Q121. यदि दो संपूरक कोण 3 : 7 के अनुपात में हैं, तो उनके बीच का अन्तर है-
(A) 78°
(C) 54°
(B) 72°
(D) 126°
Q122. एक खंभे का एक चौथाई भाग लाल रंग से, दो-पाँचवाँ (2/5) भाग नीले रंग से और शेष 21 मीटर हरे रंग से रंगा गया है। खंभे की कुल ऊँचाई है-
(A) 40m
(B) 60m
(C) 80m
(D) 90 m
Q123. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिकतम अंक का 36% प्राप्त करना होता है। एक छात्र ने 113 अंक प्राप्त किए और 85 अंकों से असफल घोषित किया गया। अधिकतम अंक हैं-
(A) 500
(B) 198
(C) 550
(D) 1000
Q124. यदि x/y = 9/8 है, तो का मान है-
(A) 19/119
(B) 95/119
(C) 19/119
(D) 109/119
Q125. दी गई आकृति में यदि AB=BC=CD है, तो दी गई आकृति का परिमाप होगा-
(A) 108 cm
(B) 112 cm
(C) 124 cm
(D) 116 cm
Q126. दी गई आकृति में B, D, F और H क्रमशः AC, CE, EG और GA के मध्य बिन्दु हैं। छायांकित भाग का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए, यदि AGEC एक 100 वर्ग सेमी. क्षेत्रफल का वर्ग है।
(A) 25 cm2
(B) 100/3 cm2
(C) 35 cm2
(D) 50 cm2
Q127. यदि तब x का मान है-
(A) -⅕
(B) -5
(C) 5
(D) 4
Q128. इस ठोस के कितने फलक हैं?
(A) 1
(B) 3
(C) 4
(D) ∞
Q129 तीन अंकों की सबसे बड़ी संख्या के लिए रोमन अंक है-
(A) IXIXIX
(B) CMXCIX
(C) CMIXIX
(D) CMIC
Q130. दी गई आकृति में कितनी सममित रेखाएं हैं?
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) इनमें से कोई नहीं
Q131. 5 संख्याओं का माध्य 20 है। यदि एक संख्या को हटा दिया जाए तो शेष संख्याओं का माध्य 23 हो जाता है, तो निकाली गई। संख्या है-
(A)
(B) 92
(C) 100
(D) 8
Q132. करन, राम से चार गुना बड़ा है। पाँच वर्ष पहले करन, राम से सात गुना बड़ा था। करन की वर्तमान आयु बताइए –
(A) 10 वर्ष
(B) 42 वर्ष
(C) 40 वर्ष
(D) 28 वर्ष
Q133. एक यात्री ट्रेन, 80 किमी / घंटा की गति से चल रही है, एक मालगाड़ी के जाने के 6 घंटे बाद एक रेलवे स्टेशन से निकलती है और 4 घंटे में उससे आगे निकल जाती है। मालगाड़ी की गति क्या है?
(A) 32 किमी./घं.
(B) 48 किमी./घं.
(C) 60 किमी./घं.
(D) 50 किमी./घं.
Q134. दो संख्याएं 3ः 4 के अनुपात में हैं और उनके ल.स.प. और म. स. प. का गुणनफल 10800 है। संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए।
(A) 190
(B) 70
(C) 210
(D) 30
Q135. यदि (256)3x/8 = 64, तो x का मान है-
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 6
Q136. 12 पुरूषों या 15 महिलाओं द्वारा एक कार्य 20 दिनों में किया जाता है। 4 पुरूषों और 5 महिलाओं को इस काम को पूरा करने में कितना समय लगेगा?
(A) 15 दिन
(B) 25 दिन
(C) 30 दिन
(D) 40 दिन
Q137. मान बताएं-
(A) 13/17
(B) 17/13
(D) 13/34
(C) 68/13
Q138. तीन संख्याओं के वर्गों का योग 116 है और उनका अनुपात 2 : 3 : 4, है। संख्याएं हैं-
(A) 2, 3, 4
(B) 4, 9, 16
(C) 4, 6, 8
(D) 8, 12, 6
Q139. जिसमें 3 विभिन्न अंक हो ऐसी 4 अंकीय सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी 6 अंकीय संख्या का योग ज्ञात कीजिए ।
(A) 109999
(B) 109989
(C) 110020
(D) 1000989
Q140. सूर्यकुमार अपनी 17वीं पारी में 85 का स्कोर बनाता है और इस तरह उनका औसत 3 बढ़ जाता है। 17वीं पारी के बाद उसका औसतं
(A) 34
(B) 31
(C) 39
(D) 37