UPSSSC PET Answer Key 28 Oct 2023 1st Shift | UP PET Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

UPSSSC PET Answer Key 28 Oct 2023 1st Shift: Download UP PET Answer Key 2023/ UPSSSC PET Answer Key for the 28 October and 29 October exams. Check UP PET Question paper & Solutions pdf files and Videos.

Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission has conducted the Preliminary Eligibility Test 2023. The examination is conducted at examination centers in the state including a few in NCR as well.

The examination is the first of a kind being conducted for a state. The Preliminary Eligibility Test is conducted to decide the eligibility of the candidates for upcoming Group C and Group D recruitments. Only the candidates with a valid PET Score will be able to apply for these posts.

Download UPSSSC PET Paper PDF – Click Here

UPSSSC PET Answer Key 2023: Important Dates 
EventsDates
UPSSSC PET 2023 Exam Date 28th & 29th October 2023
UPSSSC PET Answer Key 2023November 2023 [1st week]
Duration of Raising ObjectionTo be notified
UP PET Final Answer Key Release DateNovember 2023

UPSSSC PET Question Answer 2023 in Hindi Download


Candidates can download UPSSC PET Question Paper 2023 PDF from the link provided below. We also provide a UPSSSC PER Question Answer PDF for our users. Get Booklet Series wise question paper and answer key after the release of it.

28 Oct 2023 Current Affairs In Hindi PDF

UPSSSC PET Answer Key 28 Oct 2023 1st Shift || UP PET Answer Key 2023

UPSSSC PET Answer Key 28 Oct 2023 1st Shift
UPSSSC PET Answer Key 28 Oct 2023 1st Shift | UP PET Answer Key 2023 2

UPSSSC PET Answer Key 2023, UP Tet Answer Key 2023, upsssc pet answer key pdf, upsssc pet answer key 1st shift pdf, upsssc pet answer key 2023 pdf, upsssc pet answer key 2023 1st shift, pet answer key 2023, upsssc pet answer key kaise dekhe, pet answer key 2023, upsssc pet answer key shift 1 pdf,upsssc pet exam analysis, upsssc pet exam analysis 1st shift 2023 upsssc pet 28 Oct shift 1st 2023, UPSSSC PET Answer Key 2023 28 Oct 2023 1st Shift


UPSSSC PET Answer Key 2023 28 Oct 2023 2nd ShiftClick Here
UPSSSC PET Answer Key 2023 29 Oct 2023 1st ShiftClick Here
UPSSSC PET Answer Key 2023 29 Oct 2023 2nd ShiftClick Here

UPSSSC PET Answer Key 28 Oct 2023 1st Shift

Q1. शिवाजी की मृत्यु के बाद, मराठा राज्य में प्रभावी शक्ति चितपावन ब्राह्मणों के एक परिवार के पास थी, जिन्होंने शिवाजी के उत्तराधिकारियों को पेशवा (या प्रधान मंत्री) के रूप में सेवा दी थी, कौन सा शहर मराठा साम्राज्य की राजधानी बन गया ?
(A) सतारा
(C) नासिक
(B) नागपुर
(D) पूना (पुणे)

Q2. महावीर स्वामी को “जिन” के नाम से जाना जाने लगा, “जिन” का क्या अर्थ है ?
(A) विजेता
(C) भगवान
(B) महान आत्मा
(D) अहिंसक

Q3. जैसा कि अशोक के शिलालेखों में उल्लेख किया गया है, मौर्य साम्राज्य में राजधानी पाटलिपुत्र और अन्य चार प्रांतीय केंद्रों सहित पाँच प्रमुख राजनीतिक केंद्र थे । निम्नलिखित में से कौन सा प्रांतीय केंद्र नहीं था ?
(A) तक्षशिला
(B) उज्जयिनी
(C) सुवर्णगिरि
(D) इंद्रप्रस्थ

Q4. ऋग्वेद में विश्वामित्र नामक एक ऋषि और किन दो नदियों के बीच संवाद है?
(A) सतलुज और चिनाब
(B) व्यास और सतलुज
(C) चिनाब और रावी
(D) ब्यास और झेलम

Q5. 1722 में, __ की सूबेदारी सवाई राजा जयसिंह को दी गई थी।
(A) आमेर
(B) मालवा
(C) लखनऊ
(D) आगरा

Q6. निम्नलिखित में से किसने अपने सहयोगियों को यह महसूस करने के लिए प्रेरित किया था कि संविधान सभा ब्रिटिश निर्मित थी और “ब्रिटिश योजनाओं पर काम कर रही थी जैसा कि ब्रिटिश चाहते थे कि इस पर काम किया जाए।” ?
(A) सरदार वल्लभभाई पटेल
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) अब्दुर निश्तार
(D) सोमनाथ लाहिड़ी

Q7. चित्तरंजन दास और मोतीलाल नेहरू ने परिषद् राजनीति में वापसी पर बहस करने के लिए कांग्रेस के भीतर निम्नलिखित में से किस राजनीतिक दल का गठन किया था ?
(A) दि इंडियन लीग
(B) स्वराज पार्टी
(C) हिंदुस्तान सोशियलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन
(D) दि बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन

Q8. कांग्रेस का वह अधिवेशन कहाँ हुआ था जिसमें महात्मा गाँधी ने अन्य नेताओं को खिलाफत के साथ-साथ स्वराज के समर्थन में असहयोग आंदोलन शुरू करने की आवश्यकता के बारे में आश्वस्त किया था ?
(A) बॉम्बे
(B) लाहौर
(C) कलकत्ता
(D) नागपुर

Q9. निम्नलिखित में से कौन “खुदाई खिदमतगार” का संस्थापक था और जिसे बादशाह खान के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) सैयद अहमद खान
(B) हकीम अजमल खान
(C) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद
(D) खान अब्दुल गफ्फार खान

Q10. 1913 में हिंदुस्तान गदर पार्टी का मुख्यालय __ में स्थित था।
(A) दिल्ली
(B) लाहौर
(C) कलकत्ता
(D) सैन फ्रांसिस्को

Q11. शिरुई (सिरोय) कुमुदिनी / लिली भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में पाई जाने वाली एकमात्र स्थलीय कुमुदिनी/लिली है ?
(A) असम
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मणिपुर
(D) त्रिपुरा

Q12. “उड़िया पठार” भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

Q13. शीत ऋतु की शुरुआत में तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में वर्षा का क्या कारण है?
(A) उत्तर-पूर्वी वर्षाऋतु (मानसून)
(B) स्थानीय वायु परिसंचरण
(C) शीतोष्ण चक्रवात
(D) दक्षिण-पश्चिम वर्षा ऋतु (मानसून)

Q14. राजस्थान के जालौर जिले में किस प्रकार का ग्रेनाइट पाया जाता है?
(A) राखी ग्रीन ग्रेनाइट
(B) मेरी गोल्ड ग्रेनाइट
(C) काला ग्रेनाइट
(D) रोजी पिंक (गुलाबी) ग्रेनाइट

Q15. पुर्तगालियों द्वारा निर्मित बंदेल चर्च भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है ?
(A) गोवा
(B) पुडुचेरी
(C) पश्चिम बंगाल
(D) ओडिशा

Q16. गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य (FRP) को कौन मंजुरी देता है?
(A) विपणन और निरीक्षण निदेशालय, कृषि मंत्रालय
(B) राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर
(C) आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति
(D) कृषि लागत और मूल्य आयोग

Q17. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारतीय श्रम कानून और सामाजिक सुरक्षा उपाय है, जिसका उद्देश्य “काम करने का अधिकार” (राइट टू वर्क) की गारंटी देना है?
(A) भारतीय प्रबंधन संस्थान अधिनियम
(B) महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
(C) वेतन भुगतान (संशोधन) अधिनियम, 2017
(D) नागरिकता अधिनियम

Q18. “स्वर्ण क्रांति” भारत में निम्नलिखित में से किस कृषि क्षेत्र में विकास के लिए जिम्मेदार है ?
(A) बागवानी
(B) आलू उत्पादन
(C) पेट्रोलियम उत्पादन
(D) तिलहन उत्पादन

Q19. बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) चेन्नई
(D) हैदराबाद

Q20. निम्नलिखित में से कौन सा डिपॉजिटरी संस्थान का एक प्रकार नहीं है ?
(A) नाबार्ड (NABARD)
(B) ऋण संघ (लोन एसोसिएशन)
(C) वाणिज्यिक बैंक (कमर्शियल बैंक्स)
(D) क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटीज़


error: Content is protected !!