Uttarakhand DElEd Answer Key 2023 | Uttarakhand DElEd Entrance Exam 20 May 2023

Join WhatsApp Join Now
Join Telegram Join Now

Q181. शिक्षार्थी के सीखने को प्रभावित करने वैयक्तिक कारक कौन से हैं?
(A) शिक्षक का शिक्षण का तरीका
(B) शिक्षक द्वारा प्रयोग किया गया टी. एल. एम.
(C) आत्म-प्रत्यय, रुचि एवं अभिक्षमता
(D) शिक्षक का सम्प्रेषण कौशल

Q182. यदि कोई बच्चा स्व अध्ययन करने में आंतरिक रूप से संतुष्टि प्राप्त करता है तो इसका अर्थ है कि वह
(A) बुद्धिमान है
(B) आंतरिक रूप से अभिप्रेरित है
(C) शिक्षक द्वारा जैसा कहा गया उसके अनुसार पाठ पूरा करना चाहता है
(D) बाह्य रूप से अभिप्रेरित है

Q183. गत्यात्मक शिक्षार्थियों के लिए निम्नलिखित में से सबसे अच्छा कौन सा तरीका है-
(A) पाठ का एक व्यापक सारांश श्यामपट्ट पर प्रदर्शित करना।
(B) उसको ऑडियो टेप की सहायता से पढ़ाना।
(C) उसे गतिविधियाँ करने के लिए देना।
(D) शिक्षण हेतु श्रव्य दृश्य सामग्री का उपयोग।

Q184. विद्यालय में शारीरिक गतिविधियों को कराने का उद्देश्य होना चाहिए-
(A) विद्यार्थियों की शारीरिक फिटनेस
(B) विद्यार्थियों में टीम भावना का विकास
(C) विद्यार्थियों में स्व अनुशासन का विकास
(D) उपरोक्त सभी

Q185. निम्नलिखित में से कौन सा प्रश्न विद्यार्थियों की समझ को सबसे अच्छी तरह मूल्यांकित करता है?
(A) भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई —- को।
(B) राष्ट्रपिता किसे कहते हैं ?
(C) भारत के राष्ट्रीय पशु का नाम बताइए।
(D) संतुलित आहार किसे कहते हैं? उदाहरण दीजिए।

Q186. निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में भावनात्मक कौशल को विकसित करने में सहायक होंगी?
(A) नृत्य एवं नाटक
(B) गृहकार्य करना
(C) कविता पढ़ना
(D) इंडोर गेम खेलना

Q187. विद्यालय आधारित आकलन की मुख्य विशेषता है-
(A) व्याख्यान आधारित शिक्षाशास्त्र
(B) शिक्षक केन्द्रित शिक्षाशास्त्र
(C) बालकेन्द्रित एवं गतिविधि आधारित
(D) पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षा शास्त्र

Q188. बच्चों के सीखने को प्रभावित करने वाले कारक हैं-
(1) शिक्षण विधि
(2) रुचि
(3) तनाव
(4) थकान
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 2, 3, 4
(C) 2, 3, 4
(D) 1, 2, 4

Q189. सृजनात्मक बच्चों की विशेषता है-
(A) मौलिक विचारों का प्रदर्शन
(B) कविता या कहानी का सृजन
(C) दोनों (A) व (B)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q190. यदि एक शिक्षक के रूप में आप कक्षा में पढ़ते हुए विद्यार्थियों के व्यवहार का अध्ययन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित में से कौन सी विधि सबसे अधिक उपयुक्त होगी?
(A) साक्षात्कार विधि
(B) समाजमिति विधि
(C) अवलोकन विधि
(D) केस स्टडी विधि

Q191. सीखने हेतु सहयोगात्मक वातावरण का प्रभावी सृजन किया जा सकता है-
(1) शिक्षार्थियों के छोटे मिश्रित योग्यता समूह बनाकर ।
(2) विद्यार्थियों को वैयक्तिक कार्य देकर ।
(3) विद्यार्थियों को सामूहिक गतिविधियाँ देकर।
(A) केवल 2
(B) 1 व 2
(C) 2 व 3
(D) 1 व 3

Q192. कथन : एक सकारात्मक कक्षा का वातावरण अकादमिक उपलब्धि को बढ़ाता है और विद्यार्थियों में उचित कक्षाकक्ष व्यवहार को बढ़ावा देने में सहायता करता है।
व्याख्या : विद्यार्थियों में स्वस्थ संबंध एवं मूल्यों को बढ़ावा देकर सकारात्मक सीखने का वातावरण बनाया जा सकता है।
(A) कथन और व्याख्या दोनों सही हैं।
(B) कथन और व्याख्या दोनों गलत हैं।
(C) कथन सही है, व्याख्या गलत है।
(D) कथन गलत है, व्याख्या सही है।

Q193. विद्यार्थियों के लिए पाठ्य सहगामी गतिविधियों को डिजाइन करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी बातें ध्यान में रखी जानी चाहिए?
(1) गतिविधियाँ आयु के अनुरूप होनी चाहिए।
(2) ये केवल मनोसामाजिक विकास पर केंद्रित होनी चाहिए।
(3) ये विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार होनी चाहिए।
(A) 1 & 2
(B) 1, 2 & 3
(C) 2 & 3
(D) 1 & 3

Q194. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प सृजनवाद से संबंधित है-
(A) ज्ञान निष्क्रिय रूप से प्राप्त नहीं किया जाता अपितु सक्रिय रूप से निर्मित किया जाता है।
(B) अधिगम को एक निष्क्रिय प्रक्रिया के रूप में देखा जाता है।
(C) यह शिक्षक केंद्रित दृष्टिकोण है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q195. अभिप्रेरणा क्या है?
(A) एक आवश्यकता अथवा इच्छा जो व्यवहार को शक्ति देती है और उसे निर्देशित करती है।
(B) किसी नयी समस्या/ स्थिति के लिए पूर्व प्रयुक्त पद्धति से अनुक्रिया करने की प्रवृत्ति ।
(C) नई परिस्थितियों का प्रभावशाली ढंग से सामना करने की योग्यता ।
(D) इसका तात्पर्य व्यक्ति के अनूठे विचारों का समुच्चय है।

Q196. मानसिक क्रियाएँ जो कि ज्ञान एवं अनुभव प्राप्त करने वाली प्रक्रियाओं से संबंधित हैं, जैसे चिंतन, प्रत्यक्षण, अवधान, समस्या समाधान आदि का संबंध है-
(A) संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं से
(B) सामाजिक प्रक्रियाओं से
(C) जैविक प्रक्रियाओं से
(D) संवेगात्मक प्रक्रियाओं से

Q197. यदि कोई शिक्षक स्वयं को महत्व देता है तो इसका अर्थ है कि उसका उच्च
(A) आत्म प्रत्यय है
(B) आत्म सम्मान है
(C) आत्म छवि है
(D) आत्म पहचान है

Q198. यदि किसी विद्यार्थी में किसी कार्य को अच्छे से करने की विशिष्ट क्षमता है तो इसका तात्पर्य यह है कि इसके लिए उसके पास –
(A) अभिवृत्ति हैं
(B) जागरूकता है
(C) अभिक्षमता है
(D) रुचि है

Q199. कक्षा शिक्षण के दौरान किन बिन्दुओं पर अधिक ध्यान दिए जाने की जरूरत है-
(1) प्रत्येक बच्चे की प्रतिभागिता सुनिश्चित करना
(2) वैयक्तिक भिन्नता को समझना
(3) केवल प्रतिभावान विद्यार्थियों के अनुरूप पाठ योजना बनाना
(4) विद्यार्थियों की सीखने की गति के अनुसार पढ़ाना
(A) 1, 2, 3
(B) 2, 3, 4
(C) 1, 3, 4
(D) 1, 2, 4

Q200. निम्नलिखित में से कौन से नैतिक विकास के घटक हैं-
(A) सही और गलत के मध्य अंतर करना
(B) स्वयं को दूसरे व्यक्ति के स्थान पर रखना
(C) जब दूसरे लोग परेशानी में होते हैं तो उनकी मदद करना
(D) उपरोक्त सभी

Floating Telegram Button WhatsApp Icon