Q61. निम्न में से कौन-सा मैंगनीज़ उत्पादक क्षेत्र कर्नाटक में स्थित नहीं है?
(a) श्रीकाकुलम
(b) शिमोगा
(c) चिकमगलूर
(d) बेल्लारी
Q62. अनुसूचित क्षेत्रों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
- भारत का राष्ट्रपति अनुसूचित क्षेत्रों को अधिसूचित करता है । |
- अनुसूचित क्षेत्रों वाले राज्यों को जनजातीय सलाहकार परिषद का गठन करना होता है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 1
(d) केवल 2
Q63. निम्नलिखित मुगल शासकों पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए :
(I) फर्रुखसियर
(III) बहादुर शाह
(II) जहांदार शाह
(IV) मुहम्मद शाह
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट
(a) IV, II, I, III
(b) I, III, IV, II
(c) I, IV, II, III
(d) III, II, I, IV
Q64. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-I (नृत्य) सूची -II (राज्य)
A. भरतनाट्यम 1. तमिलनाडु
B. कुचिपुड़ी 2. उत्तर प्रदेश
C. सत्रीया 3. आन्ध्र प्रदेश
D. कथक 4. असम
कूट
(a) A-1, B-3, C-4, D-2
(b) A-3, B-4, C-1, D-2
(c) A-1, B-4, C-3, D-2
(d) A-1, B-2, C-4, D-3
Q65. निम्नलिखित में से कौन – सा/ से यूरोप के किसी देश की राजधानी नहीं है/हैं?
- रीगा
- रॉटरडैम
- जाग्रेब
- ज़्यूरिख
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
कूट –
(a) केवल 1
(b) केवल 4
(c) 2 और 4
(d) 2 और 3
Q66. एक घड़ी प्रत्येक घंटे में 4 मिनट आगे बढ़ जाती है, तो एक मिनट में सेकंड की सुई द्वारा तय किया गया कोण होगा –
(a) 360°
(b) 360.5°
(c) 384°
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q67. गाजा पट्टी के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन – सा /से सही है / हैं?
- इसकी सीमा मिस्त्र से लगती है ।
- इसकी सीमा इज़राइल से लगती है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) केवल 2
(b) 1 और 2 दोनों
(c) न तो 1 ना ही 2
(d) केवल 1
Q68. “मिनामाटा” रोग का कारण है
(a) क्रोमियम प्रदूषित जल
(b) कैडमियम प्रदूषित जल
(c) लेड प्रदूषित जल
(d) मरकरी प्रदूषित जल
Q69. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): एक शर्त अनुबंध के मुख्य उद्देश्य के लिए आवश्यक एक शर्त है ।
कारण (R) : शर्त एक उल्लंघन क्षतिपूर्ति का दावा करने का अधिकार देता है, न कि अनुबंध को अस्वीकार करने का अधिकार ।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु – (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(b) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है
Q70. ‘यूरोप में राइन नदी के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है / हैं?
(1) राइन नदी उत्तरी जर्मनी की औद्योगिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है ।
(2) रॉटरडैम का बंदरगाह राइन नदी के मुहाने पर स्थित है ।
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(c) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(d) केवल 1
Q71. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची -II
(तेल शोधन शाला) (राज्य)
A. बरौनी 1. असम
B. बोंगाईगाँव 2. बिहार
C. बीना 3. गुजरात
D. कोयली 4. मध्य प्रदेश
कूट
(a) A-2, B-1, C-4, D-3
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-2, B-4, C-3, D-1
(d) A-3, B-1, C-4, D-2
Q72. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
सूची-I सूची -II
(अकादमी का नाम) (स्थापना वर्ष)
A. राज्य ललित कला अकादमी, लखनऊ 1. 1986
B. उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ 2. 1975
C. भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ 3. 1963
D. अयोध्या शोध संस्थान, अयोध्या 4. 1962
कूट
(a) A-4, B-3, C-2, D-1
(b) A-3, B-2, C-4, D-1
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-3, B-4, C-1, D-2
Q73. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है –
अभिकथन (A): भारत विश्व में जूट का सबसे बड़ा उत्पादक है ।
कारण (R) : भारत का जूट उत्पादन पीली क्रांति के कारण बढ़ा है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए कूट
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
Q74. उत्तर प्रदेश के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा /से सही है / हैं?
- उत्तर प्रदेश 9 आर्थिक क्षेत्रों में बँटा है।
- उत्तर प्रदेश में 11 कृषि – जलवायु क्षेत्र हैं
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) 1 और 2 दोनों
Q75. “नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना” के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इस योजना में केवल साहीवाल, गिर, थारपारकर एवं गंगातीरी प्रजाति की दुधारू गायें ही सम्मिलित की गई हैं ।
(2) लाभार्थी के पास गोपालन का कम से कम एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।
नीचे दिए कूट से सही उत्तर चुनिए –
कूट
(a) न तो 1 ना ही 2
(b) दोनों 1 और 2
(c) केवल 1
(d) केवल 2
Q76. 2011 की भारत की जनगणना के अनुसार घटते जनसंख्या घनत्व वाले राज्यों का निम्नलिखित में से कौन सा एक सही क्रम है?
(a) बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, केरल
(b) पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल
(c) पश्चिम बंगाल, बिहार, केरल, उत्तर प्रदेश
(d) बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश
Q77. समुद्री उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (MPEDA) के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन – सा / से सही है/हैं?
- MPEDA की स्थापना 1972 में हुई थी ।
- इसका मुख्यालय कोलकाता में है ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 2
(d) केवल 1
Q78. उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
- आयुर्वेद महोत्सव 2023 झांसी में आयोजित किया गया था।
- ताज महोत्सव 2023 प्रदेश की राजधानी लखनऊ, में आयोजित किया गया था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) न तो 1 ना ही 2
Q79. भारत का कौन सा राज्य चूना पत्थर, जिप्सम, नमक और जस्ता के भंडारण के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) पंजाब
(b) गुजरात
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
Q80. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है
अभिकथन (A): लेखांकन व्यवसाय की भाषा है।
कारण (R) : लेखांकन व्यवसायी द्वारा आवश्यक सभी सूचना प्रदान करता है ।
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है । |
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।