HSSC Assistant Draughtsman Official Answer Key – 26 Dec 2021 Shift – 3 || HSSIIDC Official Answer Key 26 Dec

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Assistant Draughtsman (Architecture, Haryana) Advt. No. 14/2019 Cat No. 33

HSSC Assistant Draughtsman exam 26/12/2021 ( With Official Answer Key): HSSC Assistant Manager exam 26 December 2021 with Official Answer Key.HSSIIDC recruitment exam held on 26/12/2021 in 3rd shift conducted by Haryana Staff Selection Commission (HSSC) available with Official answer key. Haryana Staff Selection Commission (HSSC) will conduct the written exam for the selection of the HSSIIDC Assistant Manager on December 26.


Exam Paper:- HSSIIDC Assistant Draughtsman Paper exam 2021
Post:- Assistant Draughtsman
Exam Organiser:- HSSC (Haryana Staff Selection Commission)
Exam Date:- 26/12/2021 (04.00 P.M. to 05.30 P.M.) – 2nd shift

PDF Download With Official Answer Key Click Here

Cat No. 72 & 61 & 59 Answer Key(11 Dec 2021) – Click Here
Cat No. 76 & 79 Answer Key(11 Dec 2021) Click Here
Cat No. 43 & 33 & 57 Answer Key(11 Dec 2021) – Click Here

Cat No. 14 Answer Key (With Official Answer Key 25 Dec 2021) Click Here
Cat No. 47 Answer Key (With Official Answer Key 25 Dec 2021) Click Here
Cat No. 7 With Official Answer Key (26 Dec 2021) Click Here


HSSIIDC Assistant Manager Exam 26/12/2021 – Afternoon Shift (With Official Answer key)

Q1. निम्नलिखित में से किसे हरियाणा का कालीदास कहते हैं ?
(A) दीपचंद बहमन
(B) किशन लाल भाट
(C) स्वामी हरदेव
(D) पंडित भतरू कुत्बी

Q2. यदि Sinθ + Cosecθ = 2 हो तो Sin2θ + Cosec2θ = 2 का मान होगा
(A) 8
(B) 1
(C) 4
(D) 2

Q3. __ नोटेशन में, ऑपरेटरों को संबंधित ऑपरेंड से पहले रखा जाता है।
(A) प्रीफिक्स
(B) पोस्टफिक्स
(C) इन्फ़िक्स
(D) उपरोक्त सभी

Q4. सोनीपत को हरियाणा का _ नगर कहते हैं।
(A) स्वर्ण
(B) वैश्विक
(C) विज्ञान
(D) चाँदी

Q5. हैंडरेल को सहारा देने वाले लकड़ी या धातु के ऊर्ध्वाधर भाग को _ के रूप में जाना जाता है।
(A) वाल प्लेट
(B) बालुस्टर
(C) आर्क
(D) वायसर

Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा चुनाव क्षेत्र हरियाणा के भिवानी जिले के अंतर्गत नहीं आता ?
(A) लोहारू
(B) दादरी
(C) बद्रा
(D) मेहम

Q7. यदि SinX + CosX = a, तो Sin6X + Cos6X =
(A) 3/4(a2 – 1)2
(B) 3/4(a2 – 1)
(C) 1-3/4(a2 – 1)2
(D) 2-1/4(a2 – 1)2

Q8. जीवित जीवों के संरक्षित अंश कहलाते हैं
(A) फोटोकॉपी
(B) कंकाल
(C) मूर्तियाँ
(D) जीवाश्म

Q9. भारत में राष्ट्रीय महिला दिवस’ प्रतिवर्ष __ को मनाया जाता है।
(A) 24 फरवरी
(B) 13 फरवरी
(C) 13 जनवरी
(D) 23 जनवरी

Q10. भारत का पहला एयरो स्पोर्ट सेंटर हरियाणा के किस स्थान पर खोला गया
(A) नारनौल
(B) नरवाना
(C) लोहारू
(D) मानेसर

Q11. यदि P, Q की बहन है. B. Q की बहन है और P, D की बहन है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन निश्चित तौर पर सत्य है ?
(A) D. P की बहन है
(B) Q. B की बहन है
(C) Q. D की बहन है
(D) P, B की बहन है

Q12. निम्नलिखित में से कौन-सा दरवाजे का एक प्रकार नहीं है ?
(A) क्लेरेस्टोरी
(B) पैनल्ड
(C) फ्लश
(D) बैठंड और लेन्ड

Q13. _ को आधुनिक हरियाणा का वास्तुकार कहते हैं।
(A) ओम प्रकाश चौटाला
(B) डॉ. सरूप सिंह
(C) भजन लाल
(D) चौधरी बंसीलाल

Q14. _ मानों का एक समूह है जिससे एक ऐट्रिब्यूट प्रत्येक पंक्ति में एक मान ले सकती है।
(A) डिग्री
(B) ऐट्रिब्यूट
(C) टपल
(D) डोमेन

Q15. सोहना कार रैली __ जिले से गुजरती है
(A) गुरुग्राम
(B) अम्बाला
(C) फरीदाबाद
(D) इनमे से कोई नहीं

Q16. निम्नलिखित समरूपता पूर्ण कीजिए।
संयुक्त राज्य : गंजा गरुड़ :: भारत : ?
(A) मोर
(B) चीता
(C) शेर
(D) चिड़िया

Q17. राज्य सभा के कुल कितने सदस्यों को राष्ट्रपति मनोनीत करता है ?
(A) 15
(B) 02
(C) 12
(D) 06

Q18. __ का उपयोग खाद्य क्षक के रूप में किया जाता है ।
(A) सैकरीन
(B) अलीटेम
(C) सोडियम बेंजोएट
(D) सुक्रलोज

Q19. 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा का जनसंख्या घनत्व क्या है ?
(A) 573 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(B) 855 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(C) 666 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी
(D) 733 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी

Q20. यदि tanθ= 3 , θ तीसरे चतुर्थक में है, तो sinθ का मान होगा
(A) 3/√10
(B) 1/√10
(C) – 1/√10
(D) – 3/√10