Q21. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के पारित होने के साथ भारत एक अधिराज्य बन गया और अधिराज्य विधानमंडल ने भारत सरकार अधिनियम, 1935 की किस धारा के प्रावधानों के तहत 1947 से 1949 तक कानून बनाए ?
(A) धारा 100
(B) धारा 101
(C) धारा 135
(D) धारा 130
Q22. एक व्यक्ति जो संसद का सदस्य नहीं है, उसे राष्ट्रपति द्वारा अधिकतम कितने महीनों के लिए मंत्री के रूप में नियुक्त किया जा सकता है ?
(A) 3 महीने
(B) 6 महीने
(C) 9 महीने
(D) 12 महीने
Q23. उस उच्च न्यायालय का नाम बताइए, जिसका क्षेत्राधिकार अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के केंद्रशासित प्रदेश पर है।
(A) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(B) दिल्ली उच्च न्यायालय
(C) मद्रास उच्च न्यायालय
(D) आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
Q24. पंचायती राज संस्थाओं के अस्तित्व के लिए भारत की संसद द्वारा 73वाँ और 74वाँ संवैधानिक संशोधन कब पारित किया गया ?
(A) अक्टूबर, 1973
(B) नवंबर, 1952
(C) दिसंबर, 1992
(D) दिसंबर, 1973
Q25. वर्ष 1928 में मोतीलाल नेहरू समिति द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम / विधेयक प्रस्तावित किया गया था?
(A) इल्बर्ट बिल
(B) अधिकारों का बिल
(C) आपराधिक जनजाति अधिनियम
(D) सिंध भूमि उड्डयन विधेयक
Q26. स्वरयंत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(A) इसमें स्वर रज्जु होते हैं।
(B) यह एक हड्डीदार बक्सा है।
(C) यह श्वासनली में आक्रमण करने वाले रोगजनकों को रोकता है।
(D) यह उपास्थि से बना एक अंग है और ग्रसनी को श्वासनली से जोड़ता है।
Q27. मिल्क ऑफ मैग्नीशिया किस प्रकार का कोलाइड है ?
(A) घन सोल
(B) सोल
(C) एरोसोल
(D) इमल्शन
Q28. निम्नलिखित में से कौन सा कार्बनिक यौगिक मानव शरीर में प्रोटोप्लाज्म को जमा देता है ?
(A) मेथेनोइक एसिड
(B) इथेनॉल
(C) मेथेनॉल
(D) प्रोपेनॉन
Q29. निम्नलिखित में से कौन सा आंतरिक सौर मंडल में स्थित एकमात्र बौना ग्रह है ?
(A) मेकमेक
(B) सेरेस
(C) प्लूटो
(D) हौमिया
Q30. बिछुआ (नेटल) की पत्तियों के चुभने वाले बालों में निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल मौजूद होता है ?
(A) मेथैनोइक अम्ल
(B) एथैनोइक अम्ल
(C) ऑक्सालिक अम्ल
(D) एस्कॉर्बिक अम्ल
Q31. इंग्लैंड-न्यूजीलैंड वन डे मैच में बारिश के कारण इंग्लैंड को जीत के लिए 48 ओवर में 324 रन चाहिए थे। शुरुआती 10 ओवर में औसत स्कोरिंग रेट 6 था, लेकिन अगले 10 ओवर में यह बढ़कर 8.5 हो गया। इसके बाद अगले 10 ओवर में यह गिरकर 5.5 पर आ गया और अगले 10 ओवर में फिर बढ़कर 7 पर पहुँच गया। अब मैच जीतने के लिए किस औसत की जरूरत है ?
(A) 8.25
(B) 6.75
(C) 7.75
(D) इनमें से कोई नहीं
Q32. निम्नलिखित में से कौन सा अवरोही क्रम में है ?
(A) 5/8; 9/13; 11/17
(B) 5/8; 11/17; 9/13
(C) 9/13; 11/17; ⅝
(D) 11/17; 9/13; 5/8
Q33. 0.081/0.0064 × 0.484/6.25 × 2.5/21.1 का वर्गमूल है :
(A) 0.45
(B) 0.34
(C) 0.75
(D) 0.55
Q34. (8-1 – 9-1)-1 ÷ (4-1 – 9-1)-1 का मान है :
(A) 20
(B) 25
(C) 15
(D) 10
Q35. दिव्या अपने मासिक वेतन का 24% भोजन पर और 15% अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करती 520 है । शेष वेतन में से वह 25% मनोरंजन पर और 20% परिवहन पर खर्च करती है। अब उसके पास ₹ 10,736 बचे हैं । दिव्या का मासिक वेतन कितना है ?
(A) ₹32,000
(B) ₹30,200
(C) ₹30,000
(D) ₹32,500
Q36. निम्नलिखित में से किस विकल्प में विलोम-युग्म सही नहीं है ?
(A) औचक- अकसर
(B) डाँवाँडोल – अस्थिर
(C) झिड़कना – पुचकारना
(D) ग़ाफिल – ख़बरदार
Q37. ‘होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ लोकोक्ति का अर्थ निम्न में से क्या है ?
(A) होनहार व्यक्ति सदा दिखावा करता है।
(B) होनहार व्यक्ति हमेशा दूसरों के दोष निकालता है।
(C) होनहार व्यक्ति बहुत ही परिश्रम करता है।
(D) होनहार व्यक्तियों की प्रतिभा बचपन में ही दिखाई दे जाती है।
Q38. निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द पुल्लिंग हैं ?
(A) संचार, पालन, ग्रीवा
(B) मनुष्यत्व, बनावट, रौनक
(C) पतलून, झल्लाहट, अक्षुण्णता
(D) प्लेटफार्म, प्राधिकरण, गिरोह
Q39. निम्नलिखित में से किस विकल्प में शुद्ध वाक्य है ?
(A) महादेवी छायावादी कवयित्रि है।
(B) जब भी आप आओ, मुझे मिलें।
(C) आपका दर्शन पाकर मैं धन्य हो गया ।
(D) रमा ने अपने भाई से पुस्तक पढ़ने को कहा।
Q40. ‘कलम के जादूगर’ किसे कहा गया है ?
(A) मैथिलीशरण गुप्त
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) रामवृक्ष बेनीपुरी
(D) मुंशी प्रेमचंद