UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 1

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

UPTET Official Answer Key 2022 भाषा I : हिंदी /Language I : Hindi (Answer Key)

Q31. निम्नलिखित में मौखिक अभिव्यक्ति का रूप है।
(1) आशु भाषण
(2) श्रुतलेख
(3) सुलेख
(4) शुद्ध वर्तनी

Q32. हिंदी भाषा की बोलियाँ है ?
(1) 22
(2) 18
(3) 25
(4) 15

Q33. “सामाजिक” शब्द में मूल शब्द और प्रत्यय है?
(1) समाज + इक
(2) सा + माजिक
(3) सामा + जिक
(4) सामाज + इक

Q34. ‘तद्भव’ पत्रिका के संपादक का नाम है
(1) अखिलेश
(2) हरे प्रकाश उपाध्याय
(3) विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
(4) लीलाधर जगूड़ी

Q35. ‘बारह बरस लौ कुकूर जीवै, अरु तेरह जिये सियार’ यह पंक्ति किसकी है?
(1) जगनिक
(2) नरपति नाल्ह
(3) चन्दबरदाई
(4) विद्यापति

Q36. ‘अकाल’ का पर्यायवाची है?
(1) अपरिहार्य
(2) अँधियारा
(3) अक्षत
(4) दुर्भिक्ष

Q37. निम्नलिखित वाक्यों में कौन सा मिश्र वाक्य है?
(1) क्या अध्यापकों के सम्मुख छात्र पढ़ते हैं।
(2) अध्यापक देखते हैं कि छात्र पढ़ते हैं।
(3) छात्र पढ़ते हैं और अध्यापकों ने देखते हैं।
(4) अध्यापकों के सम्मुख छात्र पढ़ते हैं।

Q38. ‘जिसकी पूर्व में कोई ऐसा ना हो’ के लिए एक शब्द है?
(1) अनाहूत
(2) अपरिमेय
(3) अप्रत्याशित
(4) प्रत्याशा

Q39. मुझसे उठा नहीं गया वाक्य में वाच्य है?
(1) इनमें से कोई नहीं
(2) भाववाच्य
(3) कर्मवाच्य
(4) कर्तृवाच्य

Q40. ‘निष्कपट’ शब्द का संधि विच्छेद है?
(1) निश् + कपट
(2) नि +कपट
(3) निष् + कपट
(4) नि: + कपट

Q41. इस देश में हिंदी भाषा का प्रयोग लिखने एवं बोलने में किया जाता है?
(1) मॉरीशस
(2) पाकिस्तान
(3) दक्षिण अमेरिका
(4)ऑस्ट्रेलिया

Q42. ‘सूरसागर’ किस भाषा की रचना है?
(1) छत्तीसगढ़ी
(2) ब्रज
(3) बुंदेली
(4) अवधी

Q43. ‘वीरों का कैसा हो वसंत’ कविता किसने लिखी है?
(1) रामधारी सिंह दिनकर
(2) माखनलाल चतुर्वेदी
(3) सुभद्रा कुमारी चौहान
(4) सुमित्रा कुमारी चौहान

Q44. ‘क्षेत्रीय’ में कौन सा विशेषण है?
(1) सर्वनामिक
(2) परिणाम बोधक
(3) संख्यावाचक
(4) गुणवाचक

Q45. ‘चौराहा’ शब्द में समास है
(1) अव्ययीभाव समास
(2) द्विगु समास
(3) द्वंद समास
(4) कर्मधारय समास

Q46. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है?
(1) अनुग्रहित
(2) अनुग्रहीत
(3) अनुगृहीत
(4) अनुग्रहीत

Q47. निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द हैं
(1) पैत्रक
(2) पैतरिक
(3) पैतृक
(4) पैत्रिक

Q48. ‘श’ ध्वनि का उच्चारण स्थान है?
(1) दंतालु
(2) तालु
(3) मूर्धा
(4) दंत

Q49. ‘अत्यंत’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
(1) अति
(2) अत्य
(3) अ
(4) अत

Q50. ‘उपत्यका’ का अर्थ है
(1) पर्वत के पास की भूमि
(2) पर्वत का शिखर
(3) प्राणियों के पेट का एक अंग
(4) सूर्य किस पर्वत के पीछे से निकलता है

प्रश्न सं. 51-55:दिये गये गद्यांश को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के विकल्प छाँटिए :
आदिम आर्य घुमक्कड़ ही थे। यहाँ से वहाँ वे घूमते ही रहते थे। घूमते भटकतें ही वे भारत पहुंचे थे । यदि घुमक्कड़ी का बाना उन्होंने न धारण किया होता, यदि वे एक स्थान पर ही रहते, तो आज भारत में उनके वंशज न होते । भगवान बुद्ध घुमक्कड़ थे। भगवान महावीर घुमक्कड़ थे । वर्षाऋतु के कुछ महीनों को छोड़कर एक स्थान में रहना बुद्ध के वश का नहीं था। 35 वर्ष की आयु में उन्होंने बुद्धत्व प्राप्त किया। 35 वर्ष से 80 वर्ष की आयु तक जब उनकी मृत्यु हुई, 45 वर्ष तक वे निरन्तर घूमते ही रहे । अपने आप को समाज सेवा और धर्म प्रचार में लगाये रहे । अपने शिष्यों से उन्होंने कहा था “चरथ भिक्खवे” चारिक” हे भिक्षुओं! घुमक्कड़ी करो यद्यपि बुद्ध कभी भारत के बाहर नहीं गये किन्तु उनके शिष्यों ने उनके वचनों को सिर आँखों पर लिया और पूर्व में जापान उत्तर में मंगोलिया पश्चिम में मकदनियाँ और दक्षिण में बाली द्वीप तक धावा मारा। श्रवण महावीर ने स्वच्छन्द विचरण के लिए अपने वस्त्रों तक को त्याग दिया । दिशाओं को उन्होंने अपना अम्बर बना लिया, वैशाली में जन्म लिया, पावा में शरीर त्याग किया। जीवनपर्यन्त घूमते रहे। मानव के कल्याण के लिए मानवों के राह प्रदर्शन के लिये और शंकराचार्य, बारह वर्ष की अवस्था में संन्यास लेकर कभी केरल, कभी मिथिला, कभी कश्मीर और कभी बद्रिकाश्रम में घूमते रहे । कन्याकुमारी से लेकर हिमालय तक समस्त भारत को अपना कर्मक्षेत्र समझा सांस्कृतिक एकता के लिए, समन्वय के लिए, श्रुति धर्म की रक्षा के लिए शंकराचार्य के प्रयत्नों से ही वैदिक धर्म का उत्थान हो सका।

Q51. घुमक्कड़ शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(1) कड़
(2) अड़
(3) ड़
(4) अक्कड़

Q52. महावीर स्वामी का जन्म कहां हुआ था?
(1) पारसौली
(2) कुशीनगर
(3) वैशाली
(4) पावापुरी

Q53. ‘स्वच्छन्द’ में कौन सी संधि है?
(1) व्यंजन
(2) गुण
(3) दीर्घ
(4) विसर्ग

Q54. महात्मा बुद्ध ने जब बुद्धत्व को प्राप्त किया तब उनकी अवस्था कितनी थी?
(1) 80 वर्ष
(2) 45 वर्ष
(3) 35 वर्ष
(4) 12 वर्ष

Q55. श्रुति धर्म का क्या अर्थ है?
(1) वैदिक धर्म
(2) मुस्लिम धर्म
(3) बौद्ध धर्म
(4) जैन धर्म

Q56. ङ का उच्चारण स्थान है?
(1) कंठ तलव्य
(2) मूर्धन्य
(3) कंठोष्ठ्य
(4) नासिक्य

Q57. ‘चार गज मलमल’ में कौन सा विशेषण है?
(1) सर्वनामिक
(2) परिणामबोधक
(3) गुणवाचक
(4) संख्यावाचक

Q58. समाज का विलोम है?
(1) साहसिक
(2) समस्या
(3) सामाजिक
(4) व्यास

Q59. ‘सुन्न’ का तत्सम रूप क्या है
(1) शून्य
(2) सूना
(3) सन्न
(4) सून

Q60. आँख की किरकिरी होना का अर्थ है
(1) बहुत बढ़िया होना
(2) कष्टदायक होना
(3) धोखा देना
(4) अप्रिय लगना


1 thought on “UPTET Exam Paper Official Answer Key 23 January 2022 Paper 1”

Comments are closed.

Floating Telegram Button WhatsApp Icon