BPSC 69th Answer key 2023 | 69th BPSC Answer key 30 Sep 2023

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BPSC 69th Answer key:The Bihar Public Service Commission will be releasing the official BPSC Prelim Answer Key 2023 soon. Until the official answer key is released candidate can check the unofficial answer key. The BPSC Prelim answer key 2023 (unofficial) will consist of 150 answers for all the questions asked in the exam. Candidates who have appeared on the exam on 30th September 2023 can make use of the answer key to determine the marks secured in the exam. Authorities are expected to release the BPSC 69th Prelims result 2023in the month of November 2023. The BPSC unofficial answer key 2023 for all the sets will be made available one by one, candidate are advised to refresh the page the check the status of the answer key.

BPSC 69th Prelims 30 September 2023 Answer Key | BPSC 69th Prelims Exam 30 September 2023 Question Paper With Answer Key | BPSC 69th Exam 30 September 2023 Question Paper With Answer Key | Today 69th BPSC Exam Analysis | BPSC 69th All Shift Analysis | Today BPSC All Shift Question Paper PDF |Today 69th BPSC Question Paper PDF | 69th BPSC 30 September 2023 Question Paper with Answer Key | 69th BPSC Answer Key PDF | Download 69th BPSC Question paper PDF | BPSC 69th Exam Answer Key 2023 | 69th Re Exam BPSC Pre Answer Key | 69वीं बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र उत्तर सहित | BPSC Prelims Exam 30 September 2023

BPSC 69th Answer key

BPSC 69th Prelims 30 September 2023 Answer Key

UTET Paper 2 Answer Key 29 September 2023

BPSC 69th Exam 2023 Answer Key. Bihar Public Service Commission (BPSC) has Conduct the BPSC 69th CCE (Combined Competitive Examination) Prelims Exam 2023 held on 30 September 2023. This (69th BPSC CCE Prelims Exam 2023) Question Paper available here with Answer Key. 

परीक्षा69th BPSC Pre Exam 2023
विषयसामान्य अध्ययन (General Studies)
परीक्षा तिथि30 सितम्बर, 2023 
कुल प्रश्न 150
पेपर सेट B
download

Bihar PCS 69th Combined Competitive Prelims Exam 2023
(Answer Key)

Q1. इनमें से कौन कैबिनेट मिशन के सदस्य नहीं थे?
(A) ज जे० एन्ड्रयू
(B) पी० लॉरेन्स
(C) ए० वी० अलेक्जेन्डर
(D) इनमें से कोई नहीं

Q2. “ सुरक्षा वाल्व सिद्धान्त के आधार पर भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की स्थापना, ब्रिटिश सरकार को खतरों से बचाने के लिए थी।” उपर्युक्त विचार किस नेता के थे?
(A) बिपिन चन्द्र पाल
(B) सी० राजगोपालाचारी
(C) लाला लाजपत राय
(D) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के किस अधिवेशन में पहली बार मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित प्रस्ताव पारित किए गए थे?
(A) कराची अधिवेशन – 1931
(B) सूरत अधिवेशन – 1907
(C) गया अधिवेशन – 1922
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q4. 1857 के विद्रोह की विफलता के निम्नलिखित में से कौन-से कारण थे ?

  1. अंग्रेजों की सैन्य श्रेष्ठता
  2. विद्रोहियों के पास कोई एकीकृत कार्यक्रम एवं विचारधारा नहीं थी
  3. समाज के सभी वर्गों से समर्थन का अभाव था
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
    (A) केवल 2 और 3
    (B) केवल 1 और 2
    (C) उपर्युक्त सभी
    (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q5. बिहार का वह रसोइया, जिसने 1917 में महात्मा गाँधी की हत्या के प्रयास को विफल कर उनके भोजन में मिले जहर से उनकी जान बचाई थी, था
(A) मीर बकवाल
(B) मुजफ्फर अहमद
(C) बटक मियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Q6. 1937-1938 के दौरान, बिहार में बकाश्त आन्दोलन किसके द्वारा आयोजित किया गया था?
(A) पीर अली खान
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(C) जय प्रकाश नारायण
(D) स्वामी सहजानन्द सरस्वती

Q7. भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान, निम्नलिखित घटनाओं पर विचार कीजिए :

  1. होम रूल आन्दोलन
  2. सूरत विभाजन
  3. खेड़ा सत्याग्रह
  4. मिन्टो – मॉर्ले सुधार
    ऊपर दी गई घटनाओं का निम्नलिखित में से कौन-सा सही कालानुक्रमिक क्रम है?
    (A) 2-3-1-4
    (B) 1-3-2-4
    (C) 2-4-1-3
    (D) 1-4-2-3

Q8. लॉर्ड लिटन निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित नहीं हैं?
(A) इल्बर्ट बिल
(B) स्ट्रैची कमीशन
(C) शस्त्र अधिनियम
(D) वर्नाक्युलर प्रेस ऐक्ट

Q9. बक्सर की लड़ाई के बाद किस संधि पर हस्ताक्षर किए गए?
(A) सालबाई संधि
(B) इलाहाबाद संधि
(C) सुगौली संधि
(D) बेसिन संधि

Q10. डच ईस्ट इन्डिया कम्पनी ने किस वर्ष पटना में अपना कारखाना स्थापित किया ?
(A) 1648
(B) 1635
(C) 1632
(D) 1643

Q11. निम्नलिखित में से किस आन्दोलन में महात्मा गाँधी ने भूख हड़ताल को हथियार के रूप में सर्वप्रथम प्रयोग किया था ?
(A) रौलट सत्याग्रह
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) बरदोली सत्याग्रह
(D) अहमदाबाद हड़ताल

Q12. सन् 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन में बिहार के नेताओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा था। बिहार के कौन-से प्रमुख नेता ‘बिहार केसरी’ के नाम से जाने जाते थे और उन्होंने भारत छोड़ो आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था?
(A) राम मनोहर लोहिया
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) श्रीकृष्ण सिंह
(D) अनुग्रह नारायण सिन्हा

Q13. चम्पारण आन्दोलन के जन आन्दोलन की प्रतिक्रिया में ब्रिटिश सरकार ने इस मुद्दे के समाधान के लिए कौन-सा कदम उठाया?
(A) चम्पारण को एक स्वतंत्र राज्य घोषित किया
(B) महात्मा गाँधी को चम्पारण का राज्यपाल नियुक्त किया
(C) क्षेत्र में सख्त कर्फ्यू लागू किया और मार्शल लॉ लगाया
(D) चम्पारण कृषि समिति की स्थापना की

Q14. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :
सूची-I सूची-II
a. भारत सेवक समाज 1. देबेन्द्रनाथ टैगोर
b. तत्त्वबोधिनी सभा 2. गोपाल कृष्ण गोखले
c. आत्मीय सभा 3. राम मोहन रॉय
4. केशब चन्द्र सेन
नीचे दिए गए कूट का प्र प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
(A) a-1, b-4, c-3
(B) a-2, b-1, c-3
(C) a-2, b-4, c-3
(D) a-1, b-2, c-3

Q15. अंबाबाई, एक स्वतन्त्रता सेनानी, भारत के किस राज्य की थीं?
(A) मध्य प्रदेश
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक

Q16. एक कूट भाषा में, यदि GREAT को 718222620 और MONK को 13121411 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में VIGOROUS को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 21187111711620
(B) 22187121812619
(C) 21177121811619
(D) 22187131813620

Q17. निम्नलिखित समूहों में से बेजोड़ को खोजिए :
Q,W,Z,B B,H,K,M W,C,G,J M,S,V,X
(A) B, H,K,M
(B) Q,W,Z,B
(C) M,S,V,X
(D) W,C,G,J

Q18. एक कंपनी की चार शाखाएँ M, N, O और P पर स्थित हैं। M, N के उत्तर में 4 कि० मी० की दूरी पर है; P, O के दक्षिण में 2 कि० मी० की दूरी पर है; N, O से 1 कि० मी० दक्षिण-पूर्व में है। M और P के बीच की दूरी कि० मी० में क्या है?
(A) 28.5
(B) 5.34
(C) 6.74
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q19. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘GAME’ को ‘$ ÷ * %’ लिखा जाता है और ‘BEAD’ को ‘# % ÷ x’ लिखा जाता है। उसी कूट भाषा MADE’ शब्द को कैसे लिखा जाएगा?
(A) # ÷ x %
(B) $ ÷ x %
(C) * ÷ $ %
(D) * ÷ x %

Q20. Q पूर्व की ओर यात्रा करता है । M उत्तर की ओर यात्रा करता है। S और T विपरीत दिशाओं में यात्रा करते हैं। T, O के दाईं ओर यात्रा करता है। निम्नलिखित में से कौन-सा निश्चित रूप से सत्य है ?
(A) M और S एक ही दिशा में यात्रा करते हैं
(B) M और S विपरीत दिशाओं में यात्रा करते हैं
(C) S पश्चिम की ओर यात्रा करता है
(D) T उत्तर की ओर यात्रा करता है