Q61. सामान्य वर्षा में अचानक वृद्धि हो जाती है और कई दिनों तक लगातार जारी रहती है । इसे मानसून का – कहा जाता है।
(A) अंत
(B) परीक्षणा
(C) विधान
(D) प्रस्फोट (फटना)
The normal rainfall increases suddenly and continues constantly for several days is known as the of the monsoon.
(A) End
(B) Test
(C) Rest
(D) Burst
Q62. जी. एम. टी. (GMT) का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) ग्रीनविच मेगा टाइम
(B) गोल्ड मीन टाइम
(C) ग्रीनविच मीन टाइम
(D) ग्रीनविच मिड टाइम
What is the full form of GMT?
(A) Greenwich Mega Time
(B) Gold Mean Time
(C) Greenwich Mean Time
(D) Greenwich Mid Time
Q63. प्रति 1,000 लोगों पर जीवित जन्मों की वार्षिक संख्या को किस नाम से जाना जाता है
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) क्रूड (अशोधित) जन्म दर
(C) सामान्य प्रजनन दर
(D) कुल प्रजनन दूर
By what name is the annual number of live births per 1,000 people called ?
(A) None of these
(B) Crude birth rate
(C) General fertility rate
(D) Total fertility rate
Q64. 1969 में कितनी प्रमुख निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था ? How many leading private banks were nationalised in 1969 ?
(A) इनमें से कोई नहीं / None of these
(B) 14
(C) 12
(D) 6
Q65. 1991 के आर्थिक सुधारों के बाद उद्योग विशेष रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के लिए आरक्षित थे।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) संचार
(C) परमाणु ऊर्जा उत्पादन
(D) मेट्रो परिवहन
Industries were reserved exclusively for the public sector after the economic reforms of 1991.
(A) None of these
(B) Communication
(C) Atomic energy generation
(D) Metro transport
Q66. _योजना आयोग के अंतिम उपाध्यक्ष थे ।
(A) श्री मोंटेक सिंह अहलूवालिया
(B) श्री विनय कोहली
(C) श्री आर. पी. सिन्हा
(D) श्री श्यामल घोष
_ was the last deputy chairman of the Planning Commission.
(A) Shri Montek Singh Ahluwalia
(B) Shri Vinay Kohli
(C) Shri R.P. Sinha
(D) Shri Shyamal Ghosh
Q67. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र भारत का सबसे बड़ा नियोक्ता है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) चतुर्थक क्षेत्र
(D) तृतीयक क्षेत्र
Which of the following sector is the largest employer of India?
(A) Primary sector
(B) Secondary sector
(C) Quaternary sector
(D) Tertiary sector
Q68. निम्नलिखित में से किस राज्य को हरित क्रांति के लिए भारत में आरंभ स्थल के रूप में चुना गया था ?
(A) पंजाब
(B) तमिलनाडु
(C) बिहार
(D) आंध्र प्रदेश
Which among the following states was chosen as the Initiation site in India for Green Revolution?
(A) Punjab
(B) Tamil Nadu
(C) Bihar
(D) Andhra Pradesh
Q69. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद “अल्पसंख्यकों के हितों का संरक्षण” के लिए है ?
(A) अनुच्छेद 30
(B) अनुच्छेद 29
(C) अनुच्छेद 26
(D) अनुच्छेद 27
Which among the following Articles is for “Protection of Interests of Minorities” ?
(A) Article 30
(B) Article 29
(C) Article 26
(D) Article 27
Q70. 42वें संशोधन के माध्यम से संविधान में कौन सा नया DPSP (राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत) जोड़ा गया ? (A) मादक पेय और ड्रग की खपत को प्रतिबंधित करना ।
(B) आय, स्थिति, सुविधाओं और अवसरों में असमानताओं को कम करने की राज्य की आवश्यकता ।
(C) समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता ।
(D) राष्ट्रों के बीच अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देना ।
Through the 42nd amendment, which of the new DPSP (Directive Principles of State Policy) was added the to Constitution ?
(A) Prohibit the consumption of intoxicating drinks and drugs. (B) State need .to minimise inequalities in income, status, facilities and opportunities.
(C) Equal justice and free legal aid.
(D) Promote international peace and security between nations.
Q71. निम्नलिखित में से कौन से मौलिक कर्तव्य हैं ?
(A) ये सभी
(B) भारत की संप्रभुता, अखंडता और एकता की रक्षा करना ।
(C) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना ।
(D) वैज्ञानिक दृष्टिकोण और मानववाद विकसित करना ।
Which among the following are Fundamental Duties?
(A) All of these
(B) Protect the sovereignty, integrity and unity of India.
(C) Safeguard public property.
(D) Develop scientific temper and humanism.
Q72. सभी अम्लों में समान तत्त्व है :
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) सल्फर
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन
The element common to all acids is
(A) None of these
(B) Sulphur
(C) Hydrogen
(D) Carbon
Q73. नॉनस्टिक खाना पकाने के बर्तन हैं लेपित होते हैं ।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) काले रंग
(C) टेफ्लॉन
(D) पीवीसी
Non-stick cooking utensils are coated with
(A) None of these
(B) Black paint
(C) Teflon
(D) PVC
Q74. अनुच्छेद 245 के अनुसार संसद का कार्य है ।
(A) सरकार की आलोचना करना
(B) कर एकत्र करना
(C) शासन करना
(D) कानून बनाना
As per Article 245 of Parliament. is the function
(A) Criticising Government
(B) Collecting taxes
(C) Governing
(D) Law-making
Q75. सरकारिया आयोग निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?
(A) चुनाव सुधारों
(B) बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र
(C) केंद्र और राज्य संबंध
(D) भारत में प्रेस की स्वतंत्रता
The Sarkaria Commission is related to which of the following?
(A) Election Reforms
(B) Banking & Financial Sector
(C) Centre & State Relations
(D) Freedom of Press in India
Q76. प्रकाश वर्ष ______ . का एक माप है ।
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) तारकीय दूरी
(C) हवाई जहाजों की गति
(D) प्रकाश की गति
Light year is a measurement of
(A) None of these
(B) Stellar distances
(C) Speed of aero planes
(D) Speed of light
Q77. (2.1)3+ (5.8)3 (2.1) – 2.1 * 5.8 + (5.8) ^ 2
(A) 7.9
(B) 6.9
(C) 4.9
(D) 5.9
Q78. एक परीक्षा में, 70% अभ्यर्थी भौतिकी में उत्तीर्ण हुए और 80% अभ्यर्थी तर्कणा में उत्तीर्ण हुए । यदि इन दोनों विषयों में 55% अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, तो दोनों विषयों में कितने प्रतिशत अभ्यर्थी अनुत्तीर्ण हुए ?
In an exam, 70% candidates passed in physics and 80% candidates passed in reasoning. If 55% candidates passed in both these subjects, what percent of candidates failed in both subjects?
(A) 35%
(B) 25%
(C) 5%
(D) 15%
Q79. निम्नलिखित में से कौन सबसे बुद्धिमान स्तनधारी है ?
(A) चूहा
(B) हाथी
(C) व्हेल
(D) डॉल्फ़िन
Which of the following is the most intelligent mammal ?
(A) Rat
(B) Elephants
(C) Whales
(D) Dolphins
Q80. पौधों का विकास किससे प्रभावित होता है ?
(A) प्रकाश की गुणवत्ता, मात्रा और अवधि
(B) प्रकाश की गुणवत्ता और अवधि
(C) केवल प्रकाश की गुणवत्ता
(D) प्रकाश की गुणवत्ता और मात्रा
Plant development is influenced by
(A) quality, quantity and duration of light
(B) quality and duration of light
(C) quality of light only
(D) quality and quantity of light
This is too good for us to match our answers easily thanks a lot to post this
Your score?
Pet 2022 ka second shift 15 October ka answer de
Smallest UN is Lakshwdeep Or ladakh
Lakshadeep
लक्षदीप
Lakshdweep