MPPSC Prelims Answer Key 21 May 2023 | MPPSC Answer Key 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

MPPSC Prelims Answer Key 21 May 2023: MPPSC or Madhya Pradesh Public Service Commission conducts Various Exams to fill various state government positions. These exams are conducted annually to fill the vacancies available. MPPSC Successfully conducted MPPSC State Services Prelims Examination on May 21, 2023. Candidates can download MPPSC State Services Prelims 2022 Question Paper to check the difficulty level from here.

MPPSC is conducting the MPPSC State Services Prelims exam on May 21, 2023. Candidates can download MPPSC State Services Prelims Question Paper 2022 which is conducted on May 21, 2023 from this article. Check the MPPSC PCS Previous Year Question Paper.

OrganizationMPPSC
Exam NameMPPSC State Service Exam 2023
MPPSC StagesPrelims – Mains – Interview
MPPSC Notification 2023Released on 30th December 2022
MPPSC Application Form 2023 Released Date10th January 2023
MPPSC Application Form 2023 Last Date9th February 2023
Official Websitemppsc.gov.in

MPPSC Prelims Answer Key 21 May 2023

MPPSC Answer Key 2023

MPPSC Prelims exam paper GS 1 – 21 May 2023 (Answer Key)

Q1. निम्नलिखित में से ई-गवर्नेन्स का कौन-सा वर्णन सटीक बैठता है ?
(A) नागरिकों को नियुक्त करना, सक्षम बनाना तथा अधिकार देना
(B) नागरिकों को उचित एवं पक्षपात विहीन निर्णय देना
(C) तकनीकी आधारित शासन की व्यवस्था देना
(D) ई-वाणिज्य (ई-कॉमर्स) में लोगों का विश्वास सुनिश्चित करना

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक आभासी सहायक का उदाहरण नहीं है ?
(A) एलेक्सा
(B) कोटांना
(C) सिरी
(D) कोर्टेसा

Q3. किसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जनक कहा जाता है ?
(A) ऐलन ट्यूरिंग
(B) जॉन मैकार्थी
(C) ब्लेज पास्कल
(D) डार्टमाउथ

Q4. साइबर सुरक्षा की विशेषता / विशेषताएँ है/है:
(A) अनुपालन
(B) आन्तरिक खतरों से प्रतिरक्षा
(C) खतरे की रोकथाम
(D) उपर्युक्त सभी

Q5. देश की सीमाओं से परे ई-कॉमर्स (e-commerce) का कौन-सा आयाम व्यापार के लिए सक्षम है ?
(A) अमीरी
(B) अन्तरक्रियाशीलता
(C) विश्वव्यापी पहुँच
(D) सर्वविद्यमानता

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा रोबोट का फायदा नहीं है ?
(A) वह असमर्थ मनुष्यों की मदद कर सकते हैं।
(B) वह नौकरियों को विस्थापित कर सकते हैं।
(C) वह खतरनाक स्थितियों में प्रयोग किए जा सकते है।
(D) वह थकते नहीं है और न ही विश्राम करते हैं।

Q7. सोशल मीडिया अनुकूलन क्या है ?
(A) सोशल नेटवर्क द्वारा आसानी से प्रचार करना
(B) स्पष्ट कन्टेन्ट लिखना
(C) छोटा कन्टेन्ट बनाना जिसे आसानी से अनुक्रमित किया जा सके
(D) लोगों की सामाजिक नेटवर्किंग में नियुक्ति के लिए कन्टेन्ट बनाना

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के पक्षपात का स्रोत नहीं है ?
(A) डेटा
(B) एल्गोरिदम
(C) लोग
(D) क्षमता

Q9. निम्नलिखित डायोड में से कौन-सा अत्यन्त उच्च गति स्विचिंग इलेक्ट्रॉनिक परिपथ में प्रयोग किया जाता है ?
(A) जेनर डायोड
(B) बैरेक्टर डायोड
(C) टनल डायोड
(D) शॉट्की डायोड

Q10. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में निम्नलिखित में से कौन-सी तकनीक इलेक्ट्रॉन होल युग्म पैदा करने में प्रयोग नहीं की जा सकती है ?
(A) तापीय सक्रियता
(B) संघट्ट आयनीकरण
(C) प्रकाशिक सक्रियता
(D) अशुद्धि अन्तः क्षेप

Q11. कौन-सा शहर “द अफ्रीका-इंडिया फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज़” AFINDEX 2023 के दूसरे संस्कर का मेजबान था ?
(A) कीण्यासा
(B) भोपाल
(C) पुणे
(D) जोहानसबर्ग

Q12. भारतीय सेना ने मध्यप्रदेश के किस स्थान पर क्वांटम प्रयोगशाला की स्थापना 2021 में की थी ?
(A) महू
(B) जबलपुर
(C) भोपाल
(D) छिंदवाड़ा

Q13. मध्यप्रदेश में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन – 2023 किस स्थान पर आयोजित किया गया था ?
(A) भोपाल
(B) ग्वालियर
(C) उज्जैन
(D) इन्दौर

Q14. भारतीय लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) श्री गणेश वासुदेव मावलंकर
(B) सरदार हुकम सिंह
(C) श्री नीलम संजीव रेड्डी
(D) श्री बलि राम भगत

Q15. खाद्य और कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में अवस्थित है ?
(A) जकार्ता
(B) हेग
(C) जिनेवा
(D) रोम

Show Answer

Q16. 2017 से आरम्भ “सौभाग्य योजना” निम्नलिखित में से किस मंत्रालय से सम्बन्धित है ?
(A) कृषि मंत्रालय
(B) विद्युत मंत्रालय
(C) रक्षा मंत्रालय
(D) कानून एवं न्याय मंत्रालय

Q17. वर्तमान में (अप्रैल, 2023) भारतीय थल सेनाध्यक्ष कौन हैं ?
(A) मनोज पांडे
(B) आर. हरि कुमार
(C) मंगल राय
(D) गुरबीरपाल सिंह

Q18. हॉकी खेल के लिए, वर्ष 2020 के लिए लाइफटाइम द्रोणाचार्य पुरस्कार किसको प्रदान किया गया था ?
(A) सरपाल सिंह
(B) जूड फेलिक्स सेबेस्टियन
(C) रोमेश पठानिया
(D) मर्ज़बान पटेल

Q19. निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेलित हैं ?

  1. रंगास्वामी कप – पोलो
  2. शीश महल ट्रॉफी – क्रिकेट
  3. यादविंद्र कप – हॉकी
  4. रोवर्स कप – फुटबॉल
    (A) 1, 2, 3 और 4
    (B) 2, 3 और 4
    (C) 1, 3 और 4
    (D) 1, 2 और 3

Q20. निम्नलिखित में से किसने फीफा विश्व कप 2022 में “गोल्डन बॉल” पुरस्कार जीता था ?
(A) लुका मोड्रिक
(B) लियोनेल मेस्सी
(C) रोनाल्डी
(D) डिएगो फोलॉन