UPSSSC PET Answer Key 28 Oct 2023 2nd Shift | UP PET Answer Key 2023

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q41. जीएसटी की कौन सी प्रमुख विशेषता क्रेडिट के निर्बाध प्रवाह की अनुमति देती है और अंतिम उपभोक्ता पर कर के बोझ को कम करती है ?
(A) ऑनलाइन अनुपालन
(B) गंतव्य-आधारित कर
(C) संरचना कर
(D) इनपुट क्रेडिट कर

Q42. निम्नलिखित में से किस मामले पर अकेले केंद्रीय विधानमंडल के पास कानून बनाने की शक्ति है, जिसे अवशिष्ट शक्तियों के रूप में जाना जाता है ?
(A) पशुपालन
(B) व्यापार और वाणिज्य
(C) साइबर कानून
(D) पशुधन

Q43. स्वतंत्र भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?
(A) सुकुमार सेन
(C) आर. के. त्रिवेदी
(B) डॉ. एम. एस. गिल
(D) टी. स्वामीनाथन

Q44. किसी चालक का प्रतिरोध निम्नलिखित में से किस कारक पर निर्भर नहीं करता है ?
(A) लंबाई
(B) चालक की आर्द्रता
(C) इसके क्रॉस-सेक्शन (अनुप्रस्थ- काट) के क्षेत्रफल के विपरीत
(D) चालक का पदार्थ ( मटीरियल)

Q45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह शामिल है कि “राज्यपाल विधान सभा को संबोधित कर सकते हैं; राज्यपाल सदन को संदेश भेज सकते हैं ?”
(A) अनुच्छेद 176
(B) अनुच्छेद 164
(C) अनुच्छेद 175
(D) अनुच्छेद 165

Q46. निम्नलिखित में से कौन जिला और अधीनस्थ न्यायालयों और उच्च न्यायालयों के आदेशों, निर्णयों और मामले के विवरण का एक व्यापक डेटाबेस प्रदान करता है ?
(A) भारतीय कानून संस्थान
(B) राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड
(C) राष्ट्रीय न्यायिक अकादम
(D) नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया

Q47. निम्नलिखित में से किस जानवर में अच्छी तरह से विकसित जल संवहनी तंत्र होता है ?
(A) स्पंज
(B) जेलिफ़िश
(C) हाइड्रा
(D) स्टारफिश

Q48. निम्नलिखित का योग ज्ञात कीजिए :
1/9 + 1/6 + 1/12 + 1/20 + 1/30 + 1/42 + 1/56 + 1/72
(A) 1/2520
(B) 2520
(C) 1/9
(D) 1/2

Q49. x के किस मान के लिए, कथन: [x/21 × x/189] = 1 सही है ?
(A) 21
(B) 147
(C) 63
(D) 3969

Q50. (81)−1 × 3–5 × 39 × (64)5/6 × (3√3)6 = ?
(A) 288
(B) 188
(C) 388
(D) 299

Q51. कच्चे आमों में निम्नलिखित में से कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) फॉर्मिक एसिड
(B) बेन्ज़ोइक एसिड
(C) टार्टरिक एसिड
(D) एसीटिक एसिड

Q52. निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग भूमिगत जल दबाव को मापने और जल गुणवत्ता परीक्षण के लिए पानी का नमूना लेने के लिए किया जाता है ?
(A) पीज़ोमीटर
(B) गेज ऐडैप्टर
(C) बैरोमीटर
(D) मैनोमीटर

Q53. मानव मस्तिष्क में दो न्यूरॉन्स के बीच के अंतर को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है ?
(A) अक्षतंतु (एक्सॉन)
(B) आवेग (इम्पल्स)
(C) द्रुमाश्म ( डेंड्राइट)
(D) सिनैप्स

Q54. गीता की राय में, उसका वजन 55 किलोग्राम से अधिक लेकिन 62 किलोग्राम से कम है। गीता की माँ गीता से सहमत नहीं है और वह सोचती है कि गीता का वजन 50 किलोग्राम से अधिक लेकिन 60 किलोग्राम से कम है । उसके भाई का मानना है, कि उनका वजन 58 किलोग्राम से ज्यादा नहीं हो सकता । यदि वे सभी अपने अनुमान में सही हैं, तो गीता के विभिन्न संभावित वजनों का औसत क्या है ?
(A) 56.5 किलोग्राम
(B) अपर्याप्य डेटा
(C) 56 किलोग्राम
(D) 57 किलोग्राम

Q55. (0.0203 × 2.92) / (0.0073 × 14.5 × 0.7) = ?
(A) 0.8
(B) 3.25
(C) 2.40
(D) 1.45

Q56. ‘हाथ को हाथ न सूझना’ मुहावरे का अर्थ क्या है ?
(A) कुछ काम न सूझना ।
(B) भौंचक रह जाना ।
(C) बहुत घना अँधेरा होना ।
(D) असमंजस में पड़ना ।

Q57. पितृ + इच्छा के योग से कौन सा शब्द बनेगा ?
(A) पित्रीच्छा
(B) पित्रिच्छा
(C) पितृच्छा
(D) पितरूच्छा

Q58. निम्न में से किस विकल्प में सभी शब्द ‘तरंगिणी’ शब्द के पर्यायवाची हैं ?
(A) वनिता, कामिनी, आपगा
(B) निर्झरिणी, निमग्ना, विभावरी
(C) सरिता, तटिनी, निम्नगा
(D) ललना, रमणी, सरिता

Q59. निम्नलिखित में से किस विकल्प में वाक्यांश के लिए एक शब्द सही नहीं है ?
(A) पूर्णिमा की रात – कुहू
(B) ऐसी भूमि जो उपजाऊ न हो – ऊसर
(C) शिव का धनुष – पिनाक से
(D) गिरने से कुछ ही बची इमारत – ध्वंसावशेष

Q60. निम्नलिखित में से रचनाकार और उनकी रचना के अनुसार कौन सा युग्म गलत है ?
(A) जयशंकर प्रसाद – लोकायतन
(B) मुंशी प्रेमचंद – गोदान
(C) वात्स्यायन – कामसूत्र
(D) बाणभट्ट – कादम्बरी


Floating Telegram Button WhatsApp Icon