Uttarakhand DElEd Answer Key 2023 | Uttarakhand DElEd Entrance Exam 20 May 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q21. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देता है और स्थानीय हस्तशिल्प तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को समर्थन प्रदान करतां है?
(A) खेल
(B) सेवाएं
(C) राष्ट्रीय विरासत
(D) पर्यटन

Q22. काँग्रेस द्वारा भारत की पूर्ण स्वतन्त्रता के लक्ष्य की घोषणा किस अधिवेशन में की गई?
(A) कलकत्ता अधिवेशन, 1928
(B) लाहौर अधिवेशन, 1929
(C) इलाहाबाद अधिवेशन, 1930
(D) इनमें से कोई नहीं

Q23. भारत में कितने राज्य समुद्री तटरेखा से लगे हैं?
(A) 10
(B) 9
(C) 8
(D) 6

Q24. निम्न में से कौन प्राकृतिक बहुलक नहीं हैं?
(A) सेलुलोज
(B) प्लास्टिक
(C) रेशम
(D) रबड़

Q25. कम्प्यूटर में निम्न में से कौन उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलता है?
(A) एसेम्बलर
(B) इन्टरप्रेटर
(C) कम्पाइलर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q26. राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
(A) राज्य के मुख्यमंत्री
(B) भारत के राष्ट्रपति
(C) राज्य के राज्यपाल
(D) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष

Q27. प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लम्बी नदी कौन- सी है ?
(A) कृष्णा
(B) महानदी
(C) नर्मदा
(D) गोदावरी

Q28. निम्नलिखित में से कौन सा एक भारतीय रिजर्व बैंक का कार्य नहीं है?
(A) करेन्सी का नियमन
(B) विदेशी व्यापार का नियमन
(C) साख का नियमन
(D) देश के विदेशी विनिमय कोषों की रखवाली

Q29. मानव विकास रिपोर्ट, निम्नलिखित में से किस संस्था द्वारा प्रकाशित की जाती है?
(A) यू०एन०डी०पी०
(B) यूनेस्को
(C) विश्व बैंक
(D) आई0एम0एफ0

Q30. एल०पी०जी० का मुख्य घटक है-
(A) हाइड्रोजन
(B) मीथेन
(C) ब्यूटेन
(D) कार्बन डाई ऑक्साइड

Q31. जलमण्डल का सबसे बड़ा भाग है।
(A) प्रशान्त महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) एण्टार्कटिक महासागर

Q32. ‘सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी’ के संस्थापक कौन थे?
(A) सरोजिनी नाइडू
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) महात्मा गाँधी
(D) गोपाल कृष्ण गोखले

Q33. मौर्य काल में शिक्षा ग्रहण करने का सर्वाधिक प्रसिद्ध केन्द्र था –
(A) तक्षशिला
(B) नालन्दा
(C) उज्जैन
(D) लखनऊ

Q34. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा हिमनद है –
(A) मिलम
(B) पिण्डारी
(C) गंगोत्री
(D) पोंटिंग

Q35. G-20 शिखर सम्मेलन के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में कौन से सही हैं?

  1. G-20 की स्थापना 2003 में हुई थी ।
  2. G-20 एक अन्तर-सरकारी मंच है जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल हैं।
  3. G-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन राज्य / सरकार के प्रमुखों के स्तर पर 09 और 10 सितम्बर 2023 को दिल्ली में आयोजित होना प्रस्तावित है।
    (A) 1 और 2
    (B) 2 और 3
    (C) 1 और 3
    (D) 1, 2 और 3

Q36. ‘जागेश्वर मंदिर समूह’ के संदर्भ में निम्नलिखित में से क्या सही नहीं है-
(A) यह राज्य का सबसे बड़ा मंदिर समूह है।
(B) यह उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित है।
(C) 8वीं से 10वीं सदी में निर्मित इन मंदिर समूहों के निर्माण में मुख्य योगदान पाल राजाओं का रहा।
(D) इस मंदिर समूह का सबसे प्राचीन मंदिर ‘मृत्युंजय मंदिर’ है।

Q37. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक नगरीकृत जिला है –
(A) देहरादून
(B) हरिद्वार
(C) उधमसिंह नगर
(D) नैनीताल

Q38. नेत्रदान में प्रदाता की आँख के निम्नलिखित में से कौन-से भाग का उपयोग किया जाता है?
(A) आइरिस
(B) रेटिना
(C) कॉर्निया
(D) लेन्स

Q39. सिकन्दर के हमले के समय उत्तर भारत पर निम्नलिखित राजवंशों में से किसका शासन था ?
(A) नन्द
(B) कण्व
(C) शुंग
(D) मौर्य

Q40. 1943 में आजाद हिन्द फौज (I.N.A.) अस्तित्व में आई-
(A) जापान में
(B) बर्मा में
(C) सिंगापुर में
(D) जर्मनी में