Download UP PET Official Answer Key 2022/ UPSSSC PET Answer Key for the 15 October and 16 October exams. Check UP PET Question paper & Solutions pdf files and Videos.
Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission has conducted the Preliminary Eligibility Test 2022. The examination is conducted at 1900 examination centers in the state including a few in NCR as well.
The examination is the first of a kind being conducted for a state. The Preliminary Eligibility Test is conducted to decide the eligibility of the candidates for upcoming Group C and Group D recruitments. Only the candidates with a valid PET Score will be able to apply for these posts.
UPSSSC PET Answer Key 2022: Important Dates | |
---|---|
Events | Dates |
UPSSSC PET 2022 Exam Date | 15th & 16th October 2022 |
UPSSSC PET Answer Key 2022 | October 2022 [4th week] |
Duration of Raising Objection | To be notified |
UP PET Final Answer Key Release Date | November 2022 |
UPSSSC PET Question Answer 2022 in Hindi Download
Candidates can download UPSSC PET Question Paper 2022 PDF from the link provided below. We also provide a UPSSSC PER Question Answer PDF for our users. Get 08 Booklet Series wise question paper and answer key after the release of it.
UPSSSC PET Official Answer Key 2022 || UP PET Answer Key 2022
UPSSSC PET Answer Key 2022, UP Tet Answer Key 2022, upsssc pet answer key pdf, upsssc pet answer key 2nd shift pdf, upsssc pet answer key 2021 pdf,upsssc pet answer key 2022 2nd shift, pet answer key 2022, upsssc pet answer key kaise dekhe, pet answer key 2022,upsssc pet answer key shift 2 pdf,upsssc pet exam analysis, upsssc pet exam analysis 1st shift 2022 upsssc pet 15 Oct shift 1st 2022, UPSSSC PET Answer Key 2022 15 Oct 2022 2nd Shift,upsssc pet official answer key 2022
UPSSSC PET Answer Key 2022 15 Oct 2022 1st Shift | Click Here |
UPSSSC PET Answer Key 2022 16 Oct 2022 1st Shift | Click Here |
UPSSSC PET Answer Key 2022 16 Oct 2022 2nd Shift | Click Here |
Q1.निम्नलिखित में से किस राज्य सरकार ने 5,000 रुपये की ‘काशी यात्रा’ सब्सिडी योजना शुरू की ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) तमिलनाडु
(C). कर्नाटक
(D) केरल
Which of the following State Government launched ₹ 5,000 Kashi Yatra’ subsidy scheme ?
(A) None of these
(B) Tamil Nadu
(C) Karnataka
(D) Kerala
Q2. जून 2022 में, भारत ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ ‘कॉमनवेल्थ डिप्लोमैटिक एकेडमी प्रोग्राम’ की घोषणा की ?
(A) फ्रांस
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) यू.के.
(D) इटली
In June, 2022, India announced the ‘Commonwealth Diplomatic Academy Programme’ with which among the following countries ?
(A) France
(B) Australia
(C) UK
(D) Italy
Q3. कंपनी ने IAF के हेलीकॉप्टरों के लिए ADS की आपूर्ति हेतु एक बेलारूसी कंपनी और उसकी सहायक कंपनी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
(A) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
(B) इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
(C) भारत डायनेमिक्स
(D) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
Company signed an MOU with a Belarusian Company and its subsidiary for the supply of ADS for helicopters of the IAF.
(A) Hindustan Aeronautics Limited
(B) Engineers India Limited
(C) Bharat Dynamics
(D) Bharat Electronics Limited
Q4. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य ने ‘नारी ‘को नमन’ नाम से एक नई योजना शुरू की है ?
(A) ओडि
(B) पंजाब
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
Which among the following Indian state has launched a new scheme named ‘Naari Ko Naman’ ?
(A) Odisha
(B) Punjab
(C) Himachal Pradesh
(D) Uttar Pradesh
Q5. प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस जिले में डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक. कार्यक्रम में 1,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया ?
(A) वाराणसी
(B) मेरठ
(C) कानपुर नगर
(D) लखनऊ
PM Narendra Modi inaugurated and laid the foundation stone of initiatives worth ₹ 1,800 crores at an event at Dr. Sampurnanand Sports Stadium in which among the following districts?
(A) Varanasi
(B) Meerut
(C) Kanpur Nagar
(D) Lucknow
Q6. किस संस्थान ने ‘इंडियाज़ बूमिंग गिग एंड प्लेटफॉर्म ‘इकोनॉमी’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की ?
(A) विश्व बैंक
(B) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
(C) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(D) नीति आयोग
Which institution released a report titled ‘India’s Booming Gig and Platform Economy’ ?
(A) World Bank
(B) International Labour Organisation
(C) International Monetary Fund –
(D) NITI Aayog
Q7. निम्नलिखित में से कौन सी राज्य सरकार ‘सिंगल एंट्री, मल्टीपल एग्जिट’ के विचार पर एक एजुकेशन टाउनशिप बनाने की योजना बना रही है ?
(A) कर्नाटक
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) उत्तर प्रदेश
Which of the following 7. state government is planning to build an education township on the idea of ‘ Single Entry, Multiple Exit’ ?
(A) Karnataka
(B) Rajasthan
(C) Haryana
(D) Uttar Pradesh
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित प्रदेश है ?
(A) दमन और दीव
(B) लक्षद्वीप
(C) लद्दाख
(D) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
Which among the following is the smallest Union Territory of India?
(A) Daman and Diu
(B) Lakshadweep
(C) Ladakh
(D) Andaman and Nicobar Islands
Q9. छात्र पारिस्थितिकी के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘कैंपस पॉवर’ किस बैंक द्वारा लॉन्च किया गया है ?
(A) आई.सी.आई.सी.आई. बैंक
(B) एच.डी.एफ.सी. बैंक
(C) भारतीय स्टेट बैंक
(D) पंजाब नेशनल बैंक
A new digital platform ‘Campus Power’ for student ecosystem has been launched by which bank?
(A) ICICI Bank
(B) HDFC Bank
(C) State Bank of India
(D) Punjab National Bank
Q10. भारत के कितने राज्य बांग्लादेश के साथ सीमा साझा करते हैं ?
How many states of India share border with Bangladesh?
(A) इनमें से कोई नहीं / None of these
(B) 6
(C) 5
(D) 7
Q11. निम्नलिखित में से पोलैंड की राष्ट्रीय मुद्रा क्या है ?
(A) इनमें से कोई नहीं
(B) डॉलर
(C) येन
(D) ज़्लॉटी
What among the following is the national currency of Poland?
(A) None of these
(B) Dollar
(C) Yen
(D) Zloty
Q12.उत्तर प्रदेश का एक लोकप्रिय शास्त्रीय नृत्य है।
(A) कुचिपुड़ी
(B) मोहिनीअट्टम
(C) कत्थक
(D) कथकली
is a popular classical dance of Uttar Pradesh.
(A) Kuchipudi
(B) Mohiniattam
(C) Kathak
(D) Kathakali
Q13. निम्नलिखित में से किसके पास लोक सभा सत्र को स्थगित करने की शक्ति है ?
(A) राज्य सभा अध्यक्ष
(B) लोक सभा अध्यक्ष
(C) भारत के राष्ट्रपति
(D) प्रधानमंत्री
Who among the following has the power to prorogue the Lok Sabha sessions?
(A) Speaker of the Rajya Sabha
(B) Speaker of the Lok Sabha
(C) President of India
(D) Prime Minister
Q14. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस निम्नलिखित में स किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 23 मार्च
(B) 2 अक्टूबर
(C) 10 दिसंबर
(D) 30 जनवरी
“International day of Non-Violence” is observed on which among the following day ?
(A) 23 March
(B) 2 October
(C) 10 December
(D) 30 January
Q15. वास्को-डि-गामा का मकबरा (दफन स्थान ) भारत के निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल)
(B) कोयंबटूर (तमिलनाडु)
(C) चित्तौड़गढ़ (राजस्थान )
(D) कोच्चि (केरल)
Tomb (the burial place) of Vasco-da Gama is situated in which among the following place of India?
(A) Durgapur (West Bengal)
(B) Coimbatore (Tamil Nadu)
(C) Chittorgarh (Rajasthan)
(D) Kochi (Kerala)
Q16. “थॉमस कप” निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है ?
(A) बास्केट बॉल
(B) क्रिकेट
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस
“Thomas Cup” is related to which among the following games?
(A) Basket Ball
(B) Cricket
(C) Badminton
(D) Tennis
Q17. प्रसिद्ध पुस्तक ‘विंग्स ऑफ फायर’ किसकी आत्मकथा है ?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(D) महात्मा गांधी
The famous book –‘Wings of Fire’ is an autobiography of
(A) Sarojini Naidu
(B) Jawaharlal Nehru
(C) Dr. A. P. J. Abdul Kalam
(D) Mahatma Gandhi
Q18. ग्लोबल वार्मिंग का अपेक्षित परिणाम है:
(A) ये सभी
(B) फसल पैटर्न में परिवर्तन
(C) समुद्र के स्तर में वृद्धि
(D) तटीय रेखा में परिवर्तन
Expected result of Global warming is:
(A) All of these
(B) Change in crop pattern
(C) Increase in sea level
(D) Change in coastal line
निम्नलिखित अनुच्छेद को पढ़कर पूछे गये प्रश्नों (प्र. 19 से 23 ) के उत्तर दीजिए ।
आजकल पढ़े-लिखे नवयुवकों को विदेशी संस्कृति और जीवन अपनी ओर सर्वाधिक आकर्षित कर रहे हैं। इसके लिए कई माता-पिता का भी सपना होता है कि उनकी संतान विदेशों में पढ़ने जाए, वहाँ की सुख-चैन की ज़िन्दगी बसर करे और समाज में उनका नाम ऊँचा हो। इसमें कुछ ग़लत भी नहीं है। भारत में बेकारी है, ग़रीबी है, गंदगी है, प्रदूषण है, भ्रष्टाचार है, लूट-पाट है और विदेशों में इससे सर्वथा विपरीत स्वर्गीय आनंद है। माँ-बाप के अथक प्रयासों एवं प्रेरणा के फल स्वरूप बच्चे विदेशों में पढ़ने-बसने चले जाते हैं ।
शुरू में तो माँ-बाप, सगे-सम्बन्धी सभी याद आते हैं। पर कालांतर में बच्चे वहाँ की ज़िन्दगी और वहाँ की तथाकथित सभ्यता में इतने रच-बस जाते हैं कि धीरे धीरे वे पड़ोसियों, सगे-सम्बन्धियों, अपने भारतीय मित्रों और माँ-बाप को भी भूलने लगते हैं। पहले वर्ष में एक-दो बार इसके बाद क्रमशः धीरे-धीरे भारत में आना कम होने लगता है । अगर विदेशी मैम से शादी हो जाए तो कहने ही क्या ? कुछेक को छोड़कर ज़्यादातर के ये ही हाल हैं। इसमें उन बच्चों का उतना दोष भी नहीं है और न विदेश भेजने वाले अभिभावक ही कदाचित उतने दोषी
हैं। शायद उनके संस्कारों में ही कोई कमी रह गई हो । पीढ़ियों के अंतराल के प्रभाव की समझ न रखने वाले ज्यादातर माँ-बाप दो-चार महीने तक संतान के पास जाकर इसके बाद वापस स्वदेश आ जाते हैं क्योंकि उनके कमाऊ पूत स्वदेश में आकर बसना नहीं चाहते । बच्चों की शिकायत है कि माँ-बाप उनकी पत्नी और बच्चों के साथ एडजस्ट नहीं करते और अपनी पुराने ज़माने की चीजों को यहाँ थोपना चाहते हैं। इस प्रकार के व्यवहार से वे हमारे साथ कैसे रह पाएँगे ? अपने द्वारा भोगे जाने वाले कष्टों और दुश्चिन्ताओं की चर्चा वे माँ-बाप किसी से नहीं करते। उनके द्वारा लिए गए निर्णय पर जग हँसाई के डर के साथ रहने वाले वे बुढ़ापे के कष्टों और बीमारियों को अकेले ही झेलते बच्चों के वियोग में अनकही पीड़ाओं के साथ एक-एक करके दोनों अंततः . इस दुनिया से विदा हो जाते हैं।
Q19. आजकल पढ़े-लिखे नवयुवक विदेश क्यों जाते हैं ? सर्वाधिक सबल तर्क कौन सा लगता है ?
(A) बुढ़ापे में माँ – बाप को अपने पास बुलाकर उनकी सेवा करने के उद्देश्य से जाते हैं।
(B) अपने पड़ोसियों पर रौब गाँठने के उद्देश्य से जाते हैं।
(C) माँ-बाप का सपना पूरा करने, सुख-चैन की ज़िन्दगी बसर करने तथा समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए जाते हैं।
(D) माँ-बाप की ग़रीबी दूर करने एवं उनके बुढ़ापे के लिए सुख-साधन जुटाने के लिए जाते हैं।
Q20. इस प्रकार के व्यवहार से वे हमारे साथ कैसे रह पाएँगे ?’ यहाँ ऐसे कौन से व्यवहार की ओर संकेत है जिससे उनकी संतान उन्हें अपने साथ नहीं रख पाती ?
(A) विदेश के पड़ोसियों के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार करते होंगे।
(B) बच्चों के परिवार के सदस्यों (पत्नी और उनके बच्चों) के रहन-सहन, खान-पान, पहनावे और चाल-चलन पर ऐतराज़ और कटाक्ष करते होंगे ।
(C) बच्चों से पैसे की माँग करते होंगे ।
(D) बच्चों के खान-पान पर ऐतराज़ करते होंगे।
This is too good for us to match our answers easily thanks a lot to post this
Your score?
Pet 2022 ka second shift 15 October ka answer de
Smallest UN is Lakshwdeep Or ladakh
Lakshadeep
लक्षदीप
Lakshdweep