UPSSSC PET Answer Key 7 Sep 2025 Evening Shift | UPSSSC PET Answer Key 2025

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q61. लंदन में भारतीय होम रूल सोसाइटी की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(A) श्यामजी कृष्णा वर्मा
(B) सरदार सिंह राणा
(C) कृष्णा स्वामी अय्यर
(D) मदन लाल ढींगरा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q62. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 29 जुलाई
(B) 1 दिसंबर
(C) 26 मार्च
(D) 13 अक्टूबर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q63. प्रकाश को उसके घटक रंगों में विभाजित करने को क्या कहते हैं?
(A) परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) अपवर्तन
(D) फैलाव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q64. किस भारतीय शहर ने भारत का पहला प्रमाणित ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड जारी किया है?
(A) रांची
(B) गाजियाबाद
(C) प्रयागराज
(D) गांधीनगर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q65. 1 जनवरी, 2025 को गुजरात सरकार ने बनासकांठा जिले से अलग करके किस नए जिले की घोषणा की?
(A) धोलावीरा-आबू
(B) वाव-थराद
(C) डीसा-पालनपुर
(D) पाटन-सिद्धपुर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q66. काकरापार परमाणु ऊर्जा स्टेशन किस राज्य में स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) गुजरात
(D) पंजाब
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q67. यदि 1² = 1, 11² = 121, तो 111² = ?
(A) 1234321
(B) 123321
(C) 12321
(D) 12343210
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q68. एक विद्युत इस्त्री में 500 ओम के प्रतिरोध पर 250 वोल्ट का विभवान्तर लगाया जाता है। 10 सेकंड में जूल में उत्पादित ऊष्मा ऊर्जा की गणना करें।
(A) 125
(B) 500
(C) 250
(D) 1250
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q69. ‘राजाजी’ के नाम से कौन जाना जाता था?
(A) राजेंद्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) सुभाष चंद्र बोस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q70. __ भारत के मूल संविधान का हिस्सा नहीं थे, बल्कि सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 1976 में 42 वें संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़े गए थे।
(A) मौलिक कर्तव्य
(B) निर्देशक सिद्धांत
(C) मौलिक अधिकार
(D) भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q71. पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (OPEC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) वियना
(B) ब्रुसेल्स
(C) रियाद
(D) अबू धाबी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q72. भारत की सबसे लंबी नदी कौन-सी है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गोदावरी
(C) यमुना
(D) गंगा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q73. सोमवार, मंगलवार और बुधवार को एक साथ निर्मित ग्रे रंग के गुब्बारों की अनुमानित औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 192
(B) 105
(C) 181
(D) 167
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q74. यदि गुरुवार को निर्मित कुल गुब्बारों की संख्या बुधवार की संख्या से 25% कम है और गुरुवार को निर्मित कुल बैंगनी, हरे और ग्रे रंग के गुब्बारों की संख्या का अनुपात क्रमशः 4:3:2 है, तो गुरुवार को निर्मित कुल बैंगनी रंग के गुब्बारों की संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 260
(B) 240
(C) 280
(D) 220
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q75. बुधवार को निर्मित हरे रंग के गुब्बारों की कुल संख्या का सोमवार को निर्मित बैंगनी रंग के गुब्बारों की कुल संख्या से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(A) 8:13
(B) 7:9
(C) 6:1
(D) 11:5
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q76. मंगलवार को निर्मित कुल गुब्बारों की संख्या और सोमवार को निर्मित कुल ग्रे रंग के गुब्बारों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(A) 460
(B) 510
(C) 290
(D) 300
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q77. बुधवार को निर्मित कुल ग्रे रंग के गुब्बारों की संख्या सोमवार को निर्मित कुल हरे और ग्रे रंग के गुब्बारों की संख्या का कितना प्रतिशत है?
(A) 50%
(B) 70%
(C) 80%
(D) 40%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q78. भारत के संविधान की शुरुआत __ से होती है।
(A) निर्देशक सिद्धांत
(B) नागरिकता
(C) मौलिक अधिकार
(D) प्रस्तावना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q79. अगुआड़ा किला किस राज्य में स्थित है?
(A) महाराष्ट्र
(B) केरल
(C) गोवा
(D) तमिलनाडु
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q80. एक आदमी की ओर इशारा करते हुए, एक महिला ने कहा “उसकी माँ मेरी माँ की इकलौती बेटी है”। महिला उस आदमी से किस तरह संबंधित है?
(A) बेटी
(B) बहन
(C) माँ
(D) मौसी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

EXAMZY

✅सरकारी भर्ती के सभी अपडेट सबसे पहले पाने के लिए WhatsApp Group Join करें। Link 👇

Join Now