Q21. विदेश में जा बसे बच्चों के व्यवहार परिवर्तन के लिए कौन दोषी हैं ? अनुच्छेद को ध्यान में रखते हुए सर्वाधिक प्रबल तर्क को चुनिए ।
(A) अधूरे संस्कार
(B) बच्चों के मन में बचपन में माँ-बाप द्वारा बोए गए सपने
(C) विदेश में जा बसे बच्चे
(D) बच्चों के माँ-बाप
Q22. विदेश में जा बसे बच्चों के माँ-बाप अपने द्वारा भोगे जाने वाले कष्टों और दुश्चिन्ताओं की चर्चा किसी से क्यों नहीं करते ?
(A) गरीबी और अभावों के कारण।
(B) भाग्य और अपनी भवितव्यता का खेल समझकर ।
(C) जग हँसाई से बचने के लिए।
(D) बच्चों के प्रति उपजी नाराजी के कारण ।
Q23. बच्चों की शिकायत है कि माँ-बाप पत्नी और बच्चों के साथ एडजस्ट नहीं करते और अपनी पुराने ज़माने की चीजों को यहाँ थोपना चाहते हैं। इसके लिए कौन सही में दोषी है ?
(A) माता-पिता का बिना बात का हठ और ज़िद ।
(B) दो पीढ़ियों का अंतराल ।
(C) नए माहौल में नए देश में बसने वाले बच्चे ।
(D) पुराने जीवन मूल्यों और परम्पराओं के साथ विदेश में बच्चों के साथ बसने के इच्छुक माँ-बाप ।
निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्र. 24 से 28) के उत्तर दीजिए ।
आज परिवारों का विघटन होता जा रहा है । परिवार सीमित और छोटे होते जा रहे हैं। पढ़े-लिखे परिवारों में एक या दो बच्चे ही होते हैं। माँ-बाप अपने उपलब्ध संसाधनों से बड़े लाड़-प्यार से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाते हैं और दुलार के साथ बड़ा करते हैं । पुराने समय का ‘लालयेत् पञ्च वर्षाणि दश वर्षाणि ताडयेत्’ वाला फार्मूला अब बदल चुका । इतना लाड़ मिलने के बावजूद आज की नई पीढ़ी के बच्चे असहनशील होते जा रहे हैं। अगर शिक्षक कक्षा में उनसे कुछ भी कह दें, घर में माँ-बाप या कोई रिश्तेदार कुछ .. भी कह दें, तो वे तुरंत प्रतिक्रियाशील हो जाते हैं । ग्रहणशीलता समाप्त होती जा रही है और जैसा वे चाहें, वैसा करने की आज़ादी उन्हें चाहिए । अस्तु, येन-केन प्रकारेण बच्चे पढ़-लिखकर नौकरी पा जाते हैं या अपना काम सँभाल लेते हैं। माता-पिता धीरे-धीरे बूढ़े होते जाते हैं। उनके द्वारा बचपन के प्यार से लेकर उस समय तक के त्याग और बलिदान उन्हीं के अपने बच्चों द्वारा भुला दिए जाते हैं। अब माँ-बाप बूढ़े और शक्तिहीन हैं। और बच्चों पर बोझ । आज के बूढ़े माँ-बाप पिछली पीढ़ी के बूढ़े माँ-बाप की तुलना में अधिक दयनीय से होते जा रहे हैं। उन्हीं के द्वारा पालित-पोषित बच्चे उन्हें अपने परिवार का सदस्य मन से स्वीकार नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि बुढ़ापे में या तो माँ-बाप अकेले रहते हैं और या अपने ही घर में दीन-हीन से होकर बच्चों का मुँह ताकते हैं। पीढ़ियों के अंतराल से जीवन मूल्यों में तेज़ी से बदलाव हो रहा है। अच्छी भावना से भी यदि बूढ़े माँ-बाप वयस्क बच्चों या उनके परिवार के विषय में कुछ सलाह देते हैं, तो उनकी सलाह का सम्मान नहीं होता । यह संभवतः पीढ़ियों के अंतराल का परिणाम है । अब समय बदल गया है और अनुभवपूर्ण सलाह की इस नई पीढ़ी को आवश्यकता नहीं है। अपेक्षा की जाती है कि यदि उन्हें साथ रहना है तो एडजस्ट करके चलें, अन्यथा वृद्धाश्रम में हम उम्र लोगों के बीच समय बिताएँ खुद भी चैन से रहें और उन्हें भी अपनी तरह से चैन से रहने दें क्या वास्तव में इस सबके लिए युवा पीढ़ी ही दोषी है या कुछ दोष वृद्धों का भी है ?
Q24. आज के बुजुर्गों के लिए बदलते समय की कौन सी सर्वोचित माँग है जिससे वे चैन से अपना बुढ़ापा काट सकें ? (A) बुजुर्ग अपने हेकड़ी से भरे स्वभाव में बदलाव लाएँ ।
(B) बुजुर्ग बुढ़ापे के लिए कुछ अर्जित करके रखें और अगली पीढ़ी के सदस्यों पर न बोझ बनें और न अपनी राय थोपें
(C) बुजुर्ग अपनी जुबान पर संयम रखें।
(D) बुजुर्ग अगली पीढ़ी से सम्मान की अपेक्षा नहीं रखें। कौन से माँ-बाप अपने ही घर में दीन-हीन से
Q25. होकर बच्चों का मुँह नहीं ताकते हैं ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) जो माता-पिता बदलते समय के साथ अपने आप को बदल लेते हैं और बहू-बेटों और उनके परिवार को उचित सम्मान देते हैं।
(C) जिनके पास अब आमदनी का कोई स्रोत नहीं है।
(D) जिनके बच्चे संस्कारहीन हैं और माँ-बाप समझदार नहीं हैं।
Q26. माता-पिता द्वारा प्यार दुलार एवं समस्त संसाधनों के दिए जाने के बावजूद आज की युवा पीढ़ी से वह आत्मीयता ग़ायब हैं, जो पुरानी पीढ़ी तक विद्यमान थी । इसका सबसे उचित कारण क्या हो सकता है ?
(A) पीढ़ियों के अंतरण के कारण जीवन मूल्यों के बदलने से युवा पीढ़ी अदूरदर्शी और असहनशील होती जा रही है और उसकी ग्रहणशीलता कम होती जा रही है।
(B) सभी युवा एक जैसे नहीं होते। कई युवा अभी भी पुराने लोगों को यथोचित सम्मान देते हैं ।
(C) आज के युवा स्वावलम्बी और स्वतंत्र रहना चाहते हैं। वे स्वयं की और परिवार और नौकरी / व्यवसाय की परेशानियों से जूझ रहे हैं।
(D) युवा पीढ़ी ने दूसरों के कष्टों के बारे में सोचना बंद कर दिया है ।
प्र. सं. 29 से 33:
वर्ष 2011 से 2015 के दौरान पाँच जिलों से प्रतियोगी परीक्षा में उपस्थित, उत्तीर्ण और चयनित उम्मीदवारों की संख्या के आँकड़े तालिका में उल्लिखित हैं। निम्न तालिका का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें।
Q. Nos. 29 to 33:
Data for Number of candidates appeared, qualified and selected in. competitive examination from five districts over the years 2011 to 2015 is mentioned in table. Study the following table and answer the questions based on it.
Q29. किस जिले के लिए विगत वर्षों में चयनित उम्मीदवारों की औसत संख्या न्यूनतम है ?
(A) जिला E
(B) जिला D
(C) जिला A
(D) जिला C
For which district, the average number of candidates selected over the years is the minimum ?
(A) District E
(B) District D
(C) District A
(D) District C
Q30. जिला C से चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत जिला C से उत्तीर्ण उम्मीदवारों की तुलना में किस वर्ष में सबसे अधिक है ?
The percentage of candidates selected from District C over those qualified from District C is highest in the year:
(A) इनमें से कोई नहीं / None of these
(B) 2013
(C). 2011
(D) 2012
Q31. जिला D से उत्तीर्ण उम्मीदवारों का प्रतिशत जिला D से उपस्थित होने वालों की तुलना में किस वर्ष में सबसे कम है ?
The percentage of candidates qualified from District D over those appeared from District D is lowest in which ?
(A) इनमें से कोई नहीं / None of these 1 year
(B) 2014
(C) 2012
(D) 2013
Q32. वर्ष 2011 में, किस जिले में उपस्थित उम्मीदवारों की तुलना में चयनित उम्मीदवारों का प्रतिशत सबसे अधिक था ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) जिला E
(C) जिला A
(D) जिला C
In the year 2011, which district had the highest percentage of candidates selected over the candidates appeared ?
(A) None of these
(B) District E
(C) District A
(D) District C
Q33. समीक्षाधीन अवधि के दौरान जिला E से चयनित उम्मीदवारों की संख्या इस अवधि के दौरान जिला A से चयनित उम्मीदवारों की संख्या का लगभग कितना प्रतिशत है ?
The number of candidates selected from District E during the period under review is approximately what percent of the number of selected candidates from District A during this period?
(A) इनमें से कोई नहीं / None of these
(B) 88.54%
(C) 68.79%
(D) 72.31%
प्र. सं. 34 से 38 : तालिका का अध्ययन करें और
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें ।
Q34. मार्च में कंपनी P और R द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या का अप्रैल में उन्हीं कंपनियों द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या से अनुपात कितना है ?
What is the ratio of the total number of products sold by company P and R in March to the total number of products sold by the same company in April?
(A) 59 : 80
(B) 16 : 19
(C) 12:17
(D) 40 : 95
Q35. कंपनी S द्वारा बेचे गए उत्पादों की संख्या में जनवरी से अप्रैल तक लगभग कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ? The number of products sold by company S approximately increased by what percent from January to April ? on
(A) 76.7%
(B) 72.31%
(C) 62.9%
(D) 64.71%
Q36. कंपनी T द्वारा मार्च, अप्रैल और मई में बेचे गए उत्पादो की कुल संख्या में से, 32% माइल्ड स्टील से बने थे । मार्च, अप्रैल और मई में स्टोर T द्वारा बेचे गए माइल्ड ‘स्टील उत्पादों की कुल संख्या कितनी थी ? Out of the total number of products sold by company T in March, April and May together, 32% were made of mild steel.. What was the total number of mild steel products sold by store T in March, April and May together ?
(A) इनमें से कोई नहीं / None of these
(B) 155
(C) 144
(D) 150
Q37. फरवरी में कंपनी P, S और T द्वारा बेचे गए उत्पादों की औसत संख्या कितनी है ? (अनुमानित) What is the average number of products sold by company P, S and T in February ? (Approximate)
(A) 120
(B) 118
(C) 112
(D) 116
Q38. कंपनी Q द्वारा जनवरी और मई में मिलाकर बच ( गए उत्पादों की कुल संख्या और समान महीनों में कंपनी R द्वारा बेचे गए उत्पादों की कुल संख्या के 110 बीच का अंतर कितना है ?
Go What is the difference between the total 155 SJ number of products sold by company Q in January and May together and the total number of products sold by company R in the same months together?
(A) 102
(B) 98
(C) 76
(D) 85
39 से 43 : यहाँ दिया गया पाई चार्ट एक विशेष वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों पर विश्वविद्यालय के खर्च को दर्शाता है । चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें। (सभी मान डिग्री में दिए गए हैं ।) Q. Nos. 39 to 43: The pie chart given here shows the spending of university on various sectors during a particular year. Study the chart carefully and answer the questions given below it. (All the values are given in degree.) Gamma / Sigma^ theta
Q39. कार्यक्रमों की तुलना में अनुसंधान लगभग कितना प्रतिशत अधिक खर्च किया गया है ? Approximately how much percent more is spent on Research than on Events ?
(A) इनमें से कोई नहीं / None of these
(B) 90%
(C) 63%
(D) 86%
Q40. छात्रावास पर कुल खर्च का लगभग कितना प्रतिशत खर्च किया जाता है ? Approximately what percent of total spending is spent on Hostel ?
(A) 12.78%
(B) 11.8%
(C) 9.8%
(D) 11.2%
This is too good for us to match our answers easily thanks a lot to post this
Your score?
Pet 2022 ka second shift 15 October ka answer de
Smallest UN is Lakshwdeep Or ladakh
Lakshadeep
लक्षदीप
Lakshdweep