Uttarakhand DElEd Answer Key 2023 | Uttarakhand DElEd Entrance Exam 20 May 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Q141. ¼, ⅓, ½ तथा ¾ का औसत बताइए –
(A) 1⁄2
(B) ⅙
(C) 5/2
(D) ⅕

Q142. यदि x : y = 3 : 5, तब अनुपात 3x + 4y : 8x + 5y ज्ञात कीजिए-
(A) 39 : 49
(B) 29 : 50
(C) 29 : 49
(D) 39 : 50

Q143. का मान बताइए –
(A) 38
(B) 42
(C) 10
(D) 1

Q144. प्रथम दस अभाज्य संख्याओं का औसत है-
(A) 10.1
(B) 12.8
(C) 10
(D) 12.9

Q145. यदि किसी आंकड़ों का बहुलक 45 है तथा माध्य 27 है तो माध्यक होगा–
(A) 30
(B) 27
(C) 33
(D) 36.5

Q146. 35 विद्यार्थियों की एक कक्षा का औसत भार 45 किग्रा है। यदि शिक्षक का शामिल किया जाय तो औसत वजन 500 ग्राम बढ़ जाता है। शिक्षक का वजन होगा
(A) 63 kg
(B) 62.5 kg
(C) 45.5 kg
(D) 65 kg

Q147. 11 प्रेक्षणों का माध्य 50 है। यदि प्रथम 6 प्रेक्षणों का माध्य 49 है और अंतिम 6 प्रेक्षणों का माध्य 52 है तो छठा प्रेक्षण होगा-
(A) 55
(B) 56
(C) 57
(D) 58

Q148. एक चिड़ियाघर में खरगोश और कबूतर हैं। यदि उनके सिर गिनें तो 200 हैं और यदि पैर गिने तो 580 हैं। चिड़ियाघर में कितने कबूतर हैं?
(A) 100
(B) 180
(C) 110
(D) 120

Q149. एक वस्तु की कीमत में लगातार दो बार 10% की क्रमागत वृद्धि की गई। पुनः वस्तु की आरंभिक कीमत प्राप्त करने के लिए बढ़ी हुई कीमत में कितने प्रतिशत की कमी करनी होगी?
(A) 17.64%
(B) 17.36%
(C) 16.36%
(D) इनमें से कोई नहीं

Q150. निम्नलिखित व्यंजक का सरलीकृत मान होगा-

(A) 9
(B) 10
(C) 11
(D) 101

Q151. विद्यालय में समावेशी वातावरण का सृजन किया जा सकता है-
(A) सभी विद्यार्थियों की पूर्ण प्रतिभागिता सुनिश्चित करके
(B) दृश्य सामग्री का अधिकतम उपयोग करके
(C) पाठ्य पुस्तक को सीखने के मुख्य स्रोत के रूप में प्रयोग करके
(D) विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को कक्षा से पृथक करके

Q152. आप अपनी कक्षा में सृजनात्मक बच्चे की पहचान कैसे करेंगे?
(A) यदि वह किसी कविता या कहानी का सृजन स्वयं करता है।
(B) यदि वह किसी कविता का पाठ करता है।
(C) यदि वह किसी किताब में दी गई कहानी को सुनाता है।
(D) यदि वह पुस्तक में दिए गए चित्र को देखकर बनाता है।

Q153. कथन 1- किसी विद्यार्थी के सीखने को प्रभावित करने वाले बहुत से कारक हैं।
कथन 2- आयु और परिपक्वता सीखने को प्रभावित करने वाले जैविक कारक हैं।
(A) दोनों कथन असत्य हैं।
(B) कथन 1 सत्य है और कथन 2 असत्य है।
(C) दोनों कथन सत्य हैं।
(D) कथन 1 असत्य है और कथन 2 सत्य है।

Q154. निम्नलिखित में से कौन सी शिक्षण अधिगम सामग्री पूर्ण दृष्टिबाधित विद्यार्थी के लिए नहीं है-
(A) ऑडियो बुक्स
(B) ब्रेल स्लेट
(C) लार्ज प्रिंट बुक
(D) टेक्टाइल मैप

Q155. आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण कौशल, जिसकी एक शिक्षक को आवश्यकता है-
(A) श्यामपट्ट पर लिखना
(B) ऑडियो टेप का प्रयोग
(C) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग
(D) व्याख्यान

Q156. निम्नलिखित में से सृजनवादी कक्षाकक्ष में कौन सी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाता है-
(A) प्रयोग
(B) शोध प्रोजेक्ट
(C) कक्षा कक्ष चर्चाएँ
(D) उपरोक्त सभी

Q157. कौन सा सही प्रकार से सुमेलित है-
(A) सहयोग – शिक्षार्थी व्यक्तिगत रूप से कार्य करते हैं।
(B) अवलोकन – पशुओं के व्यवहार को नोट करते हैं।
(C) समस्या समाधान प्रश्न – उत्तर को कॉपी करना
(D) सृजनवाद शिक्षक केंद्रित

Q158. बच्चों के संज्ञानात्मक विकास के लिए आप विद्यालय में किस प्रकार की गतिविधि कराएंगे-
(A) उसे ऐसी गतिविधियाँ करने के लिए देंगे जिससे उसका चिंतन कौशल विकसित हो
(B) उसे प्रश्न-उत्तर याद करने के लिए देंगे
(C) उसे अधिक से अधिक लिखने का अभ्यास कराएंगे
(D) व्याख्यान विधि द्वारा अवधारणा समझाएंगे

Q159. वर्तमान समय में शिक्षक की भूमिका है-
(A) सुगमकर्त्ता की
(B) समाजसेवी की
(C) वक्ता की
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q160. यदि आपकी कक्षा में कोई विशेष आवश्यकता वाला बच्चा है तो आप क्या करेंगे?
(A) उसकी ओर ध्यान नहीं देंगे
(B) उस पर अतिरिक्त ध्यान देंगे
(C) बहुसंवेदी तकनीक का प्रयोग शिक्षण में करेंगे
(D) (B) और (C) दोनों