Q81. जून में P द्वारा लिखे गए पृष्ठों का प्रतिशत Q की तुलना में समान महीने में कितना अधिक है ?
(A) 33.3%
(B) 25.96%
(C) 48.36%
(D) 36.75%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q82. जुलाई में Q द्वारा लिखे गए कुल पृष्ठों का 28.57% हिन्दी में है । Q द्वारा जुलाई में कितने अंग्रेजी पृष्ठ लिखे गए ?
(A) 200
(B) 268
(C) 232
(D) 284
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q83. मई में P और Q दोनों द्वारा लिखे गए कुल पृष्ठों और जुलाई में P और Q दोनों द्वारा लिखे गए कुल पृष्ठों के बीच क्रमशः अनुपात क्या है ?
(A) 39 : 21
(B) 37 : 59
(C) 29 : 35
(D) 31 : 23
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q84. सभी महीनों में P द्वारा लिखे गए औसत पृष्ठ क्या है ?
(A) 360
(B) 300
(C) 256
(D) 243
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q85. मई और जून में P द्वारा लिखे गए कुल पृष्ठ, मई और अगस्त में Q द्वारा लिखे गए कुल पृष्ठों का लगभग कितना प्रतिशत है ?
(A) 78%
(B) 70%
(C) 80%
(D) 56%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q86. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
(A) 1962
(B) 1958
(C) 1972
(D) 1968
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q87. √290 किस दो लगातार पूर्णांकों के बीच स्थित है ?
(A) 19 और 20
(B) 18 और 19
(C) 17 और 18
(D) 16 और 17
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q88. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को __ कहा जाता है।
(A) त्सांगपो
(B) ल्हासा
(C) लोहित
(D) दिहांग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q89. भारत का पहला विदेशी जन औषधि केंद्र किस देश में शुरू हुआ ?
(A) बांग्लादेश
(B) मॉरीशस
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q90. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 57 के अनुसार कोई व्यक्ति जो __ के रूप में पद धारण करता है, या जिसने पद धारण किया है, इस संविधान के अन्य प्रावधानों के अधीन, उस पद पर पुनः-चुनाव के लिए पात्र होगा ।
(A) अटॉर्नी जनरल
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q91. रुद्रदामन के गिरनार शिलालेख में सुदर्शन झील का उल्लेख है, जिसका निर्माण किस मौर्य शासक के शासनकाल में हुआ था ?
(A) दशरथ मौर्य
(B) चंद्रगुप्त मौर्य
(C) बिंदुसार
(D) अशोक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q92. 27 सितंबर को __ के रूप में मनाया जाता है ।
(A) विश्व पर्यटन दिवस
(B) संयुक्त राष्ट्र दिवस
(C) अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस
(D) शिक्षक दिवस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q93. 18 वां प्रवासी भारतीय दिवस (PB(D) सम्मेलन 2025 कहाँ आयोजित किया गया था ?
(A) हैदराबाद
(B) भुवनेश्वर
(C) अहमदाबाद
(D) नई दिल्ली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q94. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भूजल के अति-दोहन की सबसे गंभीर समस्या का सामना कर रहा है ?
(A) मेघालय
(B) ओडिशा
(C) पंजाब
(D) केरल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q95. ‘माच’ किस राज्य का एक पारंपरिक लोक नाट्य रूप है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) गुजरात
(C) राजस्थान
(D) मध्य प्रदेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q96. दुकान A और B द्वारा बेचे गए जेल पेन की कुल संख्या दुकान B द्वारा बेचे गए बॉल प्वाईंट पेन की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है ?
(A) 100%
(B) 80%
(C) 120%
(D) 50%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q97. दुकान F द्वारा बेचे गए कुल पेन में से 40% पेन फाउंटेन पेन है । यदि दुकान D द्वारा बेचे गए फाउंटेन पेन की संख्या का दुकान F से अनुपात 3 : 4 है, तो दुकान F द्वारा बेचे गए पेन की कुल संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 480
(B) 600
(C) 720
(D) 560
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q98. दुकान A द्वारा बेचे गए बॉल प्वाईंट और फाउंटेन पेन की कुल संख्या और दुकान D द्वारा बेचे गए बॉल प्वाईंट पेन की कुल संख्या के बीच अंतर ज्ञात करें ।
(A) 230
(B) 340
(C) 190
(D) 250
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q99. यदि दुकान E द्वारा बेचे गए बॉल प्वाईंट, जेल और फाउंटेन पेन की कुल संख्या दुकान C की तुलना में 33.33% कम है और दुकान C द्वारा बेचे गए फाउंटेन पेन की संख्या का दुकान E से अनुपात 7 : 5 है, तो दुकान E द्वारा बेचे गए बॉल प्वाईंट और जेल पेन की कुल संख्या ज्ञात कीजिए ।
(A) 450
(B) 290
(C) 410
(D) 320
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q100. दुकान A द्वारा बेचे गए बॉल प्वाईंट पेन की कुल संख्या दुकान A और B द्वारा बेचे गए फाउंटेन पेन की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात करें ।
(A) 5:3
(B) 1:4
(C) 2:7
(D) 9:8
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं