Home

eBook

Join Telegram

Join WhatsApp

UPPSC RO ARO GS PAPER 11 Feb 2024 Answer Key | UPPSC RO ARO Answer Key 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q121. भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत था –
(a) 30.7%
(b) 31.2%
(c) 31.8%
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q122. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
सूची-I सूची -II
A. जया वर्मा सिंहा 1. “टेल्स फ्रॉम बनाना रिपब्लिक” के लेखक
B. मनोज नाथ 2. थाईलैंड के पी. एम.
C. श्रेथा थाविसिन का 3. रेलवे बोर्ड की पहली महिला अध्यक्ष
D. डॉ. मोहम्मद मुइज़्जू 4. मालदीव के राष्ट्रपति
कूट
(a) A-4, B-1, C-2, D-3
(b) A-2, B-1, C-3, D-4
(c) A-3, B-1, C-2, D-4
(d) A-3, B-2, C-1, D-4

Q123. निम्नलिखित कथन / कथनों में से कौन – सा / से सही है / हैं?
I. पहला कृषि विश्वविद्यालय, पंतनगर, उत्तराखंड (पूर्व में उत्तर प्रदेश का हिस्सा) में, 1960 में, स्थापित किया गया था।
II. 1901-1905 के दौरान, कानपुर, पुणे, सबौर, नागपुर, लायलपुर और कोयंबटूर में छह कृषि महाविद्यालय कूट स्थापित किए गए ।
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) न तो I ना ही II
(d) I और II दोनों

Q124. नीचे दो कथन दिए गए हैं। एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): जौनपुर को सिराज – ए – हिन्द के नाम से जानते हैं।
कारण (R) : जौनपुर शर्की काल में शिक्षा के महान केन्द्र के रूप में था ।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए :
कूट
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(c) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(d) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।

Q125. y का x% किसके y% के बराबर है?
(a) x के
(b) 100x के
(c) x/100 के
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q126. भारत में कोयला खनन की महत्वपूर्ण घटनाओं पर विचार कीजिए तथा इन्हें सही कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए, सबसे पहले से लेकर आखिरी गतिविधि तक –
I. रानीगंज में कोयले का प्रथम उत्पादन
II. कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की स्थापना
III. कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण
IV. राष्ट्रीय कोयला विकास निगम (NCDC) की स्थापना
नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) I, II, III, IV
(c) I, IV, III, II
(b) I, III, II, IV
(d) III, I, II, IV

Q127. भूरे, हरे और काले रंग के पहले, दूसरे और तीसरे छल्ले के साथ रंग कोडित कार्बन प्रतिरोधी पर 15 वोल्ट का वोल्टेज लगाया जाता है। प्रतिरोधक के माध्यम से प्रवाहित होने वाली धारा क्या है?
(a) 3 एम्पीयर
(b) 2 एम्पीयर
(c) 1 एम्पीयर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q128. निम्नलिखित प्रकार के क्षरण पर विचार करें तथा इस प्रकार के क्षरण के कारण खेत से मिट्टी के नुकसान के बढ़ते क्रम के सन्दर्भ में सही क्रम में व्यवस्थित करें –
I. अवनालिका क्षरण (अपरदन)
III. नलिका क्षरण
II. बौछारी क्षरण
IV. परत क्षरण
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट
(a) IV, I, III, II
(b) II, IV, III, I
(c) III, II, I, IV
(d) II, III, IV, I

  1. रमेश की ऊँचाई 5 फीट है। रमेश की ऊँचाई नैनोमीटर में कितनी होगी?
    (a) 152.5×107 नैनोमीटर
    (b) 152.5×108 नैनोमीटर
    (c) 152.5×109 नैनोमीटर
    (d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q130. ठोसों के यांत्रिक गुणों के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
(1) रबर का यंग गुणांक स्टील की तुलना में अधिक होता है ।
(2) किसी कुंडली का खिंचाव उसके अपरूपण गुणांक द्वारा निर्धारित होता है ।
(a) 1 और 2 दोनों
(b) न तो 1 ना ही 2
(c) केवल 2
(d) केवल 1

Q131. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): भारत में रबी फसलों की खेती मुख्य रूप से पंजाब और हरियाणा जैसे उत्तर-पश्चिमी राज्यों में की जाती है ।
कारण (R) : इन राज्यों में रबी फसलों की सफलता सर्दियों के दौरान पश्चिमी उष्णकटिबंधीय चक्रवातों के कारण होने वाली बारिश पर निर्भर करती है।
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।
(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।

Q132. जी-20 शिखर सम्मेलन – 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन – सा (प्रतिभागी देश प्रतिभागी मुखिया) सही सुमेलित नहीं है?
(a) अर्जेंटीना – अल्बर्टो फर्नान्डीज़
(b) कनाडा – जस्टिन ट्रूडो
(c) ऑस्ट्रेलिया – एन्थोनी अल्बानीज़
(d) ब्राज़ील – जोको विडोडो

Q133. उत्तर प्रदेश बजट 2023-24 के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(1) बजट का आकार 7,60,000 करोड़ ₹ है।
(2) राजकोषीय घाटा 84, 883.16 करोड़ ₹ रहने का अनुमान है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन करें :
कूट
(a) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 1
(c) केवल 2
(d) न तो 1 ना ही 2

Q134. ‘अफ्रीका में विक्टोरिया जल-प्रपात’ के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन – सा /से कथन सही है / हैं ?

  1. यह ज़ाम्बिया और मोज़ाम्बिक की सीमा पर अवस्थित है ।
  2. यह जाम्बेजी नदी पर स्थित है । नीचे दिए गये कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
    कूट
    (a) केवल 2
    (b) केवल 1
    (c) 1 और 2 दोनों
    (d) न तो 1 ना ही 2

Q135. निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए तथा उनको कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए
I. प्रख्यात सांख्यिकीविद, सी.आर. राव का निधन
II. रुद्र वीणा वादक उस्ताद अली ज़की हैदर का निधन
III. भारत में सार्वजनिक शौचालयों के जनक, बिंदेश्वर पाठक का निधन
IV. भारत की हरित क्रांति के जनक, एम. एस. स्वामीनाथन का निधन
नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट
(a) II, III, I, IV
(b) III, I, II, IV
(c) IV, II, III, I
(d) IV, I, II, III

Q136. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए:
सूची-I (चित्रकारी) सूची -II (राज्य)
A. मधुबनी 1. उड़ीसा
B. लेपाक्षी 2. महाराष्ट्र
C. पट्टचित्र 3. आन्ध्र प्रदेश
D. वारली 4. बिहार
कूट
(a) A-4, B-2, Ċ-3, D-1
(b) A-4, B-3, C-2, D-1
(c) A-4, B-3, C-1, D-2
(d) A-4, B-1, C-2, D-3

Q137. नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिसमें से एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :
अभिकथन (A): जैसे-जैसे ऊँचाई बढ़ती है, पानी का क्वथनांक घटता है ।
कारण (R) : ऊँचाई के साथ वायुमंडल दाब बढ़ता है ।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट
(a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है ।
(b) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है ।
(c) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है ।
(d) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या करता है ।

Q138. पंचायती राज के संदर्भ में कौन सा कथन सही है?
(a) पंचायत समिति और जिला परिषद प्रत्यक्ष निर्वाचित सदस्यों से गठित होते हैं ।
(b) पंचायत स्तर चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है ।
(c) पंचायती राज संस्थाओं का चुनाव राज्य चुनाव आयोग के पर्यवेक्षण में होता है ।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q139. आदिम निर्वाहक कृषि पद्धति के सन्दर्भ में से कौन – सा / से जोड़ा / जोड़े सही है/हैं?
कृषि पद्धति – क्षेत्र

  1. झूमिंग : दक्षिण-पूर्व एशिया
  2. मिल्पा : मेक्सिको
  3. लदांग : श्रीलंका
    नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
    कूट
    (a) केवल 1 और 2
    (b) केवल 1
    (c) केवल 2
    (d) 1, 2 और 3

Q140. सूची – I और सूची -II को सुमेलित कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट से उत्तर चुनिए –
सूची-I सूची -II
(स्वर्ण पदक विजेता) (खेल)
A. अन्नू रानी 1. 5000 मीटर
B. पारुल चौधरी 2. भाला फेंक
C. तजिन्दरपाल सिंह तूर 3. 10 मी. एयर पिस्टल
D. पलक गुलिया 4. गोला फेंक
कूट
(a) A-2, B-4, C-3, D-1
(b) A-1, B-2, C-4, D-3
(c) A-2, B-1, C-4, D-3
(d) A-1, B-2, C-3, D-4

👇🔗Important Links 🔗👇

Join Telegram ChannelJoin Now
Join WhatsApp GroupJoin Now
भर्ती से जुडी सभी जानकारियाँ पाने के लिए Telegram Group को ज्वाइन करेंTelegram
UPPSC RO ARO Exam Date Notice (Dated-1.12.2023)Notice
UPPSC RO ARO Recruitment 2023 Notification PDFNotification PDF
UPPSC Official WebsiteUPPSC

How to download UPPSC RO ARO GS PAPER 11 Feb 2024 Answer Key?

Download the UPPSC RO ARO GS PAPER 11 Feb 2024 Answer Key from the website hpsc.gov.in

Avatar of Team EXAMZY

Hello, I am RV Singh (EXAMZY). I have been writing content on Examzy.in since 2018. Earlier I used to write content for Book Publishing since 2021. I have 5+ years of experience in blogging and content creation in various fields. I write content on job updates, government schemes, career news, exam preparation etc.

error: Content is protected !!