UPSSSC PET Answer Key 28 Oct 2023 2nd Shift: Download UP PET Answer Key 2023/ UPSSSC PET Answer Key for the 28 October and 29 October exams. Check UP PET Question paper & Solutions pdf files and Videos.
Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission has conducted the Preliminary Eligibility Test 2023. The examination is conducted at examination centers in the state including a few in NCR as well.
The examination is the first of a kind being conducted for a state. The Preliminary Eligibility Test is conducted to decide the eligibility of the candidates for upcoming Group C and Group D recruitments. Only the candidates with a valid PET Score will be able to apply for these posts.
Download UPSSSC PET Paper PDF – Click Here
UPSSSC PET Answer Key 2023: Important Dates | |
---|---|
Events | Dates |
UPSSSC PET 2023 Exam Date | 28th & 29th October 2023 |
UPSSSC PET Answer Key 2023 | November 2023 [1st week] |
Duration of Raising Objection | To be notified |
UP PET Final Answer Key Release Date | November 2023 |
UPSSSC PET Question Answer 2023 in Hindi Download
Candidates can download UPSSC PET Question Paper 2023 PDF from the link provided below. We also provide a UPSSSC PER Question Answer PDF for our users. Get Booklet Series wise question paper and answer key after the release of it.
UPSSSC PET Answer Key 28 Oct 2023 2nd Shift || UP PET Answer Key 2023
UPSSSC PET Answer Key 2023, UP Tet Answer Key 2023, upsssc pet answer key pdf, upsssc pet answer key 1st shift pdf, upsssc pet answer key 2023 pdf, upsssc pet answer key 2023 1st shift, pet answer key 2023, upsssc pet answer key kaise dekhe, pet answer key 2023, upsssc pet answer key shift 1 pdf,upsssc pet exam analysis, upsssc pet exam analysis 1st shift 2023 upsssc pet 28 Oct shift 2nd 2023, UPSSSC PET Answer Key 2023 28 Oct 2023 2nd Shift
UPSSSC PET Answer Key 2023 28 Oct 2023 1st Shift | Click Here |
UPSSSC PET Answer Key 2023 29 Oct 2023 1st Shift | Click Here |
UPSSSC PET Answer Key 2023 29 Oct 2023 2nd Shift | Click Here |
UPSSSC PET Answer Key 28 Oct 2023 2nd Shift
(प्र: 1-5) : निम्नलिखित ग्राफ विभिन्न लोगों द्वारा कार्य पूरा करने में लगने वाले समय को दर्शाता है :
Q1. यदि वे सभी एक साथ कार्य करें तो कार्य को पूरा करने में कुल कितना समय लगेगा ?
(A) 40/29 दिन
(B) 29/80 दिन
(C) 80/29 दिन
(D) 29/40 दिन
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा समूह कार्य को पूरा करने में न्यूनतम समय लेता है ?
(A) राकेश और अक्षय
(B) चमन और अक्षय
(C) अक्षय और रमेश
(D) चमन और रमेश
Q3. स्नेहा, कैलाश से दोगुनी कुशल है और वे दोनों मिलकर उतना ही काम करते हैं जितने समय में चमन और अक्षय मिलकर करते हैं । कैलाश व्यक्तिगत रूप से कार्य को कितने दिनों में पूरा कर सकता है ?
(A) 5 दिन
(B) 20 दिन
(C) 15 दिन
(D) 10 दिन
Q4. चमन और अक्षय ने संयुक्त रूप से काम शुरू किया । कुछ दिनों बाद मिहिर भी उनके साथ शामिल हो गया और इस तरह उन सभी ने 5 दिनों में पूरा काम पूरा कर लिया । इन सभी को कुल मिलाकर ₹3,000 को भुगतान किया गया। मिहिर का हिस्सा कितना है ?
(A) ₹ 500
(B) ₹ 750
(C) ₹ 700
(D) ₹ 600
Q5. 5 दिनों तक काम करने के बाद राकेश से अक्षय जुड़ जाता है । यदि वे शेष कार्य को 5 और दिनों में पूरा करते हैं, तो अक्षय अकेले कितने दिनों में कार्य पूरा कर सकता है ?
(A) 5 दिन
(B) 20 दिन
(C) 15 दिन
(D) 10 दिन
(प्र. 6-10) : दिया गया बार ग्राफ विभिन्न वर्षों में खाड़ी (गल्फ) में भारत, अफगानिस्तान और नेपाल के लोगों द्वारा धारित नौकरियों का प्रतिशत दर्शाता है । बार ग्राफ का अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें
Q6. यदि वर्ष 2018 और 2021 में नौकरी करने वाले कुल व्यक्तियों का अनुपात 3:5 है और 2021 में खाड़ी (गल्फ) में कुल भारतीय 4400 हैं, तो वर्ष 2018 में खाड़ी (गल्फ) में नेपाल के कुल लोगों का पता लगाएँ ।
(A) 1525
(B) 1680
(C) 1575
(D) 2250
Q7. यदि 2018 से 2022 तक सभी दिए गए वर्षों में कुल व्यक्तियों का अनुपात 2 : 3 : 3 : 4 : 5 है, तो 2018 से 2022 तक सभी दिए गए वर्षों में खाड़ी (गल्फ) में कुल भारतीयों का अनुपात ज्ञात करें ।
(A) 23 : 27 : 25 : 24 : 30
(B) 24 : 27 : 21 : 23 : 20
(C) 23 : 27 : 21 : 22 : 20
(D) 25 : 23 : 21 : 22 : 20
Q8. यदि वर्ष 2019 में खाड़ी (गल्फ) में कुल भारतीयों की संख्या वर्ष 2022 में खाड़ी (गल्फ) में अफगानिस्तान के कुल लोगों के बराबर है, तो संबंधित वर्षों में खाड़ी (गल्फ) में नेपाल के लोगों का अनुपात ज्ञात कीजिए ।
(A) 1 : 5
(B) 3 : 5
(C) 2 : 3
(D) 2 : 5
(D) 2 : 5
Q9. यदि 2020 में. कुल व्यक्ति 2021 में कुल नेपाल लोगों के तीन गुना हैं और वर्ष 2020 में कुल भारतीय 5775 हैं, तो ज्ञात करें कि वर्ष 2020 में कुल भारतीय वर्ष 2021 में कुल नेपाल लोगों से कितने प्रतिशत अधिक हैं ।
(A) 0%
(B) 5%
(C) 4%
(D) 2.5%
Q10. यदि वर्ष 2018 में अफगानिस्तान के कुल लोगों की संख्या 2340 है और वर्ष 2018 और 2019 में अफगानिस्तान के लोगों का अनुपात 45 : 88 है, तो वर्ष 2018 और 2019 में मिलाकर खाड़ी (गल्फ) में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 22000
(B) 17500
(C) 16700
(D) 20800
(प्र. 11-15) : डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्न के उत्तर दें :
तालिका एक दुकानदार द्वारा बेची गई वस्तुओं और उनकी कीमतों और लाभ को दर्शाती है।
वस्तुएँ लागत मूल्य लाभ% छूट
बैग 230 10% 48
शर्ट 320 15% 96
चश्मे 200 25% 35
पैंट 450 12% 72
पुस्तक 140 20% 14
Q11. दुकानदार ने एक ग्राहक को 2 शर्ट, 3 चश्मे, और 1 किताब बेची । उसका अनुमानित औसत लाभ क्या है ?
(A) ₹60.12
(B) ₹47.75
(C) ₹52.15
(D) ₹56
Q12. स्नेहा ने 1 शर्ट, 2 बैग और 1 पैंट खरीदा और दुकानदार ने अंकित मूल्य पर 5% अतिरिक्त छूट दी, दुकानदार का अनुमानित कुल लाभ ज्ञात कीजिए ।
(A) 72.3
(B) 78.45
(C) 65.9
(D) 80.95
Q13. चश्मे का अंकित मूल्य पुस्तक के अंकित मूल्य से लगभग कितना प्रतिशत अधिक है ?
(A) 56.59%
(B) 62.19%
(C) 87.15%
(D) 50%
Q14. यदि अँगूठी का लागत मूल्य शर्ट के लागत मूल्य से 30% अधिक है और दुकानदार 35% छूट देकर 25% अर्जित करना चाहता है, तो अंकित मूल्य क्या होगा ?
(A) ₹650
(B) ₹840
(C) ₹800
(D) ₹710
Q15. दुकानदार द्वारा बेचे गए चश्मे और किताब पर छूट प्रतिशत का अनुपात क्या है ?
(A) 25 : 16
(B) 16 : 25
(C) 57 : 91
(D) 91 : 57
(प्र. 16-20 ) : प्रश्न निम्नलिखित तालिका चार्ट पर आधारित हैं जो एक ट्रेडिंग कंपनी के 2015-16 से 2020-21 तक उसके चार उत्पादों P, Q, R और S पर विज्ञापन व्यय (₹ करोड़ में) को दर्शाता है । ( लाभ – बिक्री – विज्ञापन व्यय)
वर्ष P Q R S
2015-16 50 75 50 25
2016-17 25 75 50 25
2017-18 50 50 75 25
2018-19 75 25 0 25
2019-20 50 75 50 50
2020-21 75 50 100 25
दिए गए वर्षों के लिए बिक्री इस प्रकार है :
2015-16 ₹ 300 करोड़
2016-17 ₹ 450 करोड़
2017-18 ₹ 500 करोड़
2018-19 ₹ 150 करोड़
2019-20 ₹ 600 करोड़
2020-21 ₹ 700 करोड़
Q16. किस वर्ष में उत्पाद Q का लाभ सबसे अधिक है, यदि इसकी बिक्री हर साल कुल बिक्री का 20% है ?
(A) 2020-21
(B) 2016-17
(C) 2018-19
(D) 2019-20
Q17. यदि वर्ष 2016-17 में सभी उत्पादों के लिए विज्ञापन व्यय आधा हो जाता है और 2020-21 में दोगुना हो जाता है और अन्य वर्षों के लिए यह समान रहता है, तो किस वर्ष के दौरान लाभ सबसे अधिक है ?
(A) 2017-18
(B) 2018-19
(C) 2020-21
(D) 2019-20
Q18. दिए गए वर्षों में, उत्पाद S का विज्ञापन व्यय P और R के मिलाकर विज्ञापन व्यय के प्रतिशत के रूप में किस वर्ष में सबसे कम है ?
(A) 2017-18
(B) 2018-19
(C) 2020-21
(D) 2016-17
Q19. यदि वर्ष 2020-21 में उत्पादों P, Q, R और S की बिक्री का अनुपात 2 : 5 : 1 : 2 है, तो S का लाभ उसी वर्ष Q के लाभ का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(A) 33.33%
(B) 22.85%
(C) 45.38%
(D) 38.33%
Q20. 2021-22 में कंपनी की बिक्री 30% घट गई । 2021-22 के लिए कुल विज्ञापन खर्च उसी दर से बढ़े, जिस दर से 2019-20 से 2020-21 तक कुल विज्ञापन खर्च बढ़े थे । 2021-22 के लिए अनुमानित लाभ क्या है ?
(A) ₹400.12 करोड़
(B) ₹212.225 करोड़
(C) ₹520.122 करोड़
(D) ₹300 करोड़