Prelims Official Answer Key 2022 | UPPSC Official Answer Key 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!