Q61. उत्तराखण्ड में शीत ऋतु में वर्षा का कारण है
(A) मानसून
(B) लौटता हुआ मानसून
(C) उत्तर पश्चिमी चक्रवात
(D) उत्तर पूर्वी चक्रवात
Q62. ‘डिबेटिंग क्लब’ की स्थापना किस स्थान पर की गयी ?
(A) पौड़ी
(B) अल्मोड़ा
(C) लैन्सडाउन
(D) नैनीताल
Q63. उत्तराखंड में ‘सत्यधर्म प्रकाशिनी सभा’ की स्थापना कहाँ हुई ?
(A) अल्मोडा
(B) नैनीताल
(C) उत्तरकाशी
(D) हरिद्वार
Q64. जौनपुर की ” ज्वाड़ प्रथा” सम्बन्धित है
(A) महिलाओं के राजनैतिक अधिकार से
(B) महिलाओं के आर्थिक अधिकार से
(C) महिलाओं के धार्मिक अधिकार से
(D) महिलाओं के सांस्कृतिक अधिकार से
Q65. पूर्वी एवं पश्चिमी नयार नदियों का संगम होता है
(A) सतपुली
(B) कोटद्वार
(C) व्यास घाट
(D) स्यूंसी
Q66. चन्द शासनकाल में कौन प्रधानमन्त्री रहा ?
(A) हर्षदेव जोशी
(B) अमर सिंह थापा
(C) लीलाधर जोशी
(D) देवीचन्द्र
Q67. अंग्रेजों द्वारा ‘कम्पेनियन आफ इन्डिया’ की उपाधि किसे प्रदान की गयी ?
(A) कीर्तिशाह
(B) प्रतापशाह
(C) नरेन्द्रशाह
(D) भवानीशाह
Q68. ‘ज्यूति’ क्या है ?
(A) मातृदेवी की मानव आकृतियाँ
(B) पुरातन कहानियाँ
(C) व्यापार की कला
(D) मंदिर स्थापत्यकला
Q69. निम्नलिखित में से कौन-सी बोली ‘पूर्वी कुमाउंनी वर्ग’ में सम्मिलित नहीं है ?
(A) कुमय्या
(B) सौर्याली
(C) असकोटी
(D) खस पर्जिया
Q70. निम्न में से किसे ‘कविराज’ कहा गया है ?
(A) रामदत्त पन्त
(B) भोलादत्त पाण्डे
(C) सीतावर पन्त
(D) लोकरत्न पन्त
Q71. वेदनी बुग्याल उत्तराखण्ड के किस जनपद में स्थित है ?
(A) रुद्रप्रयाग
(B) चमोली
(C) उत्तरकाशी
(D) गढ़वाल
Q72. “झगुली” सम्बन्धित है
(A) परिधान वस्त्र से
(B) खाद्य से
(C) धर्म से
(D) राजनीति से
Q73. निम्न में से कौन ‘गढ़वाली’ समाचार पत्र का सम्पादक नहीं था ?
(A) गिरिजा दत्त नैथाणी
(B) तारा दत्त गैरोला
(C) विश्वंभर दत्त चंदोला
(D) विक्टर मोहन जोशी
Q74. निम्न में से किस स्थान पर सेना की छावनी स्थित थी ?
(A) लैन्सडाउन
(B) श्रीनगर
(C) कोटद्वार
(D) ऋषिकेश
Q75. मुलिंग ला दर्रा उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?
(A) चमोली
(B) उत्तरकाशी
(C) पिथौरागढ़
(D) बागेश्वर
Q76. निम्न में से किस वर्ष गढ़वाल एक स्वतंत्र जिला बन गया ?
(A) 1839
(B) 1850
(C) 1860
(D) 1870
Q77. निम्न में से किसने कुली बेगार आन्दोलन को एक ‘रक्तहीन क्रान्ति’ की संज्ञा दी ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) सरोजिनी नायडू
Q78. अलकनन्दा में दाहिनी ओर से मिलने वाली सहायक नदी है
(A) पिण्डर
(B) नन्दाकिनी
(C) मन्दाकिनी
(D) भिलंगना
Q79. निम्नलिखित में से किस लोकनृत्य में केवल पुरुष ही हिस्सा लेते हैं ?
(A) चांचरी
(B) बरदा नटी
(C) थड़या
(D) छोलिया
Q80. ‘दशौली ग्राम स्वराज मण्डल’ की स्थापना किसने की ?
(A) चण्डी प्रसाद भट्ट
(B) सुन्दर लाल बहुगुणा
(C) राधा बहन
(D) तारा दत्त शर्मा