Q41. यदि x और y सह-अभाज्य हैं, तो उनका LCM क्या है?
(A) x + y
(B) xy
(C) x/y
(D) 1
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q42. शिकागो में धर्म संसद का आयोजन किस वर्ष हुआ?
(A) 1983
(B) 1839
(C) 1894
(D) 1893
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q43. मुकेश सुरेश से लंबा है लेकिन राकेश से छोटा है। राकेश हरीश से लंबा है लेकिन अमर से छोटा है। उनमें से सबसे छोटा कौन है?
(A) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(B) हरीश
(C) सुरेश
(D) मुकेश
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q44. _ प्रश्न वह है जिसका कोई सदस्य सदन में मौखिक उत्तर चाहता है और जिसे तारांकित चिह्न द्वारा पहचाना जाता है।
(A) लंबी सूचना
(B) अतारांकित
(C) अल्प अवधि सूचना
(D) तारांकित
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q45. सबसे बड़ी 3 अंकों की संख्या और सबसे छोटी 2 अंकों की संख्या के बीच का अंतर क्या है?
(A) 990
(B) 998
(C) 989
(D) 980
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q46. अनुशीलन समिति का मुख्यालय कहाँ है?
(A) पूना
(B) मद्रास
(C) बम्बई
(D) कलकत्ता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q47. एक सामाजिक घटना जिसमें समाज का एक वर्ग अपने जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को भी पूरा करने में असमर्थ होता है, उसे _ कहा जाता है।
(A) असमानता
(B) निरक्षरता
(C) बेरोजगारी
(D) गरीबी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q48. 5 जनवरी, 2025 को, भारतीय तट रक्षक बल के लिए निम्नलिखित में से किस शिपयार्ड द्वारा दो स्वदेशी रूप से डिज़ाइन और निर्मित तीव्र गश्ती पोत (FPV)-अमूल्य और अक्षय-लॉन्च किए गए?
(A) गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
(B) कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
(C) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स
(D) मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q49. भारत के विभाजन को ब्रिटिश सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने की घोषणा किसने की थी?
(A) हार्डिंग
(B) राजगोपालाचारी
(C) लॉर्ड माउंटबैटन
(D) लिनलिथगो
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
निर्देश (प्र. सं. 50 से प्र. सं. 54) : निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और प्रश्नों के उत्तर दें ।
नीचे दिए गए पाई चार्ट पाँच अलग-अलग महीनों यानी जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में निर्मित कुर्सियों (व्हील और ऑफिस) की कुल संख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाता है और साथ ही दिए गए टेबल चार्ट पाँच अलग-अलग महीनों में निर्मित व्हील कुर्सियों की संख्या का ऑफिस कुर्सियों से अनुपात दर्शाता है ।

Q50. अप्रैल में निर्मित ऑफीस कुर्सियों की संख्या, फरवरी और अप्रैल में निर्मित कुर्सियों की कुल संख्या के बीच अंतर का कितना प्रतिशत है?
(A) 50%
(B) 30%
(C) 70%
(D) 40%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q51. यदि जून में निर्मित व्हील कुर्सियों की संख्या, मार्च में निर्मित व्हील कुर्सियों की संख्या का 5/8 है और मार्च और जून में निर्मित ऑफीस कुर्सियों की संख्या का अनुपात 5:3 है, तो जून में निर्मित कुर्सियों की कुल संख्या ज्ञात करें।
(A) 670
(B) 480
(C) 550
(D) 740
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q52. जनवरी में निर्मित कुल कुर्सियों में से 20% कुर्सियाँ नहीं बिकीं। यदि जनवरी में नहीं बिकीं गई ऑफीस कुर्सियों की संख्या और व्हील कुर्सियों की संख्या का अनुपात 5:4 है, तो जनवरी में बेची गई व्हील कुर्सियों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 780
(B) 510
(C) 690
(D) 820
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q53. फरवरी में निर्मित व्हील कुर्सियों की संख्या और अप्रैल में निर्मित व्हील कुर्सियों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात करें।
(A) 600
(B) 450
(C) 320
(D) 550
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q54. मई में निर्मित व्हील कुर्सियों की संख्या और जनवरी में निर्मित ऑफीस कुर्सियों की संख्या का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 7:8
(B) 8:9
(C) 2:1
(D) 5:3
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q55. यदि 2994 ÷ 14.5 = 172 है, तो 29.94 ÷ 1.45 =
(A) 172
(B) 17.2
(C) 1.72
(D) 0.172
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q56. विजय स्तम्भ कहाँ स्थित है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q57. अर्थव्यवस्था के अधिशेष को अंतिम उपयोगकर्ताओं तक पहुँचाने और स्थानांतरित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा माध्यम कार्य करता है?
(A) वाणिज्यिक केंद्र
(B) मानव शक्ति
(C) सरकारी नीति
(D) वित्तीय संस्थान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q58. विश्व की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(A) नाइल
(B) यांग्त्ज़ी
(C) मिसिसिपी
(D) अमेज़न
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q59. दिसंबर 2024 में, किस संगठन ने “S.A.F.E. (सिक्योर, एफोर्डेबल, फ्लेक्सिबल एण्ड एफिशिएंट) एकोमोडेशन: विनिर्माण विकास के लिए श्रमिक आवास” शीर्षक रिपोर्ट जारी की?
(A) नैशनल इन्स्टिट्यूशन फॉर ट्रैन्सफॉर्मिंग इंडिया (NITI) आयोग
(B) भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)
(C) श्रम और रोजगार मंत्रालय
(D) आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q60. किसी पर प्रसन्न होकर भी लोग उसकी भलाई करते हैं। इस प्रकार पात्र की भलाई की उत्तेजना किन श्रेणियों में रखी जाती है?
(A) प्रेम और द्वेष दोनों की
(B) श्रद्धा और भक्ति दोनों की
(C) क्रोध और करुणा दोनों की
(D) दुःख और आनन्द दोनों की
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं