Q21. सभी दुकानों में गाजर और मूली की मात्रा में क्या अंतर है ?
(A) 620 kg
(B) 616 kg
(C) 612 kg
(D) 608 kg
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q22. B और D में बेचे गए गाजर की मात्रा E में बेची सब्जियों की कुल मात्रा का कितना प्रतिशत है ?
(A) 83.9%
(B) 85.6%
(C) 89.5%
(D) 87.8%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q23. F में बेचे गए मूली की मात्रा A, C और D में बेचे गए मूली की औसत मात्रा है और F में बेचे गए मूली और गाजर का अनुपात 4 : 5 है। F में बेचे गए गाजर की मात्रा ज्ञात कीजिए ।
(A) 810 kg
(B) 780 kg
(C) 750 kg
(D) 720 kg
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q24. B और F में बेची गई सब्जियों की कुल मात्रा का अनुपात 32 : 35 है। F और D में बेची गई सब्जियों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए ।
(A) 116 kg
(B) 104 kg
(C) 112 kg
(D) 108 kg
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q25. A में बेचे गए कद्दू की मात्रा A और B में बेचे गए मूली की मात्रा और C और D में बेचे गए गाजर की मात्रा के बीच का अंतर है । A में बेची गई सब्जियों की कुल मात्रा ज्ञात कीजिए । (गाजर, मूली और कद्दू)
(A) 1124 kg
(B) 1096 kg
(C) 1152 kg
(D) 1048 kg
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q26. कुँवारी कन्या मर्यादा से मृत्यु को ही क्यों मानती है ?
(A) अपने जन्मभूमि की इज्जत के लिए
(B) उसके परिवारवालों के साथ दुनिया के लिए ।
(C) यवन सेना के बर्बरता से डरकर ।
(D) अगर युद्ध करते समय जीवित पकड़े जाने की हालत होगी, उससे बचने के लिए ।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q27. एक कुँवारी कन्या जौहर से पहले अपनी माँ से क्या पूछती है ?
(A) इस युद्ध को बंद कर दीजिए ।
(B) क्षत्राणी का धर्म युद्ध करते हुए मरना है ।
(C) हम जीते जी अग्नि-कुंड में क्यों प्रवेश करें ?
(D) हम सूर्यवंशी है और सूर्य पर कौन विजय पा सकता है ?
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q28. सैन्य संचालक और महारावत बाघसिंह क्या पहनकर युद्ध रंग में जाने की बातें करने लगते हैं ?
(A) केसरिया बाना
(B) राजकीय पोशाक
(C) सफेद बाना
(D) यवन सेना का पोशाक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q29. “इस युद्ध को बंद करा दीजिए । यह युद्ध कितना भयंकर होता है ।” इस वाक्य को किसने किससे कहा ?
(A) एक युवती ने राणी से
(B) एक सखी ने दूसरी सखी से
(C) एक कुँवारी कन्या ने माँ से
(D) एक बेटी ने अपने पिता से
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q30. महारावत और अन्य सरदारों को क्यों संतोष हुआ ?
(A) उत्तर में राजपूत वीरों ने बाण बरसाना शुरू किया था ।
(B) सैनिक वीरता से शत्रुओं का सामना कर रहे थे ।
(C) बाघसिंहजी राजकीय पोशाक पहनने लगे ।
(D) जब हाड़ी राणी गर्व से जौहर के लिए तैयार हो जाती है ।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q31. जब ‘क’ लेखक जी से मिलने आता है तो लेखक जी ने उसके साथ क्या किया ?
(A) जरूरी काम का बहाना करके बाज़ार गये थे।
(B) सिर दर्द का बहाना करके बाहर चले गये थे।
(C) उसे देखते ही कमरे में चले गये थे ।
(D) लेखक जी ने शरीर से अपने मन को खिसकाकर निःस्नेह कँटीली देह को उसके बाँहों में छोड़ा था।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q32. पिछली रात ‘क’ कहाँ पर आया हुआ था ?
(A) अपनी ससुराल में
(B) किसी धर्मशाला में
(C) अपने दोस्त के घर पर
(D) किसी की शादी में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q33. लेखक जी के एक रिश्तेदार बम्बई जा रहे हैं और उनसे पूछे, तो वे क्या कहेंगे ?
(A) पूना जा रहा हूँ ।
(B) दिल्ली जा रहा हूँ।
(C) कलकत्ता जा रहा हूँ।
(D) पटना जा रहा हूँ।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q34. पिछली रात उनके एक मित्र ने ‘क’ के बारे में क्या कहा था ?
(A) ‘क’ बहुत बड़ा धोखेबाज है ।
(B) ‘क’ से जरा दूर रहने के लिए कहा था ।
(C) ‘क’ कल सुबह लेखक जी से मिलने आयेगा।
(D) ‘क’ ने ‘ग’ के साथ मिलकर लेखक जी की निंदा की थी ।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q35. जब ‘क’ ने लेखक जी को अपने बाहों में जकड़ा तो उन्हें किस तरह का एहसास हुआ ?
(A) किसी की आत्मीयता ने जकड़ लिया हो।
(B) जैसा कोई अभिनय कर रहा है ।
(C) ऐसा लगा जैसे किसी ने जोर से धक्का दिया ।
(D) धृतराष्ट्र की भुजाओं में जकड़े भीम के पुतले की याद आयी ।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q36. जो विशेषण शब्द विशेषणों की विशेषता बताते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
(A) प्रविशेषण
(B) सार्वनामिक विशेषण
(C) विधेय विशेषण
(D) उद्देश्य विशेषण
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q37. ‘डंडा’ तद्भव शब्द है, उसका तत्सम शब्द __ है
(A) दीमा
(B) दंड
(C) दुग्ध
(D) दश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q38. उपकार को मानने वाले को __ कहते हैं ।
(A) अवैध
(B) अनन्य
(C) कृतज्ञ
(D) कृतघ्न
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q39. ‘कश्मीरी सेब’ कहानी के कहानीकार कौन है ?
(A) यादवेंद्र चंद्र शर्मा
(B) यशपाल
(C) प्रेमचंद
(D) जयशंकर प्रसाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q40. ‘शरीरिक’ एक अशुद्ध शब्द है, निम्नलिखित शब्दों में से सही शब्द का चयन कीजिए ।
(A) शरीरक
(B) शारीरीक
(C) शरिरिक
(D) शारीरिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं